जिलाधिकारी ने राशन वितरण वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
कानपुर। फीडिंग इंडिया कानपुर, कानपुर परिवर्तन फोग्रम तथा फिक्की फ्लो द्वारा जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए 1000 राशन के पैकेट जिसमें 5 किलो आटा ,3 किलो चावल, 2अरहर दाल, 2 किलो आलू दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन दो पैकेट बिस्कुट 1 किलो नमक तथा अचार के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित किया गया। जिसे जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर अपने आवास से इस वाहन को रवाना किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी वितरण किया जाए वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लोगों को वितरण किया जाएं साथ ही सभी लोगों को जागरूक भी किया जाए कि वह घरों पर रहें अनावश्यक बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है,
इसका पालन अवश्य करें। लोग अपने घरों के आसपास सफाई रखें तथा अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं, जिलाधिकारी ने बताया कि सभी लॉक डाउन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से कराई जा रही है जिसमें फल, सब्जी, दूध, राशन इत्यादि होम डिलेवरी के माध्यम से पहुचाई जा रही है साथ ही सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी फल सब्जी, दूध ब्रेड राशन, दवा इत्यादि आवश्यक वस्तुएं भी होम डिलेवरी के माध्यम से पुलिस प्रशासन की निगरानी में इन क्षेत्रों में आसानी से पहुचाया जा रहा है। साथ ही सभी हाट स्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर के नम्बर भी जारी किये गए है ताकि वाट्सप के जरिए अपना पर्चा भेज कर लोग दवा भी मंगवा सकें। इस अवसर पर सीडी मीडिया के संरक्षक अशोक चंद शुक्ला फाउंडर फीडिंग इंडिया कानपुर साहिब सेठी आदि उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाओं का लाभ असंगठित श्रमिकों व मजदूरों को भी मिले- विजय सिंह मार्तोलिया
कानपुर। पूरे देश में इस समय लॉक डाउन घोषित है जिससे असंगठित मजदूर श्रमिक जिसमें घरों में काम करने वाले चार पहिया वाले सब्जी वाले तथा रोज दारी पर काम करने वाले श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है उनकी समस्याओं को उठाते हुए इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मारतोलिया ने कहा कि मजदूरों के खाते में ₹1000 प्रति श्रमिक खाते में डालने का केंद्र सरकार द्वारा वादा किया गया था जो आज तक नहीं पूरा हुआ उन्होंने बताया कि उनके संगठन असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन उत्तर प्रदेश के किसी भी कर्मचारी को अभी तक कोई भी लाभ नहीं मिला है जबकि उनके संगठन में लगभगआठ हजार कर्मचारी सदस्य हैं इनमें से लगभग 1000 कर्मचारियों के फार्म भरकर जमा किए गए थे विगत 30 मार्च से स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के माध्यम से स्थानीय आवास विकास पुरम 3 केशव पुरम से प्रतिदिन लगभग ढाई से 3000 लोगों को भोजन कराया जाता है
जिसका खर्च संगठन के पदाधिकारी स्वयं उठाते हैं हमारा संगठन सरकार से यह जानना चाहता है जिन श्रमिकों मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम कल्याण बोर्ड में नहीं हो पाया है उन गरीबों को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं जो लोग आज बेरोजगार होकर सड़क पर लावारिस जीवन बिता रहे हैं उनके लिए आपके पास क्या योजना है ऐसी संकट की घड़ी में उनकी पेट की भूख कैसे मिटे इसके लिए क्या योजना तैयार की गई है और उनको क्या लाभ मिलना है।
खेत पर काम कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत एक अन्य घायल
खेत पर गेंहू की फसल काटने गया था युवक
कानपुर। थाना नर्वल क्षेत्र के पाली चैकी के अंतर्गत पाली खुर्द में खेत में काम कर रहे युवक शनिवार को आकाशी बिजली गिरने की चपेट में आ गये। घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्वल थानाक्षेत्र के पाली खुर्द में शनिवार की सुबह खेत में दो युवक गेंहू की फसल काटने का काम कर रहे थे। बताया जाता है सुबह अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज हवाओं के साथ बादल गर्जना व बूंदा-बांदी शुरू हो गयी। इसी बीच तेज आवाज के साथ खेत में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वहां काम कर रहे युवक चपेट में आ गये। घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर नर्वल थानाध्यक्ष पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया वहीं मौके की गंभीरता को समझते हुए और कोरोना महामारी के देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से आपस में दूरी बनाये रखने को कहा वहीं मृतक युवक के परिजनो को थानाध्यक्ष द्वारा सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के घर पर आने वाले गांवा निवासयों में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने का काम करती रही।
प्रशासन ने रेड जोन और हॉट स्पॉट के बीच बनाया बफर जोन
-बफर जोन की निगरानी की जायेगी ड्रोंन से
कानपुर। शहर में लॉकडाउन के नियम और सख्त कर दिये गये हैं। डीएम ने शुक्रवार को अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए रेड जोन और हॉट स्पॉट के बीच एक तीसरे सुरक्षा कवच की रूपरेखा तैयार की है। इसे बफर जोन कहा जाएगा और इस क्षेत्र में भी दुकानें नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है।जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों को जिला प्रशासन ने थाना क्षेत्रवार रेड जोन घोषित किया हुआ है। शहर में बाबूपुरवा, अनवरगंज, चमनगंज, नौबस्ता, घाटमपुर, सजेती और कर्नलगंज के रेड जोन में 13 हॉट स्पॉट हैं। सभी हॉट स्पॉट कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठिकाने से एक किमी के दायरे में बनाए गए हैं। डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र से बाहर दो किमी की परिधि क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है
डीएम के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा तय की गईं किराना की दुकानें यहां नहीं खुलेंगी। जिला प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में जो लाइसेंस और वाहन पास जारी किए गए हैं, उन्हें भी रद कर दिया जाएगा। यहां दूसरे क्षेत्रों से होम डिलीवरी होती रहेगी। साथ ही इस क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि कुली बाजार हॉट स्पॉट में है, बावजूद इसके कलक्टरगंज मंडी खुलेगी। यह फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि यह मंडी बंद होने से कई इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर असर पड़ेगा।
सब्जी मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ
कानपुर। लाॅक डाउन के चलते जबर्दस्त सख्ती के बावजूद भगवत दास घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ यह नजारा रात्रि 3 बजे से सुबह 9 बजे तक चलती है। बताते चले घनी आबादी के बीच फूलबाग स्थित भगवत दास घाट पर रात्रि 3 बजे से ककड़ी, खीरा, लौकी, सीताफल की बड़ी बाजार लगती है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा। विक्रेता एवं खरीददारो का उमड़ता है सैलाब, न किसी के मुॅह में मास्क होता हैं न किसी के हाथ में सिनेटाइजर की जबकि सरकार ने भयावह स्थिति को देखते हुए मुॅह में मास्क पहनना जरुरी-थूकने पर दण्ड, शराब-गुटखे की बिक्री पर वैन लगा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घाट का दबंग पंडा किसानों से अवैध वसुली करता है, विक्रेता द्वारा मना करने पर अपने लोगों से उस विक्रेता के साथ अभद्रता एवं मारा पीटा जाता है, भुजिया नमकीन ,लस्सी आदि बेचने वाले गरीब मजलूमों को अपना शिकार बनाता है, जिला प्रशासन समय रहते ना चेता तो संक्रमितों का आंकडा अनियंत्रित हो सकता है।
सांसद तथा उपनेता सदन ने गरीबों को वितरित किया भोजन
कानपुर। पूरे विश्व में इस समय कोरोना महामारी से सारी आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप पड़ गई हैं भारत भी इससे अछूता नहीं है केंद्र सरकार के आदेश से पूरा देश दो मई तक लॉक डाउन किया गया है जिसके कारण भारत की भी आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप हैं इसका सबसे बड़ा असर छोटे कर्मचारियों और मजदूर वर्ग पर पड़ा है आज बेरोजगार हो चुके छोटे तबके के लोगों के सामने पेट भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है इसको दृष्टिगत रखते हुए शहर के सांसद सत्य देव पचौरी व पार्षद नवीन पंडित ने शनिवार को गोबिन्द नगर स्थित श्रीमुनी हिन्दू इण्टर कालेज के गेट के सामने लगभग दो हजार लोगों को पूडी सब्जी व भोजन के पैकेट बांटे।इस अवसर पर उन्होंने लगभग एक दर्जन सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तो लोगों ने तालियां बजाकर उन कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की। इस मौके पर प्रकाश वीर आर्य., अनीता दीक्षित, हरी सिंह, जसपाल भगत, सुजीत बाजपेई, अंकित दुबे, गुड्डन दुबे आदि मौजूद थे।
लाॅक डाउन में एयरटेल थैंक्स से करें बिल पेमेंट व रिचार्ज
कानपुर। कोरोना संकट के चलते जो लाॅक डाउन की स्थिति है उसमें आम इंसान की ज़िन्दगी मोबाइल पर फोन पर और इंटरनेट पर आधारित हो गई है। आज वेबिनार के माध्यम से लोग मीटिंग कर रहे है। घर का राशन हो या दवाई, यहां तक कि चिकित्सीय सलाह इन सारे कामों में मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता है। लेकिन क्या हो अगर आपकी ये सेवा बंद हो जाये वो भी बिल न जमा करने के कारण या रिचार्ज न कर पाने के कारण। इसलिये लाकडाउन की अवस्था में जब आप घर से बाहर न निकल पा रहे हैं तो हम आपको तरीका बतायेंगे कि किस प्रकार से सुरक्षित तरीके से अपने बिल जमा करें या रिचार्ज करें। एयरटेल ने अपनी सभी सेवाओं के रिचार्ज और बिल पेमेंट को लाॅक डाउन के समय में सुरक्षित सोशल डिस्टन्सिंग को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल बना दिया है। एयरटेल थैंक्स ऐप आपको अपने घर से बिना निकले ही अपने सभी एयरटेल कनेक्शन को रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान कराता है। इसमें प्रीपेड प्लान, डीटीएच कनेक्शन, डेटा कार्ड, पोस्ट-पेड बिल आदि शामिल हैं। साथ ही एयरटेल ऐप में खुद को सुपर हीरो के तौर पर रजिस्टर कर अपना या किसी जानने वाले का रिचार्ज करने पर आप को मिलेगा 4% का कैश बैक भी।