- संक्रमण के चलते शहर काजियों का एलान , जुमें की नमाज घर से ही अदा करेंं।
फोटो- 01
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे और लॉकडाउन के मद्देनजर शहरकाजियों ने बड़ी पहल की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मस्जिदों से सिर्फ अजान होगी। पांच वक्त की नमाज के साथ जुमा की नमाज घरों में ही अदा करें।
रजबी रोड स्थित जमीयत बिल्डिंग में प्रेसवार्ता के दौरान शहरकाजी व जमीयत उलमा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मतीन उल हक उसामा कासमी ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए घरों में ही नमाज अदा करने का फैसला लिया गया है। विपरीत परिस्थितियों में शरीयत जुमा व जमात के साथ नमाज में शिरकत न करने की इजाजत देती है। शहर के 30 से अधिक उलमा व मुफ्तियों ने भी इस पर सहमति जताई है। मस्जिद में पांचों वक्त अजान दी जाएगी और यहां सिर्फ इमाम, मोअज्जिन (अजान देने वाले) व खुद्दाम (सेवक) ही नमाज अदा कर सकेंगे ताकि मस्जिदों में जमात भी होती रहे। अजान देने के बाद ऐलान भी किया जाए कि घरों में ही नमाज पढ़ें।जुमा पर भी घरों में रहकर जोहर की नमाज अदा करें। उन्होंने इमामों से अपील की कि जुमा में खुतबा व नमाज छोटी करें। इस दौरान मुफ्ती इकबाल अहमद कासमी, मुफ्ती अब्दुर्रशीद कासमी, मौलाना हिफ्जुर्रहमान कासमी, डॉ. हलीम उल्लाह खां, मौलाना फरीदुद्दीन कासमी, कारी अब्दुल मुईद चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं, शहरकाजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने भी घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। जमीयत अहले हदीस के अमीर मौलाना मोहम्मद अल्तमश सलफी व नाजिम मौलाना लईक सलफी ने भी यही अपील की है। शहरकाजी मौलाना मौलाना रियाज अहमद हशमती की अपील पर लोगों ने कोरोना संक्रमण रुकने की ख्वाहिश के साथ रात 10 बजे घरों की छतों से अजान दी।
बरेलवी मसलक के शहरकाजी ने की घरों में नमाज पढ़ने की घोषणा। उलेमा व मुफ्तियों की चमनगंज स्थित मस्जिद शफियाबाद में हुई बैठक के बाद शहरकाजी मौलाना आलम रजा नूरी ने घोषणा की है कि नमाजी घरों पर ही नमाज अदा करेंगे। यह निर्णय कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। उन्होने कहा कि मस्जिदों में अजान आम दिनों की तरह होती रहेगी। जो लोग मस्जिदों में रहते हैं वे वहां नमाज भी अदा करेंगे। बैठक में कारी कासिम हबीबी, मुफ्ती हनीफ बरकाती, कारी अब्दुल मुत्तलिब, कारी सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम खां, मौलाना गुलाम मुस्तफा मुफ्ती साकिब अदीब आदि मौजूद रहे।