एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना पोज़िटिव
शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 185
कानपुर। शहर में दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में 20 और कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ कुल आंकड़ा 185 हो गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की शनिवार दोपहर आई जांच रिपोर्ट में मिले 20 पॉजिटिव केस में मन्नापुरवा के एक परिवार के दस सदस्य और दस मामले कर्नलगंज क्षेत्र के हैं। शहर में कुल मामलों में तीन की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं दो और मरीजो की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आयी थी इस तरह मौजूदा समय में 173 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने रविवार सुबह बीस नए कोरोना पॉजिटव केस की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक पुरुष ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। लेकिन, रविवार को आई रिपोर्ट पहली बार महिलाओं की संख्या ज्यादा है। बीस पॉजिटिव केस में 13 महिलाएं और सात पुरुष हैं। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरुष बाहर से घूमने के बाद घर के अंदर जाकर परिवार वालों को संक्रमण दे रहे हैं। इससे सभी से निवेदन है कि लोग घरों के अंदर रहे और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सफाई का ध्यान रखें और हाथों को निरंतर धाेते रहें।
रामा डेंटल कॉलेज और पॉलीवाल डॉयग्नोस्टिक के रेडियोलॉजी ब्लॉक बंद
कानपुर। कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने के बाद 185 कोरोना पाॅजिटिव केस हो गए हैं। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, इस तरह 173 एक्टिव केस हैं। वहीं रेडियोलॉजी टेक्निशियन पॉजिटिव मिलने पर रामा डेंटल कॉलेज और पॉलीवाल डायग्ननोस्टिक सेंटर का रेडियोलॉजी ब्लॉक को बंद कर दिया गया है। वह पालीवाल डायग्नोस्टिक में भी पार्ट टाइम नौकरी करता था।
रामा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. जनार्दन अमरनाथ ने बताया कि रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग का ओपीजी टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित आया है, वह मसवानपुर का रहने वाला है। इसकी जानकारी होते ही रेडियोलोजी ब्लॉक को सैनिटाइज कराकर बंद कर दिया है। दो कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराया है। पालीवाल डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक डॉ उमेश पालीवाल का कहना है कि शाम को जानकारी हुई है। वह रामा डेंटल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था। वहां उसने कोरोना पॉजिटिव मरीज की ओपीजी जांच की थी। यहां शाम को पार्ट टाइम एक्सरे करने आता था। चार दिनों से यहां आ भी नहीं आ रहा था। एहतियातन बेसमेंट में स्थित एक्स-रे और सीटी ब्लॉक को सैनिटाइज करा बंद कर दिया है। उसके संपर्क में आए चालक समेत पांच कर्मियों को क्वारंटाइन कराया है। सभी की कोरोना जांच कराएंगे, इसकी सूचना सीएमओ और और एसएसपी को भी भेज दी है।
मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा मंत्री ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
स्टोर व वर्कशॉप में न रहे जरूरी सामान की कमी- श्रीकांत शर्मा
गर्मी में भी 24 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि फीडरों को भी 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति
कानपुर। गर्मियों में बिजली की कमी नहीं होगी। सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि बिजली विभाग इस दौरान प्रयोग आने वाले सभी आवश्यक उपकरण पहले ही स्टोर में जमा कर लें। ये निर्देश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कानपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों व बिजली अधिकारियों की समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए।
- बिजली उपलब्धता को लेकर जनपदवार समीक्षा करें यूपीपीसीएल अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि गर्मियों में विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर, पोल, तार व अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उपभोक्ता शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि बिजली उपलब्धता को लेकर वह जनपदवार समीक्षा करें। निर्बाध आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न करें।
उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह सात से शाम पांच बजे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
मुंबई से पैदल चलकर आए मजदूरों को कराया भोजन
कानपुर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मुंबई में कार्यरत मजदूर लॉक डाउन के कारण पैदल चलकर सिद्धार्थनगर जाते समय जाजमऊ पुल पर पहुंचे तो वहां स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के द्वारा उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया कैंटीन के संचालक विजय सिंह मार्तोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मुंबई से कुछ श्रमिक पैदल चलकर सिद्धार्थ नगर जा रहे हैं जो जाजमऊ पुल पर पहुंचे हैं तो कैंटीन के माध्यम से उन्हें सुबह का नाश्ता और शाम का भोजन उपलब्ध कराया गया स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के माध्यम से लॉक डाउन की अवधि में लगातार मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराया जाता रहा है इसके अलावा कच्चा राशन भी मजदूरों को प्रतिदिन मुहैया कराया जा रहा है हमारा उद्देश्य है की शहरे में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए मैं आश्वासन देता हूं कि जब तक लॉक डाउन की अवधि रहेगी तब तक कैंटीन से लोगों को भोजन मिलता रहेगा भोजन वितरण के अवसर पर श्याम देव सिंह नरेंद्र चंचल तुफैल अहमद विवेक पांडे विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसियोंं ने राहगीरों को वितरित किया लंच पैकट
कानपुर।कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई एवं पीसीसी सदस्य राजकुमार शुक्ला के संयोजकत्व में संचालित नेहरू रसोई में आज 9वें दिन भोजन के 650 पैकेट तैयार कर जरुरतमंदों के बीच बांटे गए. इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज प्रतापगंज, गडरिया पुरवा, सिक लाइन, विजय नगर डबल पुलिया, शास्त्री नगर, मरियमपुर, गुजैनी, दबोली आदि मोहल्लों के जरुरतमंदों को बड़ी संख्या में भोजन उपलब्ध कराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लॉकडाउन है कानपुर कॉंग्रेस की ओर से भोजन वितरण कार्य इसी प्रकार अनवरत चलता रहेगा. लाजपत नगर स्थित नेहरू रसोई में आज भोजन पैकेट की तैयारी से लेकर वितरण तक के कार्य में अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकुमार शुक्ला, अशोक धनविक, कमल शुक्ल बेबी, दीपक धवन, वीरेंद्र दुबे राजू, विमल सचदेवा, अभिनव भट्ट, राम सिंह, जुगल गुप्ता, विजयपाल, दीपक पाल, राजाराम निषाद आदि मौजूद थे.