जिले के प्रभावित क्षेत्र होंगे पूरी तरह सील, पासों की समीक्षा कर अतिआवश्यक पास ही मान्य
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 15 प्रभावित जिलों को निर्देश दिया गया है की जिले में कोरोनावायरस से प्रभावित क्षेत्र पूरी तरह से सील किए जाएं तथा आवाजाही को पूरी तरह बंद किया जाए इसके अलावा जिले में शासन द्वारा जो पास जारी किए गए थे।
उनकी समीक्षा कर अति आवश्यक सेवा में लगे हुए व्यक्तियों को ही पास निर्गत किए जाएं इसके अलावा आवश्यक सामग्री हेतु संचालित की जा रही फैक्ट्रियों में लगे कर्मचारियों को अलग अलग वाहनों से ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए होम डिलीवरी को और सुगम बनाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि घर पर शत प्रतिशत होम डिलीवरी हो सके दुकानों और सब्जी मंडियों को भी न खोला जाए सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सामानों की आपूर्ति में लगे कर्मियों के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को सड़क पर बाहर निकलने से रोका जाए सघन पेट्रोलिंग कर इसे सुनिश्चित किया जाए तथा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही कर इसकी सूचना नियमित प्रेषित की जाए।
कोरोना को लेकर ट्रैफिक जवानों की ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश
कानपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने ट्रैफिक पुलिस लाइन में ट्रैफिक जवानों की एक आवश्यक बैठक में बैठक को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि राशन किराना फल सब्जी दूध की होम डिलीवरी सप्लाई करने वाले वाहनो को नहीँ रोका जाए। सुशील कुमार एस पी ट्राफिक ने कहा कि किसी व्यक्ति मे संक्रमण कें लक्षण तेज बुखार, सूखी खाँसी साँस लेने मे दिक्कत दिखे तो तत्काल कोरोना मेडिकल हेल्प लाइन व पुलिस कंट्रोल रूम को दे।
एस पी ट्राफिक ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया की मास्क लगाए सेनेटाईजर का प्रयोग करे हाथो को साबुन से 20सेकेन्ड तक धुलने को जागरूक किया। ट्राफिक पुलिस लाईन मे सम्मेलन मे ट्राफिक कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किया। इस मौक़े पर अफसर व जवान सोशल डिस्टेंस कें साथ खड़े दिखे मुख़्य रूप से टीआई राजबीर सिंह, अनिल सिंह, अरविन्द सिंह सिसोदिया, विनोद कुमार सिंह, संजीव दीक्षित, अनिल वर्मा, हारून रशीद, टीएसआई राम सुमेर रावत, दिनेश त्रिपाठी, गिरजा नन्दन तिवारी, शिव सिंह छौकर, भवानी प्रसाद, रामनाथ शाक्य शंकर शरण आदि मौजूद थे।
बैंकों मे जनधन खाते से पैसे निकालने वालों की लम्बी कतारें
कानपुर। कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 रुपए डाले गए हैं मोदी सरकार ने बड़ी घोषणा के बाद इसके तहत जन-धन खाता वाले को 4 अप्रैल से अगले तीन महीने तक सरकार द्वारा 500 रुपए की राशि दी गयी। बैंकों की चिंता इस बात को लेकर थी कि 50 फीसदी महिलाएं भी अपने खातों से पैैसा निकालने के लिए बैंकों में पहुंची तो भारी अव्यवस्था हो जाएगी।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो सकेगा। इस वजह से खाते के अंतिम अंक के हिसाब से पैसा निकालने का दिन निर्धारित किया गया। यह व्यवस्था सिर्फ नौ अप्रैल तक ही लागू है। 10 अप्रैल से कोई भी खाताधारक कभी भी पैसा निकाल सकता है। बैंकों ग्राहकों की भीड़ बढ़ने के अंदेशे की वजह से यह व्यवस्था लागू की गई है। महिलाएं अपने पासबुक में दर्ज खाता संख्या का अंतिम अंक देखकर ही पैसा निकालने जाएं। महिलाओं और बैंक कर्मियों को असुविधा से बचाने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है। फिर जनपद के हर क्षेत्र के बैंकों में लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली जिससे अव्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आई मशीन कोरोना जांच सम्भव
कानपुर। सूबे में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में भी जांच कराने का निर्णय लिया है। कॉलेज प्रशासन को आवंटित 1.2 करोड़ रुपये से मंगलवार सुबह आरटी-पीसीआर मशीन मंगा ली गई। उसे स्थापित करने के साथ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) को ईमेल कर दिया गया है। वहां से अनुमति मिलते ही शनिवार तक कोरोना वायरस की जांच शुरू होने की संभावना है।
- बीएसएल थ्री लैब में अपग्रेड करने का फैसला
मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल परिसर स्थित मेटरनिटी विंग में कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है। यहां कोरोना संदिग्धों की जांच नहीं होती है। उनके थ्रो और नेजल स्वाब के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे जाते हैं। जांच रिपोर्ट आने में 24 से 36 घंटे लगते हैं। इस दौरान संदिग्ध और संक्रमित मरीज साथ-साथ रहने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। शासन ने कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग स्थित लैब को बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल) थ्री लैब में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। यहां माइनस 18 डिग्री सेल्सियस का डीप फ्रीजर भी मंगाया है। सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी आ गए हैं ताकि जांच करने वालों को संक्रमण का खतरा कम से कम हो।
ट्रेनिंग के लिए जाएंगे संकाय सदस्य
लखनऊ के केजीएमयू स्थित आइसीएमआर की लैब में ट्रेनिंग के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दो संकाय सदस्य जाएंगे। वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद विभाग की लैब में जांच करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित करेंगे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लाल चंदानी ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीन मंगलवार सुबह आ गई। डीप फ्रीजर समेत अन्य उपकरण भी शाम तक आ गए। आइसीएमआर को ईमेल कर अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही फैकल्टी को ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजेंगे। सभी प्रक्रिया शनिवार तक पूरी कर जांच शुरू करा देंगे।
लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर ने कोरोना महामारी से बचाव का सैनिटाइजर बनाकर बनाया इतिहास
सैनिटाइजर में 70% तक अल्कोहल से वायरस को 99.9% तक खत्म करने की क्षमता- महाप्रबंधक
कानपुर। लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्माणी में ही सैनिटाइजर बनाकर एक ऐतिहासिक पहल की है। यह कहना है लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक ए.के.मौर्य का पत्रकारों से वार्ता के दौरान मौर्य ने बताया कि उनके दिशा निर्देशन में शुरू हुए कार्य में तुषार त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक अमित कुमार यादव उप महाप्रबंधक छविलाल यादव एवं जे.के.सिरवानी, प्रशांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, राधेश्याम यादव आदि ने कार्य को पूर्ण कराया है। आगे बताया गया कि इस सैनिटाइजर को ओ एच ए कंबाइंड हॉस्पिटल एवं आयुध निर्माणी कानपुर, आयुध उपस्कर फैक्ट्री ,फील्ड गन फैक्ट्री, आयुध पैराशूट फैक्ट्री एवं जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निशुल्क वितरित करने के लिए प्रदान किया गया। साथ ही यह भी कहा कि निर्माणी में बने सैनिटाइजर में लगभग 70% तक अल्कोहल की मात्रा है जो कि किसी भी वायरस को 99.9 प्रतिशत तक खत्म करने की क्षमता रखता है, जबकि बाजार में उपलब्ध सेनीटाइजर्स में अल्कोहल की मात्रा अधिकतम 50% ही होती है। इस लिहाज से भी निर्माणी में बना सैनिटाइजर सर्वोत्तम है। यह भी कहा कि यदि कानपुर जिला प्रशासन को आगे और सैनिटाइजर की आवश्यकता पड़ती है। तो आयुध निर्माणी आगे भी इसका निर्माण करेगी।
इस मौके पर कार्यसमिति सदस्य एवं यूनियन के उपाध्यक्ष निर्भय शंकर सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर की पहली खेप जिला प्रशासन और आयुध निर्माणी की सभी फैक्ट्रियों समेत कंबाइंड हॉस्पिटल को उपलब्ध करा दी गई है। यदि आगे भी मांग आएगी तो तत्काल सेनेटाइजर मुहैया कराया जाएगा। जिससे कि आम जनमानस को राहत मिल सके। इस मौके पर आर.के. मीणा संयुक्त महाप्रबंधक एवं आर. के. राय प्रमुख रूप से मौजूद थे।