पारस प्रेम की कोरोना संबंधित खबरें

मण्डियों में राशन व सब्जियों की आवाह सुचारू होने का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी



 कानपुर । जनपद मेऔ आपूर्ति निर्विघ्न होती रहे इस हेतु प्रशासन सजग दिखा जिसके चलते मण्डी समिति की विशेष व्यवस्था को रखा गया जहाँ छोटे किसान जो कि सब्जी एवं बड़े किसानों की गल्ला आवाक होता रहे जिसमें मण्डी में उनको कोई समस्या न हो।           

 जिलाधिकारी ने चकरपुर मण्डी, नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर देहात बॉडर तथा शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैरिकेडिंग को भी देखा। सबसे पहले जिलाधिकाारी चकरपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फलों सब्जियों आदि के दामो के विषय में यहां आने वाले व्यापारियों से बात की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उचित दामोंं पर फल सब्जी आदि आसानी से उपलब्ध हो रहा है। जिलाधिकारी ने सचेंडी थाना क्षेत्र की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण किया। जहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित श्यामलाल से कहां की अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोए सावधानी ही बचाव है और  मास्क लगाकर रखें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को राशन मिलेगा यह वितरण पूरे माह तक किया जायेगा सुबह से रात्रि 8 बजे तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। तत्पश्चात जिलाधिकारी नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केमिस्ट की दुकानों का भी निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन खरीदी जा रही थी इस पर जिलाधिकारी महोदय ने दुकानदारों व उपस्थित ग्रहको से कहा कि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अन्य जगहों पर भी अमल करें। जिलाधिकारी ने नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर आटा, दाल, चावल आदि का रेट पूछा  जो निर्धारित मूल पर ही विक्रय दिया जा रहा था इस पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कालाबाजारी व भंडारण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए ऐसा करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

फर्जी वीडियो जारी करने को लेकर मुकदमा दर्ज

कानपुर। हैलट प्रशासन द्वारा कोरोना पीड़ित बताकर फर्जी वीडियो वायरल करने के विरोध में हैलट प्रशासन द्वारा स्वरूप नगर थाने में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कानपुर देहात के राजू को उसके परिजन तबीयत बिगड़ने पर  हैलट अस्पताल इलाज के लिए अस्पताल लाए थे जहां फ्लू ओपीडी के सामने राजू गिरकर तड़पने लगा उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर कोरोना संक्रमित बताया और वीडियो वायरल कर दिया इस मामले में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या आरती लालचंदानी का कहना है कि मरीज मिर्गी से पीड़ित था उसका इलाज कर दिया गया है और परिजन उसे घर वापस ले गए हैं जिस किसी ने उसका वीडियो बनाकर कोरोनावायरस से पीड़ित बताया था उसके खिलाफ महामारी के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने जानबूझकर ऐसी अफवाह फैलाना जिससे समाज में शांति भंग का खतरा हो इसके साथ ही  आपदा प्रबंधन अधिनियम  2005  के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है  दोषी के खिलाफ  उचित कार्यवाही की जाएगी 

छह महीने की सजा का है प्रावधान केंद्र ने कोरोना महामारी भारत में फैलने पर कोरोना से लड़ने के लिए राष्ट्रीय आपदा अधिनियम लगाया है यदि कोई रोकथाम के उपाय का उल्लंघन करता है या समाज में भ्रामक बातें या महामारी से संबंधित भ्रामक वीडियो वायरल करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 और भारती दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही होती है इसके तहत 6 महीने की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

मस्जिद में बाहरी लोगो के रहने की सूचना पर मची अफरा-तफरी।

मछरिया की खैर मस्जिद में जमात के दौरान बाहर से आये थे लोग।

कानपुर। थाना नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया इलाके की खैर मस्जिद में कुछ बाहरी लोगो के होने की खबर से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया में यह सूचना आने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मौके पर आवास-विकास चैकी इंचाज सुभाष व अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गये तथा मस्जिद में लोगो से इस बारे में जानकारी ली।

       इसके बाद मस्जिद से कई लोग बाहर निकल आये, चौकी इंचाज सुभाष ने पूंछतांछ करके बताया कि जनता कर्फ्यू के पहले यहा जमात का आयोजन था, तब लोग यहां आये थे, जिसकी सूचना भी इन लोगों द्वारा डीएम को दी गयी थी, इसके बाद वह मौके से चले गये, लेकिन उन्होने यह नही बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद शहर में लाॅकडाउन लागू किया गया, क्या इस दौरान बाहर से आये सभी लोग मस्जिद में है या कुछ चले गये है, वर्तमान की स्थति से क्या डीएम, कानपुर को अवगत कराया गया है। 

इस बारे में मस्जिद के ही कुछ लोगों ने बताया कि मस्जिदो में जमात लगती रही है यह कभी 10 दिन तो कभी 20 दिन की होती है, बडी जमात में 40 दिन का समय लगता है। जमात के दौरान कई जिलो से लोग आते है और यदि जमात अन्य किसी जनपद में लगी होती है तो यहां से भी लोग बडी संख्या में जाते है। बताया गया कि जमात में हम उन लोगो को एकत्र करते है जो इस्लाम के नियमो का ठीक से पालन नही करते है, उन्हे नमाज के बारे में बताया और सिखाया जाता है साथ ही दीनी शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाती है। ऐसे में हर जगह से लोग आते है और हम टुकडियों में क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को, युवाओं को अल्लाह के मार्ग पर चलने की शिक्षा देने के लिए जमात लगाते है और उन्हे नमाज पढने, उठने- बैठने का सलीका सिखाते है।




स्व. इंदिरा गांधी जन कल्याण कैंटीन का शुभारंभ


कानपुर। कोरोना से भयभीत देश में शहर मै विस्थापित मजदूरों की एक बहुत बड़ी आबादी जो कि बिहार, बंगाल से काम की तलाश में जनपद के विभिन्न स्थानों पर रहती है जिसमें के आवास विकास में निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों का हाल तो दयनीय स्थिति में है वो न तो पैसों के अभाव के कारण दाने-दाने को मोहताज है इस स्थिति को देखते हुये मर्तौलिया बिल्डर्स ने पहल करते हुये। विजय मर्तौलिया ने स्व. इंदिरा गाँधी जन कल्याण कैंटीन का शुभारंभ करती हुये कहा कि नर सेवा नारायण सेवा जो कि नवरात्रि के अवसर पुण्य का काम माँ का आशीर्वाद के रुप मे प्राप्ति का मिलेगा। इस उद्देश्य के चलते कैंटीन में लॉकडाउन के बाद भी जब तक मजदूरों की स्थिति समान्य नही होती तब तक निरंतर चलती रहेगी। एक अभूतपूर्व महिला जिसने अपनी उपस्थिति से विश्व में अपनी एक अलग छवि पेश की।


नवरात्रि के आठवें दिन मॉ महागौरी की पूजा हुई।


कानपुर। नवरात्रि के आठवें दिन माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। अष्टमी की तिथि के दिन महागौरी मां दुर्गा की पूजा से भक्तों के सभी तरह के पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं अष्टमी के दिन लोगों ने अपने घरों में कुंवारी कन्याओं को भोजन करना शुभ होता है। शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी जिससे इनका शरीर काला पड़ गया था। देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उन्हें स्वीकार करते हैं और उनके शरीर को गंगा-जल से धोते हैं तब देवी बिजली के समान दुर्लभ कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती हैं, तभी से इनका नाम गौरी पड़ा।

उद्योगपतियों व संभ्रांत सक्षम नागरिकों  द्वारा देश सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आये।

कानपुर। कोविड-19 से पूरी दुनिया संघर्ष कर रहा है जिसके लिए आज सभी लोग एक होकर देश हित मे काम कर रहे है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आज सभी समुदायों, संगठन, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा एक भारतीय नागरिक अपनी क्षमता के अनुसार कार्य कर रहे है । देश सेवा करने के लिए दिन रात एक करके पुलिस तथा डाक्टरो की टीम लगी हुई है ।वही आमजन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने घरों में लंच पैकेट बनाकर लोगों को वितरण कर रहे हैं।  विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा उद्योगपतियों व संभ्रांत सक्षम नागरिकों  द्वारा देश सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं उसी क्रम में जिलाधिकारी को  लोगों ने सहायता राशि का चेक  दिया। किसके क्रम में कपिला पशु आहार ने ₹51लाख रूपये की सहायता राशि का चेक जिलाधिकारी को दिया। 25 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक  मयूर घी  वालो ने दिया , एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक ब्लू वर्ल्ड से प्रदीप ने दिया। 51 हजार रुपये की चेक एकता अग्रवाल ने दिया साथ ही राहत सामग्री आटा दाल चावल भी जिलाधिकारी को दिया उन्होंने तत्काल इस अनाज को गंगा के किनारे ककड़ी, खीरा खेती करने वालो को तत्काल वितरण करवाया उन्होंने कहा कि जितने मेहनत ये कर रहे है उसका उचित मूल्य उनको नही मिल रहा है यह अनाज इनको वितरण करवाया । साथ ही 26 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक कानपुर एडविल प्राइवेट लिमिटेड ने भी दिया । जिलाधिकारी महोदय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा की इस घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद करें । लोगों की मदद करने के लिए कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित तथा प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ₹25000 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया