शहर में संक्रमितों की संख्या हुई 28, कर्नलगंज में महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कानपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है। गुरूवार रात को चार केस पॉजीटिव मिलने के बाद अब शुक्रवार को एक महिला में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इस महिला की जांच जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में हुई, अब महिला को मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया है।
शुक्रवार को जिस महिला के अंदर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह कर्नलगंज क्षेत्र की है और जमात के एक सदस्य के संपर्क में आयी थी। यह महिला कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले रेडीमेड कारोबारी की रिश्तेदार है।सीएमओ डॉ. एके शुक्ल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो और महिलाओं की मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में कोरोना पॉजीटिव निकला है लेकिन इन दोनो महिलाओं की वह पहले ही जांच करा चुके थे। इसके अलावा औरेया निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट भी मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में पॉजीटिव आयी है।इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 पर पहुंच गई है. इसमें एक बुजुर्ग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि कोरोना पॉजीटिव युवक की मौत हो चुकी है। 26 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. लॉकडाउन के बाद अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं, वह सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं।
हॉस्टल संचालक का नाले मे मिला शव
कानपुर। लॉक डाउन के चलते डेली की तरह आज सुबह भी घर से टहलने निकलें युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक काकादेव कोचिंग मंडी क्षेत्र के रानीगंज में रहने वाले युवक अनुराग जैन हर रोज सुबह टहलने जाते थे, सुबह जब वह टहलने निकले तो गीता नगर के एक छोटे नाले में गिरने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल कर, उनके परिजनों को बुलाया और शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला की उक्त मृतक काकादेव रानीगंज में रहने वाले अनुराग जैन पुत्र सुदर्शन जैन है जोकि कई वर्षों से काकादेव में रह रहे हैं और उनका खुद का हॉस्टल भी है। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सुबह-सुबह टहलने गए थे पता नही किस कारणवश वह नाली में गिर पड़े और वहां से दोबारा ना निकल पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हैलट भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति चैन टूटने ना पाए- जिलाधिकारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शासन के निर्देशों के क्रम मे अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति चैन पूरी तरह चालू रहे ताकि वस्तुओं के स्टोर पर उपलब्धता की कोई कमी ना हो l उन्होंने निर्देश दिए कि आटा एवं दाल मिलों पर गेहूं दलहन की पर्याप्त व्यवस्था हो l तथा भोजन वितरण में स्वच्छता तथा खाद्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए l उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसानों को उनके उत्पाद नियंत्रण समर्थन मूल्य से कम पर ना बेचने पड़े तथा कोई भी व्यापारी अथवा कंपनी निर्धारित गुणवत्ता का उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर क्रय ना करें , इस पर विशेष ध्यान रखा जाए l उन्होंने निशुल्क राशन वितरण की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से निश्चित किए जाने तथा सैनिटाइजर तथा साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था किए जाने के साथ इन स्थानों में भीड़ से बचने हेतु टोकन व्यवस्था भी लागू किए जाने के निर्देश दिए l उन्होंने शेल्टर होम में भोजन एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अधिकारियों को सर्वेक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया है l इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को सभी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनसामान्य को डाउनलोड कराए जाने हेतु हेतु जागरूकता कर अपलोड कराए जाने का निर्देश दिया l
कुत्ते की मौत पर दर्ज कराई एफआईआर
धारा 429 पशु अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज
कानपुर। एक परिवार से दूसरे परिवार की दुश्मनी कुछ इस प्रकार बढी कि एक बेजुबान को ही बुरी तरह पीट दिया गया, जिससे वह घायल हो गया और कुछ ही दिनो में उसकी मौत हो गयी। इतना ही नही दोषी लोगों ने इसके बाद पीडित परिवार की पुत्री पर भी हमला किया, जिसके बाद 14 अप्रैल को पुत्री वाले मामले में थाना हरबंश मोहाल में एफआईआर दर्ज की गयी थी। वहीं इलाज के दौरान कुत्ते की मौत होने पर 16 अप्रैल को दोषियों पर एफआईआर दर्ज की गयी।
थाना हरबंश मोहाल क्षेत्र के मकान नं0 66/82 की रहने वाली मंजू त्रिपाठी पत्नी अनूप त्रिपाठी ने बताया कि उनके ही मकान में रहने वाले जेठ के परिवार से उनका विवाद चला आ रहा है, जिसके चलते आये दिन वह हम परिवारजनो को प्रताडित करने के नये-नये तरीके अपनाते है। इसी के तहत उन्होने हमारे यहां 9 वर्षो से पले जर्मन सेफर्ड कुत्ते को डंडे से पीट दिया, जिससे कुत्ते को गंभीर चोटे आयी और उसका डाक्टर द्वारा इलाज कराया जा रहा था। उसके बाद आलोक त्रिपाठी, ज्योति और रितू त्रिपाठी ने छत पर लगी हमारी पानी की टंकी को काट दिया, जब मेरी पुत्री अरूनिमा ने इसका विरोध किया तो उसे भी मारा, जिसकी हरबंश मोहाल थाने में एफआईआर भी दर्ज है। वहीं इलाज के दौरान कुत्ते की भी मौत हो गयी, जिसके बाद थाने में तहरीर दी गयी। दोषियों पर धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगा दी जान
मायके वालों ने लगाया मार पीट का आरोप
कानपुर। बिधनू इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के सामने फांसी लगा मौत चुन ली अपनी माँ को फांसी के फंदे पर तड़पता देख मासूम अपनी आंखों से मौत का मंजर देख बिलखती रही ।
बिधनू के कठुई गॉव निवासी किसान रामकुमार कुरील के बड़े बेटे विजय की शादी 7 फरवरी 2018 को पास के ही गॉव हाजीपुर निवासी गंगाराम की बेटी आरती 21 वर्ष से हुई थी शादी के बाद दोनों के एक बेटी तनिष्का हुई । आरती अपनी ससुराल में सास – ससुर व देवर पवन के साथ एक ही घर में रहती थी आज सुबह खेतों पर गेहूं काटने के लिए आरती के ससुरालीजन खेत गए हुए थे और आरती घर पर अपनी बेटी तनिष्का के साथ थी ।इसी बीच अपनी बेटी के सामने ही आरती ने छत पर लगी बल्लियों से अपनी साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी ।जब आरती का देवर पवन खेत से राशन लेने के लिए वापस घर लौटा तो तनिष्का दरवाजे के पास खड़ी रो रही थी जैसे ही वो कमरें में अंदर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी आनन फानन उसने मामले की जानकारी खेत मे काम कर रहे बड़े भाई विजय व मां और पिता को दी । सूचना मिलते ही घर पहुंचे आरती के ससुरालीजनों ने उसके शव को फंदे से नीचे उतारा मौत की खबर मिलते ही कठुई पहुंचे आरती के भाई व माँ पिता ने आरती के ससुरालीजनों पर मारपीट के आरोप लगाये आरती की मां व भाई सुरजीत ने बताया कि आरती पिछले 3 दिनों से फोन पर रो रोकर पति द्वारा लड़ाई झगड़े की बात कहते हुए घर आने की बात कहती थी लेकिन लॉक डाउन के चलते आरती के भाई उसे लेने नही आ पा रहे थे सुरजीत ने बताया कि कल शाम भी उसकी बहन फोन पर रो रही थी रोज रोज की लड़ाई से तंग आकर ही उसकी बहन ने ये कदम उठाया है । डायल 112 की सूचना पर पहुंची पिआरवी 0456 व बिधनू पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही में जुट गयी है बिधनू एसओ पुष्पराज सिंह ने बताया कि फिलहाल घरेलू विबाद के बाद आत्महत्या की बात सामने आ रही है अगर मृतका के मायके पक्ष से कोई तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी ।
बजरंग दल ने किया कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
कानपुर। कोरोना महामारी के चलते देश का हर वर्ग योगदान में लगा हुआ है, इसी कड़ी में हमारे देश का चौथा स्तंभ मीडिया के कर्मवीरों जो कि निरंतर कार्यरत रहते है हमारे मीडिया कर्मवीर रात-दिन अपनी जान जोखिम में डालकर जनमानस तक सही खबरें पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे आमजन तक सही जानकारी मिलती रहे, इसको देखते हुए बजरंग दल ने कर्मवीरों का प्रेस क्लब में तिलक लगाकर सम्मान किया इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने कहा कि मीडिया का दायित्व बढ गया है लॉकडाउन कै दौरान अखबार और चैनल के द्वारा ही साधन है जिसके द्वारा प्रधानमंत्री की अपील घर पर रहकर हर वह व्यक्ति समाचारों के माध्यम से अपना समय व्यतीत कर रहा है। सम्मान स्वरूप कर्मवीरों को माथे पर चंदन लगाकर वह भगवा पट्टी पहनाकर उनका सम्मान किया गया क्योंकि पत्रकारों द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है इस खतरनाक वायरस के संक्रमण में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार कार्य कर रहे हैं, कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित व महामंत्री कुशाग्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उसके बाद सभी पत्रकारों मनोज यादव, चंदन जायसवाल, आशीष मिश्रा, पिंटू, हनी, बलराम नावसाद, और सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया और सभी पत्रकार बंधुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.।