पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर

 





 



 


अस्पताल के बाहर तैनात हुई फोर्स कई लोगों के लिए सैंपल

अस्पताल में कार्यरत लोग होंगे क्वारंटाइन

कानपुर। शहर में कोरोना वायरस से पहली मौत के बाद हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. खासतौर पर उस निजी अस्पताल में, जहां पहले युवक भर्ती हुआ था. इसके अलावा तिकुनिया पार्क स्थित मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सतर्कता और बढ़ा दी गई. मृतक से संपर्क में जो भी आया है, अब उसे क्वारंटाइन कराया जाएगा. वहीं, दोपहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर यहां पर कई लोगों के लिए सैंपल लिए. सीएमओ का कहना है कि कोरोना पॉजीटिव युवक के संपर्क में जो भी आया है, उसकी तलाश कर उसे क्वारंटाइन कराया जाएगा.मंगलवार को जैसे ही यह खबर आयी कि कोरोना संदिग्ध जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उसके बाद से चुन्नीगंज स्थित निजी अस्पताल और कर्नलगंज के तिकुनिया पार्क के आसपास लोगों में हलचल तेज हो गई. अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और यहां पर बाहर फोर्स तैनात हो गई. यहां कुछ लोग इलाज कराने पहुंचे, तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. ऐसे ही मरीजों में बाबूपुरवा के मोहम्मद वसीक भी दोपहर में यहां पर अपनी डायलिसिस कराने पहुंचे, तो उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि जिस कोरोना पॉजीटिव युवक की मौत हुई थी, वह पहले इसी अस्पताल में भर्ती था, तो उनके चेहरे पर दहशत साफतौर पर देखी जा सकती थी. इसके बाद वह वापस लौट गए.


-अस्पताल के संपर्क में आए सभी लोग होंगे क्वारंटाइन

सीएमओ डॉ. एके शुक्ल ने कानपुर में कुल 12 केस होने की जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में कोरोना पॉजीटिव होने पर पहली मौत हुई है. उन्होंने कहा कि चुन्नीगंज स्थित अपोलो अस्पताल में काम बंद करा दिया गया है. अस्पताल के सभी लोगों को क्वारंटाइन कराया जाएगा. सभी का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा कर्नलगंज स्थित मस्जिद के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है. सीएमओ ने कहा कि यहां भी  आसपास के क्षेत्र को सील कर मृतक के संपर्क में आने वाले रिश्तेदारों समेत अन्य सभी लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारंटाइन कराया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

दोपहर में चुन्नीगंज स्थित अपोलो हॉस्पीटल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पर कई लोगों के सैंपल लिए, सीएमओ की टीम ने यहां पर कौन-कौन मरीज भर्ती थे, उसकी भी जानकारी जुटाई है। सीएमओ ने कहा कि काम बंद करा दिया गया है। सभी को क्वारंटाइन कराना पड़ेगा. अस्पताल को भी बंद करना पड़ेगा. इसके अलावा आसपास के एरिया का भी सेनीटेशन कराया।

कोरोना मृतक को देखते जिलाधिकारी ने की जमातियों से अपील

कानपुर। शहर में कोरोना पॉजिटिव की मौत से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है मरीज के सम्पर्क मे आये लोगों को क्वारंटाइन किया गया। 

वही इस पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि नगर में कोरोना के कुछ पॉजिटिव केस पाए जाने पर  इसके सामुदायिक प्रसार  को  रोकने के लिए सभी लोगों से मैं अपील करता हूँ कि जो भी व्यक्ति तबलीकी जमात के संपर्क में आया हो या इनसे संपर्क रखने वाले लोगों के क्लोज कांटेक्ट में आया हो और उसमें बुखार, खासी और सास की जकड़न जैसी समस्या हो रही हो या अन्य कोई भी व्यक्ति जिनको बुखार खांसी जकड़न या सांस लेने में कोई समस्याएं परिलक्षित हो रही हो। वह लोग  अपनी सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 1800 180 5159 या  चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0512- 2333 810 पर  तत्काल दें ।जिससे उनका सैंपल लेकर परीक्षण कराया जा सके ,और ऐसे सभी लोगों से अपील है कि  वह लोग अपने घर में होम कोरोन्टाइन  की स्थिति में आ जाएं ।जैसा आप सभी लोगों को विदित है कि सोशल डिस्टेंसिंग एक सोशल वैक्सीन है। कोविड-19 की महामारी से लड़ने के लिए आप सभी लोगों से अनुरोध है, कि इसका पालन करें । कोविड-19 कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकने में मदद करें ,स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और सफाई के जो भी निर्देश है उनका पालन करें।

20 से 26 अप्रैल तक छूटे उपभोक्ताओं को मिलेगा राशन

कानपुर। इस समय पूरा देश केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिससे लोग घरों में बैठने को मजबूर हैं ऐसे में आम जनता के सामने रोजी रोटी के संकट को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा फ्री राशन वितरण का फैसला लिया गया है इसके तहत 15 अप्रैल से प्रति यूनिट 5 किलो चावल मुफ्त में देने का एलान सरकार द्वारा किया गया है सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु व्यवस्था की गई है कि जिस राशन कार्ड का अंतिम अंक एक या दो है उन्हें 15 अप्रैल को जिन का अंतिम अंक 3 व 4 है उन्हें 16 अप्रैल को जिन का अंतिम अंक 5 व 6 है उन्हें 17 अप्रैल को जिन का अंतिम अंक 7 व 8 है उन्हें 18 अप्रैल को और जिन का अंतिम अंक नौ है उन्हें 19 अप्रैल को मुफ्त चावल मिलेगा इसके अलावा यदि कोई उपभोक्ता मुफ्त चावल लेने से छूट जाता है तो वह 20 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल के बीच कभी भी नियत राशन की दुकान से मुफ्त चावल ले सकता है कानपुर नगर के जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश  कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार 15 अप्रैल से प्रति यूनिट 5 किलो चावल का वितरण शुरू कर दिया गया है कोटेदार के यहां उपभोक्ताओं की ज्यादा भीड़ नहीं  हो इस कारण राशन कार्ड के अंतिम अंक के हिसाब से राशन वितरित किया जाएगा इसके अलावा प्रत्येक कोटेदार को सैनिटाइजर रखने का निर्देश दिया गया है। मशीन को एक उपभोक्ता के अंगूठा लगाने के बाद बटन को पुन: सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा इसके अलावा सभी उपभोक्ताओं को मास्क अंगोछा या दुपट्टे से मुंह ढकना अनिवार्य होगा, कोई भी उपभोक्ता बिना मुंह ढके राशन नहीं लेगा और कोटेदार तथा उसके यहां कार्यरत लोग भी बिना मास्क के राशन वितरण नहीं करेंगे।

 एस ए एफ ने रक्त प्रवेश  प्रतिरोध जांच उपकरण  का निर्माण कर रचा इतिहास

कानपुर। इस समय सारा विश्व कोविड 19 नामक घातक महामारी से जूझ रहा है ।संबंधित एजेंसियों द्वारा इस महामारी का सामना करने हेतु युद्घ स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। चिकित्सा बंधुओं  की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। इस घातक महामारी से उनके स्वयं के बचाव के लिए उन्हें परीक्षण किये हुये पी पी ई जैसे आवरण से सज्जित होने की आवश्यकता है ।अब तक कपडों की जांच की सुविधा तथा आवरण का निर्माण केवल सिट्रा कोयंबटूर में अवस्थित थी।यह पी पी ई की जांच तथा कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में मुख्य रुकावट थी।महानिदेशक एवं अध्यक्ष,आयुध निर्माणी बोर्ड ने इस रुकावट को दूर करने का निर्णय लिया तथा जांच उपकरण के निर्माण का कार्य लघु शस्त्र निर्माणी(एस ए एफ) कानपुर को सौंप दिया ।लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर की शत्रुओं से लड़ने हेतु कारबाइन तथा मशीन गनो के क्षेत्र में एक अलग विशेषज्ञता थी। परंतु एस ए एफ कानपुर ने सैनिकों यानी चिकित्सा बंधुओं की कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायता करने के लिए इसे एक चुनौती के रूप में लिया।एस ए एफ के महाप्रबंधक ए.के.मौर्य के ऊर्जापूर्ण नेतृत्व तथा सम्पूर्ण तकनीकी मार्गदर्शन के अधीन एम एम सेक्शन के छविलाल यादव, भभूती प्रसाद, मुन्ना लाल, ओ एन शुक्ला, जितेंद्र गौतम, तथा अन्य लोगों के साथ टीम ने 24 घंटे से कम समय में रक्त प्रवेश प्रतिरोध जांच उपकरण  का निर्माण कर लिया। एस ए एफ की रासायनिक प्रयोगशाला ने भी 12 दिनो के अंदर एक रिकार्ड अवधि में एन  ए बी एल प्रमाणीकरण प्राप्त किया।यह प्रमाणपत्र एन ए बी एल के वैज्ञानिकों द्वारा वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर जांच तथा कई चरणों पर कड़े आडिट के बाद जारी किया गया ।अब लघु शस्त्र निर्माणी, कानपुर देश में दूसरा गौरवपूर्ण स्थान है जो दिन और रात वायरस को नियंत्रित करने तथा रोगियों को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अपेक्षित आवरण की जांच करेगा।यह न केवल आयुध निर्माणी बोर्ड एवं लघु शस्त्र निर्माणी ,कानपुर के लिए बल्कि कोविड 19 महामारी के विरुद्ध संघर्षरत सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है ।

हैंड सैनेटाइज़र टेक्नोलॉजी निशुल्क देने की घोषणा की

कानपुर।कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हैंड सैनेटाइज़र्स सबसे प्रभावशाली उपाय है । विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लू एच ओ  और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सैनेटाइज़र्स की मांग मार्केट में बढ़ती जा रही है । इस समय भारत समेत दुनिया भर में सैनेटाइज़र्स और डिसइंफेक्‍टेंट्स की काफी जरूरत महसूस की जा रही है ।सैनेटाइज़र्स को बनाने में कम से कम 80% अल्कोहल का इस्तेमाल होता है, जो वायरस के असर को खत्म करता है, और उसे फैलने से रोकता है। सैनेटाइज़र्स का उत्पादन डिस्टलरी और बॉटलिंग प्लांट में अल्कोहल को बेहतरीन ढंग से प्रोसेस कर किया जाता है । प्राज इंडस्ट्रीज ने भारत सरकार के वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त आधुनिक रिसर्च सेंटर में अनोखी प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है, जिससे अल्कोहल से बेहतरीन क्वॉलिटी के सैनेटाइज़र्स बनाने में मदद मिलती है । वायरस के खिलाफ लड़ाई की गंभीरता को समझते हुए और भारत सरकार के रक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील के जवाब में, प्राज इंडस्‍ट्रीज ने निम्‍नलिखित प्रमुख पहलों को शुरू करने का फैसला किया है। कंपनी की वेबसाइट पर सैनेटाइज़र्स के उत्‍पादन के लिए सभी तरह के डिजाइन, इंजीनियरिंग और फॉर्मुलेशन पैकेज तक मुफ्त ऐक्‍सेस प्रदान की गई है । 2 केएलपीडी की क्षमता वाले प्लांट में 100 एमएल की 20 हजार बोतलें और 5 केएलपीडी क्षमता के प्लांट में सैनेटाइज़र्स की 100 एमएल की 50,000 बोतलें प्रतिदिन बनाई जा सकती हैं । 

बिना मास्क के बेवजह घर से निकलने वालों को मिली फटकार

कानपुर।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सुबह से ही पुलिस और प्रशासन दौड़ता रहा बेवजह घरों से बिना मास्क निकले लोगों को फटकार लगाई गई कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के निर्देशानुसार  लॉकडाउन  बढ़ते ही लोंगो में खलबली से मच गई हैं, कोई किशी काम के  बहाने से तो कोई किशी बहाने से बाहर निकलता रहा,लोंग मनाने को तैयार ही नही है, परेड चौराहे पर पुलिश ने सबसे हाथ जोड़कर कहा कि अपने अपने घर पर ही रहे, उसके बाद  जो लोग भी बिना मास के  बेवजह घर से निकलते मिले उन्हे पुलिस ने फटकार लगाई और  उन्हें वापस  किया।