कोरोनावायरस की जांच न होने से कम आ रहे मरीज
मरीजों की जांच के लिए ब्लॉक परिसर में लगा कैंप दूसरे दिन केवल दो ही डॉक्ट
कमालगंज
ब्लॉक में डाक्टरों द्वारा बाहर से आए लोगों एवं क्षेत्रीय लोगों की जाँच बुखार जुखाम खांसी मौसम बदलने के कारण छोटी मोटी बीमारियों की जांच की जा रही है सबसे अहम बात यह है कि दूसरे दिन केवल कैंप में दो ही डॉक्टर मौजूद रहे जबकि कैंप में 8 डॉक्टरों को पहुंचना था जिसमें केवल डॉक्टर एस प्रताप एवं डॉक्टर प्रदीप बिश्नोई ही कैंप में मरीजों को देखते रहे तथा डॉक्टर करुणेश एवं डॉ मनोज यादव डॉक्टर देवदत्त महिला डॉक्टर रुचि वर्मा एवं डॉ रश्मि मिर्जा कैंप से नदारद रही वहीं डॉ प्रदीप बिश्नोई ने बताया यहां पर हम लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है डॉक्टर ने बताया पेयजल की भी व्यवस्था ब्लॉक द्वारा नहीं की गई वहीं डॉ एस प्रताप ने बताया की मरीज को रोना की जांच कराने के लिए आते हैं मना करने पर अन्य जांच नहीं कराते हैं वापस चले जाते हैं वही मौके पर पहुंचे सीओ राजवीर सिंह को दोनों डॉक्टर द्वारा बताया गया की पेयजल की व्यवस्था करा दीजिए उसके बाद सीओ राजवीर सिंह ने फोन द्वारा सूचना करके पेयजल की व्यवस्था कराई ब्लॉक कर्मचारी का कहना है कि ब्लॉक में फ्रीजर लगा हुआ है वहां भी पानी पिया जा सकता है