भाजपाइयों ने गरीबों को बांटा मुक्त भोजन

भाजपाइयों ने गरीब लोगों को बांटा मुफ्त भोजन
फोटो


 कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है पूरे देश में कर्फ्यू जैसे हालात हैं शहर वीरान नजर आ रहे हैं यद्यपि प्रशासन ने सुबह 4:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक किराने की दुकानों दूध की दुकान को खोलने के आदेश दिए हैं लेकिन होटल रेस्टोरेंट ढाबा पूरी तरह से बंद है इसका सबसे बड़ा असर उन गरीबों पर पड़ रहा है जो फुटपाथ पर रहते हैं रिक्शा चलाते हैं जिनके पास भोजन बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं उनका आसरा एकमात्र सस्ते ढाबे हुआ करते थे जो बंद हैं जिस कारण उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा इन गरीब लोगों की स्थिति को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में आज भाजपाइयों ने भोजन की व्यवस्था कर इन लोगों में वितरित किया मुख्य रूप से परमट मंदिर चुन्नी गंज परेड चौराहे पर मूलगंज चौराहे पर रहने वाले गरीबों को मुक्त भोजन वितरित किया गया इस अवसर पर सुनील बजाज ने कहा कि देश इस समय अदृश्य दुश्मन से जूझ रहा है जिस से लड़ना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो भी निर्णय देश हित में लिए गए हैं जनता उनका अच्छी तरह से पालन कर रही है 14 अप्रैल तक की बंदी का सब लोग पालन कर रहे हैं इस कारण होटल और ढाबे बंद हैं ऐसे में जो लोग इन्हीं होटलों और ढाबों पर भोजन करते थे उनकी भोजन की व्यवस्था करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है और लगातार जब तक यह बंदी है तब तक करेगी हम जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस विपत्ति की घड़ी में हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो किसी कारण मजबूर है भोजन वितरण के अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुनील बजाज प्रमोद विश्वकर्मा विनोद यादव के साथ-साथ अनेकों भाजपाई मौजूद रहे