kanpur
मजदूरों का छलका दर्द, शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार के कार्यालय का मजदूरों ने किया घेराव ।


कानपुर। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन में जहां लोग गरीबों की मदद को लेकर आगे आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डिपो धारक द्वारा गरीबों को सरकारी राशन नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार के कल्याणपुर कार्यालय के बाहर मजदूरों ने घेराव किया। करोना वायरस से मजदूरों को नहीं मिल रहा है रोजी रोटी। मजदूरों ने मंत्री से खाद्य सामग्री और सब्जियां मांगने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि पहले से ही वहां पर ताला लगा हुआ है। जिसके चलते वहां पर काफी भीड़ लगना शुरू हो गई लॉक डाउन के चलते भूखे दिहाड़ी मजदूर लोगों को एक रोटी के लिए भी लाले पड़ गए हैं ऐसे में वह अपने पुलिस गरीबों को दोनों समय का खाना उपलब्ध करा रही है। कई सामाजिक-धार्मिक संगठन भी गरीब मजदूरों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। मंत्री के कार्यकर्ता महिलाओं से अभद्रता करते नजर आये।


पंद्रह मार्च के बाद शहर आये आठ विदेशियो को किया क्वारंटाइन।

कानपुर। कोरोना वायरस को लेकर शहर और गांवों में लोग बेहद जागरूक हो गए है। बाहर से आने वालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला दादानगर में देखने को मिला, यहां अमेरिका से आने वाले युवक को कोरोना संदिग्ध बताने से हड़कंप मच गया। वहीं बीते दिनों अफगानिस्तान, यूके व ईरान से आए आठ लोगों को पुलिस ने क्वारंटाइन किया है।

दादानगर सेवा ग्राम बस्ती में अमेरिका से एक व्यक्ति आया। जिसमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। भाजपा कार्यकर्ता केके मिश्र ने इस बात की सूचना विधायक सुरेंद्र मैथानी को दी। विधायक ने डीएम व सीएमओ को बताया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति को जांच के लिए भेजा। पिछले दिनों दुबई से लौटे बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी युवक और अफगानिस्तान, यूके व ईरान के आठ नागरिकों को पुलिस ने 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कराया है। पिछले दिनों दुबई से एक युवक बाबूपुरवा स्थित अपने घर लौटा था। शुक्रवार को उसके क्वारंटाइन न होने की जानकारी मिली। इसी दौरान आठ विदेशी नागरिकों की भी सूची जारी हुई, जो 15 मार्च के बाद आए थे। शनिवार सुबह ही पुलिस ने उन सभी को ढूंढ़कर स्वास्थ्य टीम को सूचना दी। बाबूपुरवा थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि दुबई से लौटा युवक जाजमऊ में अपने नाना के घर रह रहा है। उसे वहीं क्वारंटाइन कराया गया है। वहीं आठ विदेशी नागरिकों की भी जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। वह सभी टूरिस्ट वीजा पर चमनगंज की मस्जिद में आए थे। वहां से बाबूपुरवा आ गए थे।

सोशल डिस्टेंसिंग  कोरोना को रोकने का सबसे उचित तरीका- डॉ सपन गुप्ता

कानपुर। पूरे देश में लॉक डाउन  घोषित होने के बाद शहरों में सन्नाटा है सड़क पर आवाजाही ना के बराबर है लेकिन सन्नाटे को चीरती हुई एंबुलेंस की आवाज जरूर सुनाई देती हैं अस्पतालों में हालांकि ओपीडी बंद है लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई  है और वहां पर और दिनों की अपेक्षा डॉक्टर्स और स्टाफ ज्यादा सतर्कता से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं उर्सला अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में तैनात डॉ सपन गुप्ता से जब कोरोनावायरस और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की कोरोनावायरस की अभी तक कोई उचित दवा नहीं आ पाई है इसलिए बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है और बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी सबसे अच्छा विकल्प है देश में जो लॉक डाउन किया गया है वह बहुत अच्छा तरीका है इससे अच्छा तरीका और कुछ हो ही नहीं सकता था इससे वायरस का फैलना रुकेगा सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सही है  कानपुर में अभी तक दो लोग  कोरोना पोज़िटिव पाए गये हैं जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि मैं लोगों को बताना चाहता हूँ कि खाँसी जुकाम होने पर यह जरूरी नहीं है कि कोरोना ही है। इस लिए  सचेत रहे लेकिन कंफ्यूज ना हो बस लॉक डाउन का पालन करें कोई दिक्कत होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें।

घरेलू मरम्मतकार्यो के लिये जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी।

 कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने  जनपद कानपुर नगर में आवश्यक घरेलू उपकरणों की मरम्मत हेतु निम्न लोगों को लाक डाउन में छूट दी गई है  जो निम्न है प्लम्बर्स /इलेक्ट्रीशियन/ केबल मरम्मतकर्ता /वाहन ,घरेलू कृषि उपकरणों के मरम्मतकर्ता/ वाहन, कृषि यंत्रों, कोल्ड स्टोर, फूडचेन यूनिट्स, आवश्यक सेवाओं के यूनिट्स के मैकेनिक आदि, वाहनों के पहिया मरम्मतकर्ताओ एवं सभी संचार सेवाओं के आपरेटर व टावर  आपरेटरो  को आवश्यक सेवाओ के रुप में सम्मिलित किया गया है। इन सेवा प्रदाताओं के पास निर्गत करने हेतु क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों  के साथ ही क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी अधिकृत किया गया है। उपरोक्त सेवा प्रदाता क्षेत्रीय थाना प्रभारी से भी अपने पास बनवा सकेगें  जिससे ये निर्बाध  रूप से कार्य कर सके। जिलाधिकारी ने झकरकटी बस अड्डे के निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी यात्रियों को भोजन मेडिकल सेवा उपलब्ध कराते रहे बस अड्डे पर पटवारियों , अमीनो की ड्यूटी 8- 8 घंटे के लिए लगाई जाए  ताकि वह आने वाले यात्रियों का नाम व नंबर नोट कर सके। 

 महामारी के खिलाफ सभी राजनैतिक दल हुये एकजुट।

मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो - महाना

समस्त अपार्टमेंट के मेंबर अपने घरों से एक-एक व्यक्ति का खाना बनाकर दें -नीलिमा

कानपुर। जनपद में कोरोना वायरल की रोकथाम की  तैयारियों के संबंध में राजनैतिक प्रतिनिधि पार्टियों की बाधा पार कर इस संक्रमण से जनपद को जागरूक करने के लिये एक साथ बैठक की जिसमें सर्व सहमति से जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये रोजमर्रा की चीजों मुहैया कराने के इरादे से सभी ने एक मत से सहमति प्रदान की।

       बैठक शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार ने समस्त जनपद वासियों से अपील है कि वह इस इस संकट की घड़ी में सहयोग करते हुए अपने घरों में रहे। समस्त अपार्टमेंट के मेंबर अपने घरों से एक-एक व्यक्ति का खाना बनाकर दें जिसका टाइम निर्धारित हो संबंधित थाने के अधिकारी तथा प्रशासन की टीम उसे कलेक्ट कर जरूरतमंदों को पहुंचाने में उनकी मदद करेगी। मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर ही रोक कर वही बसों व अन्य साधनों से उनको उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हुए उनके खाने की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए। विधायक अमिताभ ने संकट की इस घड़ी में हम सब का यह कर्तव्य है कि एक जुट होकर महामारी का सामना करे और शहर की जनता को कोई भी परेशानी न होने दे हमारा प्रयास रहे कि जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। यह सुनिश्चित किया जाए इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि समस्त लोगों का चिन्ह अंकन करते हुए उन्हें भोजन पहुंचाया जा रहा है विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भोजन एकत्र करते हुए कानपुर के केडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भोजन कलेक्ट किया जा रहा है और उसे हर क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग केडीए सचिव की संपूर्ण टीम तथा व स्वयं कर रहे हैं। लगातार भोजन वितरण की संख्या बढ़ रही है कल लगभग 32000 शहरी क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया तथा 14000 ग्रामीण भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा नगरीय क्षेत्रों में कम्युनिटी  किचन भी बनाए जा रहे हैं तथा मजदूर गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रेन बसेरो की स्थापना की जा चुकी है।

बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद  देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक कैंट सोहैल अन्सारी, सीतामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। 

मानवता की दिखी मिशाल लोंगो को बाटी खाने की सामग्री।

कानपुर। समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधयाक इरफान सोलंकी के नेतत्व में दर्शनपुरवा ,जवाहर नगर ,पी रोड में दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों व गरीबों को खाने के समान वितरण किया गया। तो वही हर वर्ग जनता के लिये कुछ न कुछ कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन देवी धर्मार्थ चिकित्सालय दर्शन पुरवा में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने लगभग 1200 लोगों के खाने का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किया।

इरफान सोलंकी ने बताया उन्होंने देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर, रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर दर्शनपुरवा, द्वारकापुरी, संत नगर चौराहा, पी रोड, जरीब चौकी, जवाहर नगर, चंद्र नगर आदि क्षेत्रों में खाना गरीबों, रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों या जिनको भी खाने की आवश्यकता होगी उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विधायक ने बताया भोजन वितरण की जिम्मेदारी सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह को सौंपी गई है संजय सिंह के सहयोग के लिए वरुण जयसवाल, शुभम रावत, रामसेवक गुप्ता, राजेंद्र मोबाइल, प्रमोद ऋषभ श्रीवास्तव, बंटी बाल्मीकि, अजय शुक्ला को लगाया गया है। संजय सिंह ने कहा इस नेक कार्य के लिए विधायक ने उनको चुना जिसका वह दिल से आभार व्यक्त करते हैं।