स्व. इंदिरा गांधी जन कल्याण कैंटीन का शुभारंभ।
कानपुर। कोरोना से भयभीत देश में शहर मै विस्थापित मजदूरों की एक बहुत बड़ी आबादी जो कि बिहार, बंगाल से काम की तलाश में जनपद के विभिन्न स्थानों पर रहती है जिसमें के आवास विकास में निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों का हाल तो दयनीय स्थिति में है वो न तो पैसों के अभाव के कारण दाने-दाने को मोहताज है इस स्थिति को देखते हुये मर्तौलिया बिल्डर्स ने पहल करते हुये। विजय मर्तौलिया ने स्व. इंदिरा गाँधी जन कल्याण कैंटीन का शुभारंभ करती हुये कहा कि नर सेवा नारायण सेवा जो कि नवरात्रि के अवसर पुण्य का काम माँ का आशीर्वाद के रुप मे प्राप्ति का मिलेगा। इस उद्देश्य के चलते कैंटीन में लॉकडाउन के बाद भी जब तक मजदूरों की स्थिति समान्य नही होती तब तक निरंतर चलती रहेगी। एक अभूतपूर्व महिला जिसने अपनी उपस्थिति से विश्व में अपनी एक अलग छवि पेश की।
नवरात्रि के आठवें दिन मॉ महागौरी की पूजा हुई।