फर्रुखाबाद कमालगंज

 प्रधान पति इसरार ने बाहर से आए लोगों का कराया डाक्टरी परीक्षण
 कमालगंज शेखपुर रूस्तमपुर गाँव की प्रधान बेबी शबीना पत्नी इसरार अहमद ने गाँव को सेनिटाइज कराया जिसमें पति इसरार अहमद ने गाँव की गलियों में खुद मशीन चलाकर गाँव को सेनिटाइज किया प्रधान पति ने कमालगंज की चिकित्सा अधिकारी से बात कर गाँव मे करीब बाहर से आये हुए 80 लोगों की जांच करायी गाँव में आज सुबह लगभग 11 बजे डाॅक्टर सोमेश अग्निहोत्री पी०सी० राजपूत, संजीव कुमार, शिवरत्न,अपनी टीम के साथ शेखपुर गाँव पहुंच गये जहाँ बाहर से आये हुए लोगों की जांच की जिसमें सभी लोग सही मिले स्वास्थ्य टीम और प्रधान पति इसरार अहमद ने सभी बाहर से आये हुए लोगों को 14 दिन तक घर में रहने की अपील की और घर में भी लोगो से दुरी बनाये रखने की बात कही, वहीं कमालगंज में बैंकों के बाहर बड़ी भीड़ पैसा निकालने के लिए मौजूद रही और लोग 1 मीटर की दूरी पे लाइन लगा कर खड़े मिले और वहीं ब्लॉक प्रांगण में जो प्राईवेट डाॅक्टर्स को इलाज करने के लिए बैठाया गया था वहाँ  आज सिर्फ डाॅक्टर प्रदीप विशनोई, डाॅक्टर यश प्रताप सिंह और जनता पैथोलॉजी फतेहगढ़ की टीम मौजूद रही और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालगंज में भी लोगों की बाहर से आये हुए लोगों की जांच कराने के लिए लाइन लगी रही जहाँ स्वास्थ्य टीम डाॅक्टर पटेल, सुभाष , रविन्द्र ने लोगों की जांच की