मंडलायुक्त ने कोविड-19 के लेवल-2 व 3 के अस्पतालों का निरीक्षण कर की समीक्षा
कानपुर। मंडलायुक्त ने जीएसवीएम स्थित कोविड-19 अस्पताल मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया एवं समीक्षा की। यहां 100 बैड की सुविधा है। प्रधानाचार्य डॉ आरती लालचंदानी ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल तक यहाँ स्थापित कोविद-19 के परीक्षण का कार्य लैब में शुरू हो जाएगा। यहां अभी 20 वेंटीलेटर हैं । अतिरिक्त 40 वेंटीलेटर की डिमांड शासन व सीएमओ को भेजी गई है। यह अस्पताल लेवल 3 के रूप में चिंहित किया गया है। डयूटी पर तैनात सभी डॉक्टर / पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविद-19 का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी ड्यूटी रात कर्मियों का बीमा होगा। वही शासन स्तर पर मंधना के रामा यूनिवर्सिटी के अस्पताल का मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने का निरीक्षण कर व व्यवस्थायों की समीक्षा की। इसे कोविद-19 हेतु लेवल -2 के चिंहित किया गया है। मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
बैठक में निदेशक/नोडल अधिकारी पोसन लाल गुप्ता ने बताया कि वहाँ पर 22 आईसीयू बैड सुविधा युक्त है ,जिसमे वेंटीलेटर की सुविधा भी है। परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजो के लिए होगी। यहां 160 बैड क्वारंटाइन हेतु उपलब्ध हैं ।
मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने निर्देशित किया कि यूनिवर्सिटी के समस्त मानव संसाधन की सूची सम्पूर्ण विवरण के साथ बना ली जाय।जसमे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, सुरक्षा गार्ड सम्मिलित हों। बोबडे ने कहा कि परिसर को सैनीटाइज करा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करा ली जाय। कोविद -19 के मद्देनजर यहां के कर्मियों का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग कराएगा। आवागमन व पास की व्यवस्थाएं जिलाप्रशासन कराएगा। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर पी यादव सहित यूनिवर्सिटी के प्रबंध तंत्र से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
लॉकडाउन का पालन करना,मास्क एवं ग्लव्स का उपयोग करना है फर्ज- आंसी हिन्दू
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन विश्व हिन्दू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव के निर्देशानुसार कानपुर मातृशक्ति महानगर अध्यक्ष आंसी हिन्दू द्वारा कोरोना महामारी को हराने के लिए देश की जनता के साथ दिन रात मेहनत कर नगर में दर्जनों चौराहे पर घूम कर उनकी टीम लोगों की सेवा में लगी हुई है। उनकी ओर से प्रशासन औऱ जनता के लिए प्रतिदिन प्रत्येक तरह से सेवा की जा रही है इतना ही नही सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने ग्लव्स का उपयोग जरूरी बताते हुए हजारों की संख्या में पुलिस कर्मियों व गरीबों में ग्लव्स का भी वितरण किया। भारत देश के अलावा कई देशों में कोरोना बीमारी ने लाखों से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जिसमे मौतो का सिलसिला जारी है।
वही योगी सरकार तरह तरह के अभियान चलाकर देश को सुरक्षित करने में लगी हुई है। आंसी हिन्दू ने नगर के लोंगो से अपील करते हुए कहा लोकडाउन का पालन करना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है इस लड़ाई में लोग सिर्फ इतना करे कि वह घर के अंदर रहे। आज हम सुरक्षित है तो यह देश भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने में जगह जगह चौराहों पर लोगों से कहा है की देश को सुरक्षित रखना है तो सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें।
जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का किया निरीक्षण
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ,डीआईजी /एसएसपी श्री अनन्त देव महोदय ने आज हॉट स्पॉट क्षेत्रो के अंतर्गत बेकनगंज, चमनगंज कर्नलगंज,बजरिया थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया।तथा इन क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से लॉक डाउन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जिसे देखा ।
जिलाधिकारी ने यतीमखाना क्षेत्र में लोगो से बात करते हुए कहा कि कोई समस्या तो नही इस पर उपस्थित घरो के छज्जों से लोगों ने कहा कि कोई समस्या नही है उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई में कोई समस्या तो नही लोगो ने कहा कि कोई समस्या नही है।जिलाधिकारी ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलेवरी के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है लोग घरो में रहे बाहर न निकले सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे सावधानी ही बचाव है। आई आई टी कानपुर के ड्रोन कैमरे सेभी नजर रखी जा रही है जिसकी क्षणता एच0 डी0 क्वालटी है जिलाधिकारी महोदय ने सभी 13 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में भी आई आई टी के ड्रोन कैमरा उड़ाने के लिए कहा। इसके अलावा कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड हैलट में भर्ती पॉजिटिव लोगों के लिए उचित पोषण व्यवस्था के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भर्ती लोगों को पौष्टिक आहार तथा साथ में विटामिन सी युक्त फलों की आपूर्ति सुनिश्चित करें इस अवसर पर यतीमखाना चौकी के पास जिलाधिकारी तथा एसएसपी को मुस्लिम समाज के धर्मगुरु द्वारा शॉल पहला कर सम्मानित भी किया गया और धर्म गुरुद्वारा जनता से अपील की गई कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूर्णता पालन करें यदि कोई व्यक्ति जानकारी छुपाता है तो वह धर्म विरुद्ध है और ऐसा व्यक्ति कातिल कहलाएगा।
कोरोना वायरस: ओएफसी ने बनाई पीपीई ब्लड टेस्टिंग डिवाइस
कानपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस के संक्रमण को लेकर दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कई रिसर्च हो रही हैं। इस क्रम में आयुध निर्माणी कानपुर ने भी कोरोना वायरस के स्ट्रेन को अलग करने में कामयाबी पाई है। पूरी दुनिया कोविड -19 की महामारी का सामना कर रहा है, जिसके कारण विश्व में भारी जन-धन की क्षति हुई है। ओएफसी ने डिवाइस तैयार की है। ये डिवाइस खुद व्यक्ति के शरीर से खून लेकर उसकी जांच कर सकती है. इस डिवाइस के आने से अस्पतालों में होने वाली खून की जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी। बीमारी अत्यंत संक्रामक है, इसलिए डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) की आवश्यकता होती है
ताकि वे कोविड संक्रमित रोगियों का इलाज करते समय अपना बचाव कर सकें। पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) को कवर ऑल भी कहा जाता है, जो पूरे शरीर को ढक कर रखता है। इस समय कवर ऑल की भारी कमी को देखते हुए आयुध निर्माणी बोर्ड कोलकाता ने क्लॉदिंग ग्रुप की आयुध निर्माणियों में इसके मैन्यूफैक्चर का निर्णय लिया है। कवर ऑल एक खास प्रकार के फैब्रिक से बनाया जाता है। जिसका ब्लड पेनिट्रेशन रेजिस्टेंस टेस्ट किया जाना होता है। इस टेस्ट में सफल होने पर ही कवर ऑल बनाने में उस फैब्रिक का थोक में उपयोग किया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत में सिट्रा, कोयंबटूर और डीआरडीई ग्वालियर दो ही ऐसे प्राधिकृत लैब हैं, जहाँ इस फैब्रिक का टेस्ट किया जाता है। देश में केवल दो टेस्टिंग लैब होने के कारण, इसके टेस्ट में एक बड़ी समस्या है, जो इसके थोक उत्पादन की दिशा में बड़ी बाधा है। इस फैब्रिक की टेस्टिंग में सीमित विकल्प होने के कारण आयुध निर्माणी कानपुर द्वारा इसके टेस्टिंग उपकरण को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने का निर्णय लिया गया। केवल 8 घंटे के अंदर इसका पहला प्रोटोटाइप डेवलप करते हुए इसे आयुध उपस्कर निर्माणी, कानपुर को दिनांक 31 मार्च 2020 को सुपुर्द किया गया। यह उपकरण एएसटीएम एफ 1670-03 और आईएसओः 16603-2004 के मानकों के अनुरूप है। इसके उपरांत आयुध निर्माणी कानपुर ने पांच और उपकरण तैयार किए, जिन्हें आयुध वस्त्र निर्माण शाहजहांपुर और आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर को भी जारी किया गया है। आयुध निर्माणी कानपुर के इन अभिनव प्रयासों के फलस्वरुप इन निर्माणियों में इसका थोक में उत्पादन शुरू किया जा सका है। आयुध निर्माणी कानपुर उक्त टेस्ट के लिए एनएबीएल प्रत्यायन (एक्रीडिशन) हासिल करने के लिए भी आवेदन किया है ताकि आयुध निर्माणी कानपुर के गुणवत्ता नियंत्रण लैब में ही इसका टेस्ट किया जा सके।
कोरोना से बचाव एवं स्व मूल्यांकन हेतु विकसित हुआ मोबाइल ऐप
कानपुर। वर्तमान में कोरोना महामारी देश/ प्रदेश में फैली हुई है। इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं। कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है, जो कि कोरोना ( को़विड- 19) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है। यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है।
कानपुर विकास प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी शशिभूषण राय ने ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि उक्त मोबाइल ऐप स्मार्टफोन या आईओएस दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है।
उक्त विशेषताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है। इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने आगे बताया की। कोरोना महामारी से प्रभावी बचाव करने के लिए इस मोबाइल ऐप को प्रयोग करने हेतु समस्त नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है जिससे कि इस महामारी से बचाव करने में लोग सजग एवं सतर्क हो सके
कोरोना आपदा राहत कर्म योगी टीम लगातार कर रही भोजन वितरण
वर्तमान में पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है जिसके कारण निचला तबका परेशान है उनकी इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना आपदा राहत कर्मयोगी की टीम मलिन बस्तियों जैसे लक्ष्मी पुरवा शक्कर मिल खलवा तलवा मंडी राखी मंडी साईं पुरवा जूही लोहा मंडी गुमटी नंबर 5 जरीब चौकी पी रोड पर लगभग 1000 भोजन के पैकेट रोज वितरित कर रही है
इस अवसर पर वीरेंद्र प्रजापति ने बताया कि कुछ दान वीरों के दान से औरस्वयं के चंदे से इस भोजन की व्यवस्था की जाती है और लगातार जरूरतमंदों को वितरित करवाया जाता है हमारे भोजन वितरण के कार्य में बुध सिंह राजकुमार प्रजापति हरवंश सिंह सुशील सागर पिंटू गुप्ता कल्लू भाई गणेश पासवान अभिषेक गुप्ता रामबली साहू रामबाबू साहू आनंद साहू आदि लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं हमारा उद्देश्य संकट के समय में किसी को भी भूखा न रखने का है मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि जहां तक हो सकेगा शहर में किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा