सोशल डिस्टेंस ही कोरोना की एक मात्र वैक्सीन -जिलाधिकारी
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौदह अप्रैल को खत्म होने वाले लॉक डाउन को बड़ा कर तीन मई कर दिया है जिसके बारे में जिलाधिकारी डॉ डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा की कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अभी तक इस महामारी की कोई दवा नहीं आई है सोशल डिस्टेंसिंग ही इसकी एकमात्र वैक्सीन है उन्होंने बताया कि शहर में जहां-जहां हॉटस्पॉट हैं उनके लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जरूरत का सारा सामान उन्हें वहीं उपलब्ध कराया जा रहा है बाकी के शहर के लिए लॉक डाउन-टू में प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए कार्य किया जाएगा कुछ जगह ऐसी हैं जहां अभी तक सोशल डिस्टेंस इन का पालन पूर्ण रूप से नहीं हुआ है उन कारणों का पता लगाकर वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। कानपुर एक ऐसा शहर है जहां से देश के अन्य भागों को बहुत सी आवश्यक चीजों की सप्लाई होती है इसको दृष्टिगत रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वह अनवरत बना रहे इसके बारे में एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है की बाजारों में राशन की दुकानों में जनसेवा केंद्रों में और दवा की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है लोगों को जरूरत का पूरा सामान मिलता रहे इसके लिए होम डिलीवरी को और सशक्त बनाया जाएगा और किसी भी तरह से प्रधानमंत्री के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा इसके अलावा हमारी जनता से भी अपील है कि वह प्रशासन के साथ सहयोग करें। जिससे इस महामारी से लड़ने के लिए हम सक्षम हो सकें इस अवसर पर नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के जितने हॉट स्पोर्ट हैं उनको टोटल सेनीटाइज किया गया है और जो भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं जैसे सब्जी मंडी है थोक मार्केट है उसको भी सैनिटाइज करने का काम चल रहा है किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और प्रशासन के साथ मिलकर लॉक डाउन-दो को सफल बनाया जाएगा।
जनपदवासी जिनका बैंकों में बचत खाता है वे ₹10000 तक का आहरण कर सकते है- सीडीओ
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी जनपदवासी जिनका बैंकों में बचत खाता है और उनका खाता आधार से लिंक है ,वह धन निकासी के लिए शहरी क्षेत्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उनके लिए और भी सुविधाओ का विस्तार किया गया है, माइक्रो एटीएम के माध्यम से तथा डाक विभाग के पोस्टल डिपार्टमेंट के माध्यम से वह अपने बचत खाते से पैसा आहरित कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र में डाक विभाग के द्वारा AEPS सिस्टम (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) से कोई भी बचत खाता किसी भी बैंक में हो, वहां जाकर ₹10000 रुपये तक का आहरण कर सकता है, इसी प्रकार अन्य बैंकों के एजेंट बनाए गए हैं माइक्रो एटीएम शहरी क्षेत्रों में 164 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 338 कुल 502, तथा पोस्ट ऑफिस A E P S शहरी क्षेत्र में 96 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 177 है पूरे जनपद में माइक्रो एटीएम तथा पोस्ट आफिस कुल दोनों की संख्या 775 है कोई भी व्यक्ति 10 हजार रुपये तक इनसे निकाल सकता है ,जिसका खाता से आधार से लिंक है।
मुतवल्ली के भाई की कोरोना से हुई मौत
कानपुर। कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत सोमवार शाम हुई थी लेकिन इसकी पुष्टि दूसरे दिन जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई। इसकी जानकारी के बाद अब स्वास्थ्य महकमे समेत पुलिस और प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए हैं। दो दिन तक निजी अस्पताल में उसका इलाज चला, उसे सील कर दिया गया है। साथ ही अस्पताल में उसके संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
कर्नलगंज के तिकोनिया पार्क के पास रहने वाला 40 वर्षीय युवक मस्जिद के मुतवल्ली का भाई था। घर पर अचानक उसकी तबियत खराब होने पर घर वालों ने उसे चुन्नीगंज स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने किडनी और मधुमेह का रोगी मानते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया था। दो दिन बाद हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। स्वजनों ने जिलाधिकारी को सूचना देकर शुक्रवार देर शाम उसे हैलट में भर्ती कराया था। भाई के मस्जिद का मुतवल्ली होने्र जहां जमाती आए थे। वहीं उसका घर भी हॉट स्पॉट क्षेत्र में है आदि बातों को देखते हुए कोरोना संदिग्ध मानकर उसे कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरोसइंस सेंटर आइसीयू में भर्ती किया गया था। उसका नमूना शनिवार को लेकर जांच के लिए लखनऊ के एसजीपीजीआइ भेजा गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही सोमवार शाम चार बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। मौत के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी शव लेने पहुंचे थे और देर रात कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेडिकल टीम की निगरानी में शव भेजकर कब्रिस्तान में देर रात दफन कराया गया था। मंगलवार सुबह लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में युवक के कोराना संक्रमित होनेे की पुष्टि हुई तो स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है। आनन फानन दो दिन तक वह जिस प्राइवेट अस्पताल में भर्ती रहा उसे सील कर दिया गया है, अस्पताल में उसके संपर्क में आए स्टॉफ और अन्य लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।
सोमवार शाम जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी एसजीपीजीआई सुबह आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। युवक प्राइवेट नर्सिंग होम में भी भर्ती रहा है। कोविड-19 आइसीयू काे सैनिटाइजेशन करा दिया गया है। नर्सिंग होम में युवक किस किस के संपर्क में आया इसकी पड़ताल जरूरी है।
-प्रो. आरके मौर्या, प्रमुख अधीक्षक, हैलट अस्पताल
अंबेडकर जयंती पर वितरित किया हलवा-चना, पूड़ी-सब्जी
कानपुर। वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेता अवनीश सलूजा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मलिन बस्तियों में हलवा चना व पूरी सब्जी का वितरण किया गया इस बारे में अवनीश सलूजा ने बताया कि उनके द्वारा सांझा रसोई के माध्यम से जब से प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन घोषित किया है तब से लगातार भोजन वितरित किया जा रहा है लॉक डाउन के चलते रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक चार पहिया ठेला वाले पूर्ण रूप से बेरोजगार हो गए हैं उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी है इसको दृष्टिगत करते हुए सांझा रसोई से प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को भोजन कराया जा रहा है आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर हलवा चना के साथ पूरी सब्जी भी वितरित की गई हमारा प्रयास है कि इस विपत्ति के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और जब तक यह लॉक डाउन चलता रहेगा तब तक सांझा रसोई लोगों को भोजन उपलब्ध कराती रहेगी उन्होंने आगे बताया कि सांझा रसोई का सारा खर्च स्वयं तथा कुछ लोगों के मदद से उठाया जा रहा है मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं की अंतिम सांस तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराता रहूंगा हमारे इस अभियान में सुरेंद्र भदौरिया मुकेश वाल्मीकि धीरज तांबे धर्मेंद्र भारती दीपक कुमार रमेश चंद्र शम्स जाफर मेहंदी आदि लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा
अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई अंबेडकर जयंती
इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन घोषित किया है इस कारण देशभर में सारी गतिविधियां ठप हैं अंबेडकर जयंती के अवसर पर कमल बाल्मीकि के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंबेडकर प्रतिमा का माल्यार्पण कर लोगों को उनके जीवन इतिहास से परिचित कराया गया इस अवसर पर कमल बाल्मीकि ने बताया की प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से अपील की गई है की सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करें इस कारण बड़े समारोह को स्थगित किया गया है अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रतिमा का माल्यार्पण कर लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया है इस समय हम सभी का उत्तरदायित्व है कि प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए डिस्टेंसिंग बनाए रखें और कोरोना को हराने में हम प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करें माल्यार्पण के अवसर पर प्रमुख रूप से कमल बाल्मीकि राकेश कुमार सनी वाल्मीकि विमल सोनी कुसुम बक्शी सतीश गौड़ मुन्ना पहलवान रामलाल समुद्रे सुरेंद्र पाल विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
24 घंटे से कम समय में रक्त प्रवेश प्रतिरोध जांच उपकरण का निर्माण कर रचा इतिहास
कानपुर। इस समय सारा विश्व कोविड 19 नामक घातक महामारी से जूझ रहा है ।संबंधित एजेंसियों द्वारा इस महामारी का सामना करने हेतु युद्घ स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं ।चिकित्सा बंधुओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है ।इस घातक महामारी से उनके स्वयं के बचाव के लिए उन्हें परीक्षण किये हुये पी पी ई जैसे आवरण से सज्जित होने की आवश्यकता है ।अब तक कपडों की जांच की सुविधा तथा आवरण का निर्माण केवल सिट्रा कोयंबटूर में अवस्थित थी।यह पी पी ई की जांच तथा कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में मुख्य रुकावट थी।महानिदेशक एवं अध्यक्ष,आयुध निर्माणी बोर्ड ने इस रुकावट को दूर करने का निर्णय लिया तथा जांच उपकरण के निर्माण का कार्य लघु शस्त्र निर्माणी(एस ए एफ) कानपुर को सौंप दिया ।लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर की शत्रुओं से लड़ने हेतु कारबाइन तथा मशीन गनो के क्षेत्र में एक अलग विशेषज्ञता थी।परंतु एस ए एफ कानपुर ने आज के सैनिकों यानी चिकित्सा बंधुओं की कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायता करने के लिए इसे एक चुनौती के रूप में लिया।एस ए एफ के महाप्रबंधक श्री ए.के.मौर्य के ऊर्जापूर्ण नेतृत्व तथा सम्पूर्ण तकनीकी मार्गदर्शन के अधीन एम एम सेक्शन के सर्वश्री छविलाल यादव, भभूती प्रसाद, मुन्ना लाल, ओ एन शुक्ला, जितेंद्र गौतम, तथा अन्य लोगों के साथ टीम ने 24 घंटे से कम समय में रक्त प्रवेश प्रतिरोध जांच उपकरण का निर्माण कर लिया।एस ए एफ की रासायनिक प्रयोगशाला ने भी 12 दिनो के अंदर एक रिकार्ड अवधि में एन ए बी एल प्रमाणीकरण प्राप्त किया। यह प्रमाणपत्र एन ए बी एल के वैज्ञानिकों द्वारा वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर जांच तथा कई चरणों पर कड़े आडिट के बाद जारी किया गया ।अब लघु शस्त्र निर्माणी, कानपुर देश में दूसरा गौरवपूर्ण स्थान है जो दिन और रात वायरस को नियंत्रित करने तथा रोगियों को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अपेक्षित आवरण की जांच करेगा।यह न केवल आयुध निर्माणी बोर्ड एवं लघु शस्त्र निर्माणी ,कानपुर के लिए बल्कि कोविड 19 महामारी के विरुद्ध संघर्षरत सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है