मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने कोरोना टेस्टिंग लैब का किया उद्घाटन
पांच घंटे में हो स्कती है 46 मरीजों की जाँच
कानपुर। कोरोना से पीड़ित मरीजों की जांच करने के लिए उनके सैम्पल अभी तक कानपुर से बाहर भेजे जाते थे,जिसकी वजह से जांच रिपोर्ट आने में काफी समय लगता था | इसको देखते हुए मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोवीड-19 टेस्टिंग लैब स्थापित की गयी है | इंडियन काउन्सिल आफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली से अप्रूवल मिलने के बाद सोमवार को मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने लैब का उद्घाटन किया | मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि राज्य सरकार व चिकित्षा शिक्षा विभाग की तरफ से टेस्टिंग को प्राथमिकता दिया जा रहा है |
अभी तक मेडिकल कालेज में सैम्पल टेस्ट करने की सुविधा नहीं थी,लेकिन सोमवार को यंहा पर पीसीआर मशीन की स्थापना की गयी है | पीसीआर मशीन की मदद से पांच घंटे में 46 टेस्ट किये जा सकते है |
उनका कहना है कि जो हाट स्पॉट एरिया है वंहा से ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लिए जाय जिससे पता चल सके की कोरोना को लेकर क्या प्रगति हो रही है | मंडलायुक्त का कहना है कि हम लोग रैपिड किट भी लाने का प्रयाश कर रहे है,जिससे कानपुर के आसपास के जिलों को इसका फ़ायदा मिल सके | मेडिकल कालेज में बनाये गए टेस्टिंग लैब में कोरोना की जांच बिलकुल निशुल्क होंगी | मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी का कहना है कि सैम्पल लेने के बाद पांच से छै घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जायेगी | उनका कहना है कि यह लैब पूरी तरह से आधुनिक है,अगर सैम्पल अच्छी तरह से कलेक्ट किये जाय तो इस लैब की हाई सेंस्टिविटी की वजह से जांच अच्छी होंगी | इस अवसर पर मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी डॉ आरती लाल चंदानी सुरेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना वायरस: पंद्रह सेकेंड में पूरे शरीर का सैनिटाइजेशन कर देगा टनल मशीन
जिलाधिकारी ने इस मशीन में खुद को भी सैनेटाइज किया
कानपुर। हैलट अस्पताल में सोमवार को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर उपकरण लगा दिया गया। यह उपकरण महज पंद्रह सेकंड में पूरे शरीर को विसंक्रमित कर देगा। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने हैलेट में बनाए गए कोविड 19 अस्पताल मैं जिसकी क्षमता 150 बेड की है। जिसे कोरोना अस्पताल के लिए ही जिलाधिकारी ने चालू कराया है। जिसमें ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल मशीन स्थापित की गई जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने किया। जिलाधिकारी ने इस मशीन में खुद को भी सैनेटाइज किया। उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए एस एच काजी द्वारा 5 लाख रुपये की लागत की बनाई गई मशीन को लगाया गया है। मशीन से दवाई का छिड़काव व्यक्ति पर होगा। इससे वायरस से बचाव में काफी मदद मिलेगी। सीएमओ कानपुर डॉ अशोक शुक्ला ने बताया सैनिटाइजर टनल में हाईपो क्लोरिक दवा से छिड़काव होगा। सौ लीटर पानी में एक लीटर के हिसाब से मिलाई जाएगी। इससे शारीरिक नुकसान नहीं होगा। मशीन में प्रवेश के दौरान व्यक्ति को आंखें कुछ बंद रखनी होगी। इस मौके पर एसआईसी डा0 आर.के.मौर्य, डा0 प्रेम सिंह समेत, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, गांधीवादी शिव कुमार बेरिया, सुरेश गुप्ता, काजी समीउल हक एवं कंपनी सदस्य, चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस रुट मार्च का फूलों की बर्षा करके किया स्वागत
कानपुर। हटिया होली मेला कमेटी व लाठीमोहाल व्यापार मण्डल कानपुर व क्षेत्रीय नागरिको द्वारा पुलिस रुट मार्च क्षेत्रीयअधिकारी के नेत्तृत्व मे निकाला गया। क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव के नेत्तृत्व मे मजिस्ट्रेट व्यास उमराव, महेन्द्रसिंह, बादशाहीनाका इस्पेक्टर सन्तोष सिंह,क्लक्टर गंज इ.राजेश पाठक, हरबस मोहाल इ.सतीश सिंह, एल आई यू संजीव दीक्षित, हेमन्त यादव चौकी ईचाज बादशाहीनाका कई चौकी इचार्ज व दारोगा थानो के पुलिस बल द्वारा रूट मार्च जनरलगंज बाजाजा, लाठीमोहाल, सिरकी मोहल, शंतरजी मोहाल होते हुए नयागंज तक किया गया स्वागत कानपुर हटिया होली मेला कमेटी व लाठीमोहाल व्यापार मण्डल द्बारा फूलों की माला पहनकर व क्षेत्रीय निवासियों ने घरों के छज्जों से फूलो की बर्षा करके तालियां बजा कर पुलिस प्रशासन जिन्दाबाद के जय घोष से कोरोना फाइटर्स का स्वागत किया पिछले 25 दिनों से पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा जिसमे पुलिस के जवान 24घंटे दिनरात शहर वासियो की सेवा व हिफाज़त कर रहे है इसको दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस बल को सलाम कर उनका उत्साह वर्धन किया गया जुलूस में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।स्वागत करने वालों में ज्ञानेन्द्र विश्नोई, विनय सिहं, अरुण अग्रवाल, सन्तोष बाजपेयी, पुस्कर विश्नोई, अमित सैनी, अरुण तिवारी, विजय राठौड़, शंशाक सिंह, कृतग तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
भाजपा नेता ने गांधी परिवार पर कि आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेसियों ने दी तहरीर
कानपुर। एक तरफ जहां यह पूरा देश लॉकडाउन की गंभीर स्थिति से गुज़र रहा है वही एक भाजपा नेता लाला त्रिवेदी ने दिनांक 12 अप्रैल को धार्मिक उन्माद फैलाने की मंशा से कांग्रेस पार्टी की व पार्टी के नेताओ की व्यक्तिगत छवि को खराब करने का प्रयास करते हुए कई फ़ोटो सनातन धर्म के अनुरूप भगवानो की फ़ोटो फेसबुक और वाट्सएप्प पर डालकर जघन्य अपराध किया है।जिसमे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंदोदरी , राहुल गांधी को मेधनात, प्रियंका गांधी वाड्रा को सूपनखा एवं दिग्विजय सिंह की तुलना रावण से की वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम , मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ की लक्ष्मण और अमित शाह की हनुमान से तुलना करके आईटी सेल का दुरुपयोग कर फ़ोटो डालकर एक तरफ कांग्रेस के नेताओ की छवि को धूमिल करने का काम किया वही भाजपा के नेताओ की फ़ोटो हिन्दुओ के आराध्य भगवानो से तुलना कर हिन्दुओ की भावनाओं पर कुठाराघात करने का काम किया जिससे लोगो मे भारी रोष व्याप्त है।
यह धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करने की कोशिश भी ऐसे समय पर जब हमारा देश एक महामारी के दौर से गुज़र रहा है और सभी लॉकडाउन जैसे कठिन समय से गुज़र रहे है। इस उपरोक्त प्रकरण में कांग्रेस जानो का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी पूर्वी से वार्ता के बाद थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं एवं मानहानि का मुकदमा लाला त्रिवेदी के नाम दर्ज करने का पत्र प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्र को प्रेषित किया।जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, अभिनव तिवारी और आयुष अग्रवाल शामिल थे।
बैसाखी पर्व पर घरों में ही नितनेम का पाठ और अरदास की
कानपुर। कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से बैसाखी का त्योहार सादगी से मनाया गया। सिख समाज घरों में ही नितनेम का पाठ किया। लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अमृतसर स्वर्ण मंदिर से कीर्तन को देखा। शाम को घरों के बाहर दीपमाला कर बैसाखी मनायेगें। अकाल तख्त ने बैसाखी सादगी से मनाने का फरमान जारी किया था। सिख समाज घरों पर ही अरदास करे। गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रकाश उत्सव सादगी के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर चौक में मनाया गया। श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब के हजूरी रागी जत्थे के रागी भाई भूपिंदर सिंह ने 'तिलक जन्जू राखा प्रभ ताका, कीनो बढ़ू कलू मह साका, साजन हेत इति जिन करी, सीस दिया पर सी न उचरी शब्द का सस्वर कीर्तन संगत की। इस दौरान बोले सो निहाल सत श्री अकाल से दीवान गूंज उठा। श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव ही मानवता की सेवा का सद्मार्ग दिखाया। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से छोटा व प्रतीकात्मक आयोजन किया गया। कोरोना से मुक्ति के लिए अरदास की गई।
जहरीली शराब कांड में दस हुए सस्पेंड, ग्राम सचिव तथा लेखपाल भी हुए सस्पेंड
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने घाटमपुर शराब कांड में यहां के ग्राम सचिव केशरी तथा लेखपाल शुभम को सस्पेंड किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने आबकारी निरीक्षक और दो सिपाही को और निलंबित कर दिया । अब तक शराब कांड में करीब 10 लोगों पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। जिलाधिकारी का कहना है। कि पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है। मामले में जो भी दोषी मिलेगा सभी पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। और मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा। जिन थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेची जा रही है या बनाई जा रही है उनके खिलाफ भी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी संबंधित थाना इंचार्ज को भी बख्शा नहीं जाएगा। 2 दिन पहले सचेती थाना अंतर्गत मवई भच्छान गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था बाद में 2 मरीज और हालत खराब होने पर हैलट अस्पताल लाए गए इस तरह से हैलट अस्पताल में 8 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत नाजुक चल रही है प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया निलंबित होने वालों में संचेती के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अलख निरंजन उपनिरीक्षक राजकुमार पटवा, बीट कर्मचारी हेड कांस्टेबल रामनरेश, आरक्षी जगबीर सिंह को जिलाधिकारी के संस्कृति पर डीआईजी एसएसपी अनंत देव तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आइसीयू में कोरोना संदिग्ध महिला की हुई मौत,
सांस लेने में थी तकलीफ
कानपुर। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह के आधार पर कोविड-19 के आइसीयू में भर्ती महिला की मौत हो गई । अभी उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है, सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे चेस्ट हास्पिटल से रेफर किया गया था। शहर में अब तक मरने वाले कोरोना संदिग्धों की संख्या चार हो गई। इससे पहले मरने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, फिलहाल महिला की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए स्वजनों को 12 घंटे बाद शव सौंपा है।
विभिन्न क्षेत्रों में तब्लीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए 35 संदिग्ध मरीजों के नमूने लिए गए। इनमें मछरिया स्थित मदरसे के छात्र भी हैं। उधर, हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में पांच संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी 40 संदिग्धों के नमूने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। चमनगंज, कुली बाजार, बाबूपुरवा और मछरिया में जमातियों के संपर्क में आने पर बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना संदिग्ध मान क्वारंटाइन कराया गया है। मेडिकल टीम रविवार को इन इलाकों से 35 लोगों को जांच के लिए आई, सभी के नमूने लिए। वहीं, हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल की फ्लू ओपीडी में 38 मरीज देखे गए।