*परिवार नियोजन:बेहतर कार्य
करने वालों को मिला सम्मान*
• *उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजे गए स्वास्थ्य अधिकारी, आशा बहु, आशा संगिनी एवं सेवा प्रदाता*
• *जनपद में सर्वाधिक उपलब्धि वाला ब्लॉक बना सरसौल*
*कानपुर, 17 मार्च 2020*
परिवार नियोजन के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी, आशा बहु, आशा संगिनी एवं सेवा प्रदाता सम्मानित हुये। जिला पुरुष अस्पताल, उर्सिला के सभागार में हुये आयोजन के दौरान वर्ष 2018 -19 एवं विश्व जनसँख्या दिवस 2019 के लिए मण्डल स्तर पर अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक ने सभी को सम्मानित किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ मुनीन्द्र ने सर्वप्रथम कोरोना वायरस के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर विदेश से आया कोई व्यक्ति बीमार दिखे तो उसकी सूचना सीधे हेल्पलाइन नंबर-18001805145 (टोल फ्री) पर दें साथ ही संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष पर अतिशीघ्र जानकारी दें l
कार्यक्रम के आयोजक सिफ़प्सा के मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक राजन प्रसाद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा लंबे समय में ही हो पाती है। जब उस क्षेत्र की प्रजनन दर को आँका जाता है। उत्कृष्ट उपलब्धियों को हम समय रहते सम्मानित कर सकते है और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।
अपर निदेशक डॉ आरपी यादव ने सभी को बधाई देते हुये कहा कि हमने परिवार नियोजन के कार्यक्रम को अपने मण्डल में बढ़ते हुये देखा है। सभी लोग इसी तरह कार्य करते रहें और साथ ही दो बच्चों के बीच अंतराल रखने वाली विधियों को बढ़ावा दे।
संयुक्त निदेशक डॉ॰ करन सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवान्वित होने का दिन है। मेरी इच्छा है कि आप सभी अच्छे से कार्य करें जिससे आपको और बड़ा सम्मान मिले।
इस उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2018 -19 में सभी अधिकारियों सहित एमओआईसी एवं आशा बहुओं व संगिनी को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सबसे पहले ग्राउंड स्तर पर काम कर रही आशाओं एवं स्टाफ नर्स को पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जनपद में घाटमपुर से रूना बाजपेई, बिल्हौर से विजयकुमारी और ककवन से सुमन को सम्मानित किया गया।
नसबंदी हेतु प्रोत्साहन देने के लिए एएनएम घाटमपुर से प्राची, चौबेपुर से रजनी और घाटमपुर से स्वेता को जिला स्तर पर क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया। पीपीआईयूसीडी में एलएमओ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जिला स्तर पर स्टाफ नर्स में कल्याणपुर से नेहा , सरसौल से डॉली और शिवा को जिला स्तर पर क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया। नसबंदी सर्जन के लिए जिला स्तर पर महिला नसबंदी के लिए पीएचसी व सीएचसी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सर्जन डॉ एसपी त्रिपाठी सीएचसी भीतरगाँव को पहला, डॉ॰ मनीषा शुक्ला सीएचसी बिधनू को दूसरा एवं डॉ॰ सरिता कटियार सीएचसी सरसौल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। वहीँ पुरुष नसबंदी के लिए सर्जन डॉ विनय कुमार (मेडिकल कॉलेज) को पहला, डॉ अनुज दीक्षित सीएचसी शिवराजपुर को दूसरा और डॉ अजय कुमार सीएचसी भीतरगांव को तीसरा पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा 152 महिला नसबंदी, 8 पुरुष नसबंदी और 697 पीपीआईयूसीडी के साथ सर्वाधिक उपलब्धि के लिये सीएचसी सरसौल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएल वर्मा को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ एके सिंह व डीपीएमयू से डीपीएम अश्विनी, डीसीपीएम योगेंदर पाल, एचईओ राजेश यादव, पीएसआई के मैनेजर अनिल द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।