<no title>

 





 



 


केडीए डीम्स को क्वारंटाइन स्थल  बनाने को नोडल अधिकारी व एडीजी जोन पहुँचे निरीक्षण करने

कानपुर। नगर में संक्रमितों की संख्या को देखते हुये प्रशासन की नये स्थान पर क्वारंटाइन बनाने के चलते पनकी रतनपुर का दौरा किया जिसका नितिन रमेश गोकर्ण ,प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी जय नारायण सिंह ने आज पनकी स्थित केडीए ड्रीम्स का निरीक्षण किया। जिसका निर्माण केडीए द्वारा किया गया है  जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोरोंटाइन व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 350 फ्लैट को भी तैयार किया जा रहा है।जिसका निरीक्षण नोडल अधिकारी ने किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन आवासों को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  क्वारंटाइन के लिए लोगो को यहां रोका जाए तथा सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल व्यवस्था  के लिए  यहां पर टीम रहे इस पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उन्हें बताया कि क्वारंटाइन फैसिलिटी को बढाने के यह निर्णय लिया गया है सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कराते हुए मेडिकल स्टाफ को भी लगाया जायेगा । विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए  लोगो को कोरेंटाइन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, केडीए सचिव , ए0डी0 हेल्थ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

ओईएफ ने  पी पी ई किट हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड को रवाना की

कानपुर। जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ओईएफ़ फूलबाग कानपुर के पीपीई किट की माँग देश स्तर पर बढ़ गई है । ओईएफ़ फूलबाग कानपुर किला मज़दूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने बताया कि  आयुध निर्माणी बोर्ड के चेयरमैन हरि मोहन ने कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर 1000 पीपीई किट ओईएफ़ कानपुर के मुख् द्वार से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इकाई हिन्दुस्तान लेटेक्स लिमिटेड नई दिल्ली के लिये रवाना किया । इस दौरान चेयरमैन हरि मोहन ने कोरोना संकट के समय युद्ध स्तर पर पीपीई किट के उत्पादन के लिये पीपीई किट के उत्पादन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर तारीफ करी ।


किला मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने बताया कि पीपीई किट के लिये ओईएफ़ के रिसर्च एंड डेवलपमेंट अनुभाग के प्रमुख कनिष्ठ कार्य प्रबंधक श्याम मिश्रा ने नया सीम सीलिंग टेप तैयार किया है,जिससे किट में डिफ़ेक्ट आने पर टेप के जरिये ये अपने आप रिपेयर हो जायेगी और इसकी लागत भी कम हो जयेगी । पीपीई किट का सफलतापूवर्क पहला सैम्पल श्याम जी मिश्रा द्वारा ही तैयार किया गया था । समीर बाजपेई ने कहा कि पीपीई किट का कार्यशालाओं में अतिशीघ्र उत्पादन लगातार टेक्स-1 की प्रभारी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक उत्पादन शीबू पिल्लई निगम,डी.एन.दीक्षित के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में टेक्स-1 और टेक्स-3 के जुझारू कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है शीबू पिल्लई निगम पीपीई किट की देशव्यापी माँग को देखते हुए लगातार मेहनत कर रही हैं ताकि कोरोना योद्धाओं को किट उपलब्ध कराने में तनिक भी देरी न हो । किला मज़दूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई कहा कि श्रीमती शीबू पिल्लई निगम की कार्यकुशलता की जितनी भी तारीफ की जाये कम ही होगी । पीपीई किट के पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसकी गुणवत्ता जाँच में उप महाप्रबंधक क्यूसी टेक्स ए.के.द्विवेदी तथा उनकी टीम द्वारा लगातार पूरा सहयोग किया जा रहा है जिससे गुणवत्ता के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए पीपीई किट कोरोना योद्धाओं तक पहुँचे । इस दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक डी.सी.श्रीवास्तव,अपर महाप्रबंधक वी.के.चौधरी,एजीएम  प्रशासन बिंदेस्वर सिंह,टेक्स-1 की प्रभारी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक शीबू पिल्लई निगम,परीक्षक अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

विदेशी जमातियों को कानपुर पुलिस ने भेजा जेल

विदेशी जमाती पाये गये थे कोरोना पॉजटिव

वीजा नियमों के उलंघन सहित कोरोना प्रसार केस में भेजा गया जेल

कानपुर। कोरोना लॉक डाउन के समय तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमातियों को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था गिरफ्तार किये गये विदेशी जमातियों में से 4 अफ़गानी,3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं यह सभी विदेशी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर धार्मिक प्रचार कर रहे थे जबकि टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक प्रचार-प्रसार करना कानून अपराध है। 


बाबूपुरवा से गिरफ्तार किये गये यह विदेशी जमाती दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज में भी अपने धार्मिक प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम में सम्मिलित हुये थे जो कि भारत में कोरोना सेंटर के रूप में उभर कर आया था जिसके बाद केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने कई बार अपील कर निजामुद्दीन मरकज में शिरकत करने वाले सभी जमातियों को स्वयं अस्पताल आकर कोरोना जांच कराने की अपील की थी लेकिन यह विदेशी जमाती कोरोना जांच के लिये स्वतः सामने नही आये जिसके उपरांत बाबूपुरवा पुलिस ने इन सभी 8 विदेशी जमातियों को क्षेत्र की सूफ़ा मस्जिद से खोज निकाला।बाबूपुरवा क्षेत्र में छुपे 8 विदेशी जमातियों का जब कानपुर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट किया तो यह सभी जमाती कोरोना पॉजटिव पाये गये जिसके बाद इन्हें कोविड-19 वार्ड में उपचार हेतु भर्ती किया गया था अब यह सभी जमाती कोरोना मुक्त हो चुके हैं ऐसे में अब इनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक धाराओं के अनुसार कार्यवाही करते हुये चौबेपुर में बनायी गई अस्थायी जेल में बतौर बंदी भेज दिया गया है। जिसकी जानकारी एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने दी है।

कोविड मरीजों को रणनीति बना के पूरी योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है- जिलाधिकारी

कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी  ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी सस्पेक्ट केस है उनकी इंटेसिव ट्रेसिंग करते हुए एक्टिव लैब में उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर पूरी रणनीति बनाकर जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। साथ ही अलग-अलग श्रेणींं के मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए  भी उचित  व्यवस्था की गई है ।


कोविड पेशेंट और दूसरे मरीजों को इलाज मिलता रहे इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आने वालों की सम्पूर्ण सूची बनाते हुए कांटेक्ट के आधार पर रणनीति बना के पूरी योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। करोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों को  कोरोंटाइन फैसिलिटी देने के लिए विभिन्न स्थानों का चिन्हाकन  करते हुए इन लोगो को उनमे रुकवा कर उनकी टेस्टिंग  करायी जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन ने बहुत सारे स्कूलों, स्थानीय गेस्टहाउस में व्यवस्थाएं  कर उनको रोका जा रहा है। साथ ही जनपद के हॉट स्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए समस्त संबंधित थाना क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क पर निकलने वाले लोगों पर लगातार कड़ी  कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही समस्त क्षेत्रों में 12 ड्रोन कैमरो से लगातार निगरानी की जा रही है।

विश्वविद्यालय परिसर में  स्थित संस्थानों विभागों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा फार्म 29 अप्रैल से


कानपुर। सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर के विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संस्थानों/ विभागों में द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2020_ 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं पाठ्यक्रम का विवरण शैक्षिक योग्यता एवं प्रवेश संबंधी समस्त विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु योग्यता टेन प्लस टू (इंटरमीडिएट) स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित है ऐसे अभ्यर्थी स्नातक की अंतिम वर्ष कीपरीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी भी पात्र माने जाएंगे इच्छुक अभ्यर्थी 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।