कानपुर


कोरोना वायरस के बचाव के लिए मंडलायुक्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक खास बैठक   
कानपुर । बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए और उसकी रोकथाम को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बचाव के लिए एक खास बैठक बुलाई गई जिसमें रणनीति तैयार करते हुए आवश्यक और सावधानी बरतने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में खास प्रेजेंटेशन भी दिए गए कि किस तरीके से कोरोना से बचाव किया जा सकता है और इससे सावधानी रखी जा सकती है। मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि आज इस वक्त जो दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए एक खास बैठक बुलाई गई जिसमें शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारीए पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारी मौजूद रहे। क्योंकि जिस तरीके से बीते दिन जो बॉलीवुड सिंगर की सूचना मिली थी जिससे काफी सतर्कता बरती जा रही है उन्होंने बताया कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस बैठक में खास निर्देश दिए गए कि किस तरीके से यदि संक्रमण फैलता है तो किस तरीके से बचाव कर सकते हैं जिसको लेकर टिप्स दिए गए हैं जिसमें खासतौर से पुलिस की क्या भूमिका होनी चाहिए स्वास्थ्य की क्या भूमिका में जिला प्रशासन किस तरीके से लोगों को जागरूक करें इस बैठक के दौरान बताया गया है। जिन व्यक्तियों को सन्दिग्ध पाते हुए उनकी स्क्रीनिंग कराई जाए जिसकी सूचना जिला प्रशासनए नगर निगम अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को देनी होगी सारी सूचनाएं एक दूसरे से साझा की जाएंगी उन्होंने खास तौर पर शहर वासियों से आवाहन और अपील करते हुए कहा कि कल खासतौर पर सभी लोग जनता कफ्र्यू का पालन करें तो बेहतर होगा। जिससे कानपुर में संक्रमण न फैल सकें। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सभी के सहयोग की भी जरूरत है कोई भी सन्दिग्ध मामला दिखाइ दे तो तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दें आप तक भी सभी रिपोर्ट दी जाएगी।


जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिए चलाए जागरुकता अभियान
कानपुर। जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन ;आठवले द्ध की अपील प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पांडे के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ताओं ने  लाल इमली ओइफ शास्त्री नगर सहित विभिन्न मजदूर बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों से राष्ट्र हित में  और अपने हित में 22 मार्च को घरों में रहने की अपील की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा कि धर्म जाति और संप्रदाय से उठकर देशहित में 22 मार्च को एकजुटता दिखाते हुए जनता कफ्र्यू को सफल बनाएं पांडे ने मजदूरों से कहा कि कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन को गंभीरता से लें यह आवाहन राष्ट्रीय हित में है देशवासियों के हित में है और केरोना से जंग में आपका प्रयास मील का पत्थर साबित होगा आपके इस प्रयास से हिंदुस्तान जीतेगा करौना हारेगा साथ ही शाम को 5रू00 बजे तालियां एवं तालियां बजाकर इस करुणा के खिलाफ जंग लड़ रहे हमारे डॉक्टर मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी महाअभियान में लगे हुए लोगों का उत्साहवर्धन करें सभा को संबोधित करने वालों में राहुलन अबावडेकरए अजय सिंह  आलोक यादव हनी छाबड़ा पुष्पराज केसकर नरेंद्र यादव राशिद अली बंटी सपरा आदि प्रमुख रहे।


कोरोना से बचाव के लिए वितरित किया हर्बल सैनिटाइजर
कानपुर। देश में इस समय कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें सैनिटाइजर से हाथ को सेनीटाइज करने की सलाह दी जा रही है इसको देखते हुए बाजार में कई तरह के सैनिटाइजर उपलब्ध है हर्बल उत्पाद निर्मित करने वाली कई कंपनियों ने हर्बल सैनिटाइजर बाजार में उतारे हैं परेड स्थित शिक्षक पार्क में समाज सेविका साधना अग्रवाल ने घर में निर्मित हर्बल सैनिटाइजर मुफ्त वितरित किया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनका सैनिटाइजर वितरित करने का उद्देश्य समाज को जागरूक करना है यह जरूरी नहीं है कि बाजार से महंगे सैनिटाइजर खरीदे जाएं इसे आप स्वयं घर में निर्मित कर सकते हैं और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं आएगी आज इस महामारी से लडऩे का हम सभी का कर्तव्य है और मैं समझती हूं कर्तव्य पालन में थोड़ा सा योगदान मैंने दिया है यह बिल्कुल  हानिकारक नहीं है और वही कार्य करेगा जो महंगे उत्पाद कर रहे हैं। मुख्य रूप से उपस्थित साधना अग्रवाल शिखा पोरवाल तरुण पोरवाल सुमित गुप्ता रोहन सैनी आदि लोग मौजूद रहे।


आम जनमानस को किए निशुल्क मास्क वितरण 
कानपुर। रोटारैक्ट क्लब कानपुर स्टार द्वारा कोरोना वायरस से बाचव के लिए आम जनमानस को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण बड़ा चौराहा पर क्लब द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष जुबैर ने बताया कि बड़े चौराहे पर आम जनता राहगीरों क्षेत्रीय नागरिकों दुकानदारों को निशुल्क मास्क वितरण किए गए करोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए आम जनता को जागरुक किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष जुबैर अहमा, सचिन अतुल मिश्रा, सीमा दुबे, अंकित सैनीए फऱाज़, आदि लोग मौजूद रहे।


पुलिस लाइन में कोरोना के बचाव के लिए हुई बैठक
कानपुर नगर। पुलिस लाइन के सभागार में के विशेषज्ञ  मंडलायुक्त, जिलाधिकारी जिला प्रशासन की टीम एनगर आयुक्त नगर निगम की टीम एवं पुलिस व उनकी समस्त टीम के साथ एक बैठक हुई। बैठक में कोरोना बचाव व उपचार पर विस्तार से बिचार विमर्श हुआ।
      मंडलायुक्तडॉ सुधीर एम बोबडे ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निगमएस्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की रिस्पांस टीम गठित कर सभी की भूमिका निर्धारित कर दी गई है।सामुदायिक इन्फेक्शन को रोकने के लिए लोगों को सोशल दूरी बनाने व अधिक से अधिक व्यक्तिगत एकांत वास् में रहने के लिए जागरूक किया का रहा है। मुकम्मल सूचनायों के आधार पर किसी व्यक्तिध्उसके घर को आइसोलेट किया जाएगा। इस आपदा के समय में सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
  जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कहा कि फस्र्ट रिस्पांस टीम को प्रशिक्षण आज दिया गया। भीड़-भाड़ वाले समस्त इलाकों को 02 अप्रैल तक बंद किया जा चुका है।  चुनौती का सामना करने हेतु लोगों को जागरूक - संवेदनशील किया जा रहा है। उन्हें नागरिक कर्तव्य बोध से भी अवगत कराया जा रहा है। मा0 प्रधान मंत्री जी की अपील कफ्र्यूष् का शत प्रतिशत पालन करने के लिए लोगों से हर स्तर पर अपील की जा रही है। विदेशों से कानपुर आने वालों की सूचना प्रशासन के पास उपलब्ध है। एयर पोर्ट पर पूर्ण सकैनिंग  कराई जाएगी। इस अवसर पर श्री अनंत देव नगर आयुक्त श्री अक्षय त्रिपाठी डॉ ।  शुक्ल सिटी श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव सहित सभी व अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे।