छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
घर के बाहर छज्जे में लगी रेलिंग में लगाया फंदा
कानपुर।गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के दबौली इलाके में एक छात्र ने घर के बाहर छज्जे में लगी रेलिंग से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली जिसे देख इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक..मनोज भटनागर का बड़ा बेटा आयुष जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है जिसने आज सुबह जब घर में सब सो रहे थे उस वक्त उठकर कमरे से निकल कर घर कि पहली मन्जिल के छज्जे में लगी रेलिंग से चादर का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली_सुबह जब इलाकाई लोग अपने अपने घर से बाहर निकले तो आयुष को घर के बाहर छज्जे में लटका देखकर लोगों के होश उड़ गए और देखते ही देखते वहा पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ समय बाद सुबह तकरीबन 5:30 बजे जब आयुष की मां उठी तो उन्हें घर के बाहर शोर-शराबा सुनाई दिया जिसे सुनकर वह कमरे से निकल कर बाहर छज्जे में आई जहाँ मां के बाहर आते ही आयुष को लटका देख मां के भी होश उड़ गए और वह जोर जोर से चिल्लाने रोने लगी जिनकी आवाज सुनकर पूरा परिवार उठ गया और आयुष को फंदे से लटकता देख उसे नीचे उतारा और उतार कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक -आयुष लॉक डाउन के बाद घर से बाहर न निकल पाने के कारण से काफी परेशान सा रहने लगा था जोकि कई दिनो से दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से बाहर जाने को कहता रहता था जिसके लिए उसे मना किया जाता था और वह घरवालों की बात मान कर शांत भी हो जाता था। इसके अलावा उसने कभी और कोई बात नहीं कही आराम से घर में रहता था सब कुछ ठीक था पर आज अचानक उसने फांसी लगा ली और किसी को कुछ पता भी नहीं चला कि आखिर आयुष ने खुदकुशी क्यों कर ली।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव ने जनपद कानपुर नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों तथा लॉक डाउन क्षेत्रों तथा सब्जी मण्डियों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी महोदय ने बजरिया, चमनगंज, बेकनगंज, सीसामऊ, अनवरगंज आदि अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने होम डिलीवरी के माध्यम से हो रहे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के विषय में इलाकाई सब्जी बेचने वाले से भी रुक कर बात की, जिलाधिकारी ने फुटकक सब्जी बेच रहे व्यक्ति से पूछा कि सब्जी कहा से लाते हो इस पर उसने बताया कि रात्रि 7 बजे मण्डी जाता हूँ 1 बजे वहां से सब्जी लाता हूं ।
जिलाधिकारी ने उस सब्जी वाले से परवल का भाव पूछा तो उसने बताया कि 40 रुपये किलो है। उन्होंने पूछा सभी सब्जी बिक जाती है उसने बताया सब बिक जाती है । जिलाधिकारी ने उससे कहां की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर एक निश्चित दूरी पर रहते हुए ही आपको यह होम डिलीवरी कराने की सुविधा गली मोहल्ले में दी गई है इसका पालन पूर्ण रूप से करना है इस बात का ध्यान अवश्य रखें। तत्पश्चात जिलाधिकारी चकरपुर मंडी पहुंचे वहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए की आप सभी लोगों को सब्जी, फल की बिक्री करनी है, सोशल डिस्टेंसिंग कराते हुए बिक्री करनी है। आप लोग एक निश्चित दूरी पर दुकान के आगे पुनः गोले बना ले और व्यक्ति जो भी अपने वाहनों से आए वह भी निश्चित दूरी पर रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग को पूर्ण रूप से पालन करना है और आप लोगों को भी कराना है इस बात का विशेष ध्यान रहे। लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि यह मंडी बड़ी मंडी के रूप में है यहां पर क्रेता विक्रेता बड़े पैमाने पर एकत्रित होते हैं । उन्होंने कहा कि बहुत ही कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी को इस कार्य में सहयोग देना है इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है और प्रशासन की नजर में शहर की सभी मंडिया है।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर सम्मान
कोरोना संक्रमण के समय ग्राम पंचायतों को राहत बचाव कार्य हेतु सम्मानित किया
कानपुर।संक्रमण काल में ग्राम पंचायतों के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक कर स्वच्छता एवं राहत कार्य में अपने ग्रामवासियों को संक्रमण से सुरक्षित करने पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड-19 की महामारी से बचाव एवं राहत कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l उन्होंने प्रीति सोनी ग्राम प्रधान ककवन तथा सुशील दीक्षित ग्राम प्रधान हिंदूपुर विकासखंड शिवराजपुर को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के समय ग्राम पंचायतों में बेहतर रूप से राहत व संक्रमण से बचाव कार्य अच्छे करने पर तथा जनपद स्तर पर चयन किए जाने पर उनको सम्मानित किया गयाl
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामों में बेहतर सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है।
रमजान में नमाज, रोजा, शहरी व इफ्तार घर के अंदर हो- जिलाधिकारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चंद्र दर्शन के अनुसार रमजान माह अप्रैल में दिनांक 23 / 24 अप्रैल 2020 से प्रारंभ हो रहा है l कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए उक्त अवसर पर नमाज , सेहरी ,इफ्तारी आदि घरों के अंदर किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया हैl
उन्होंने उक्त निर्देशों के अनुपालन में सर्व संबंधित को निर्देशित किया है कि शासन के उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और लॉक डाउन का भी उल्लंघन ना हो साथ ही सभी संबंधित को यह भी निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित करा लिया जाए कि कहीं भी सार्वजनिक रूप से और सामूहिक नमाज, सेहरी, इफ्तारी आदी के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएं l इसी के साथ उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशों के अनुसार रमजान को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सामग्री डोर टू डोर उपलब्ध कराए जाने में खजूर व हलवाई से जुड़े सामान आदि को भी सम्मिलित कराते हुए इनकी भी डोर टू डोर होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि रोजेदारों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाए।
अनवरगंज थाना सील, अब कुली बाजार चौकी से होगा सारा कामकाज,14 पुलिसकर्मी हुए क्वारंटाइन
कानपुर। कोरोना संक्रमण पुलिस तक जा पहुंचा है। सिपाही के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अनवरगंज थाने के दो सब इंस्पेक्टर और 12 सिपाहियों को एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं थाने में आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। अब कुली बाजार चौकी में शिकायतों की सुनवाई होगी।
--थाने में फिलहाल आम लोगों की आवाजाही पर रोक
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि जो पुलिसकर्मी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे हैं, उनका समय-समय पर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। गुरुवार को अनवरगंज थाने का एक सिपाही कोरोना संक्रमित मिला है। इसे देखते हुए अनवरगंज थाने में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कुली बाजार चौकी से अब थाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिपाही से पूछताछ के बाद उसके करीब रहने वाले दो दारोगा और 12 सिपाहियों को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा थाने में तैनात अन्य 39 पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। उसमें सीओ अनवरगंज और प्रभारी निरीक्षक अनवरगंज भी शामिल हैं। इसके अलावा रायपुरवा थाने के भी एक सिपाही का टेस्ट कराया गया है
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सिपाही को कोरोना कहां से हुआ, उसकी हिस्ट्री नहीं मिल सकी है। हालांकि इंस्पेक्टर अनवरगंज दिलीप कुमार बिंद का कहना है कि सिपाही कुली बाजार में सैंपल लेने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल था। माना जा रहा है कि इसी दौरान वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया होगा।
- रिपोर्ट तय करेगी थाने में कामकाज
एसएसपी ने बताया कि दो दिन पहले हॉट स्पॉट में सक्रिय छह सिपाहियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें से किसी के भी लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट आई तो एक सिपाही संक्रमित मिला। इसके बाद पूरे थाने के पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। शुक्रवार दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो अनवरगंज थाने से प्रशासनिक कार्य होते रहेंगे। संक्रमण अधिक मिला तो वहां कामकाज बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
वर्जन-
कई लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये थे जिसमें 6 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है जिससे कि शहर में संक्रमित मरीजो की संख्या 113 हो गयी। इन 6.लोगों का सम्बंध थाना अनवरगंज के हॉटस्पॉट कुलीबाजार से है।
डॉ. अशोक शुक्ला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
कानपुरलाॅक डाउन में एयरटेल थैंक्स से करें बिल पेमेंट व रिचार्ज और रहें कनेक्टेड
कानपुर। कोरोना संकट के चलते जो लाॅक डाउन की स्थिति है उसमें आम इंसान की ज़िन्दगी मोबाइल पर फोन पर और इंटरनेट पर आधारित हो गई है। आज वेबिनार के माध्यम से लोग मीटिंग कर रहे है। घर का राशन हो या दवाई, यहां तक कि चिकित्सीय सलाह इन सारे कामों में मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता है। लेकिन क्या हो अगर आपकी ये सेवा बंद हो जाये वो भी बिल न जमा करने के कारण या रिचार्ज न कर पाने के कारण। इसलिये लाकडाउन की अवस्था में जब आप घर से बाहर न निकल पा रहे हैं तो हम आपको तरीका बतायेंगे कि किस प्रकार से सुरक्षित तरीके से अपने बिल जमा करें या रिचार्ज करें।
एयरटेल ने अपनी सभी सेवाओं के रिचार्ज और बिल पेमेंट को लाॅक डाउन के समय में सुरक्षित सोशल डिस्टन्सिंग को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल बना दिया है। एयरटेल थैंक्स ऐप आपको अपने घर से बिना निकले ही अपने सभी एयरटेल कनेक्शन को रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान कराता है। इसमें प्रीपेड प्लान, डीटीएच कनेक्शन, डेटा कार्ड, पोस्ट-पेड बिल आदि शामिल हैं। साथ ही एयरटेल ऐप में खुद को सुपर हीरो के तौर पर रजिस्टर कर अपना या किसी जानने वाले का रिचार्ज करने पर आप को मिलेगा 4 प्रतिशत का कैश बैक भी।