ट्रिपल डब्लू ने नगरवासियों के लिये शुरू की स्वास्थ आपके द्वार सेवा
कानपुर। जन हित के लिए कार्य करने वाली गैर सरकारी सामाजिक संस्था पुनर्नवा फाउंडेशन द्वारा हेल्थ एट डोर स्टेप ( स्वास्थ्य आपके द्वार) अभियान का शुभारंभ किया गया है । इसके अंतर्गत मलिन बस्तियों को गोद लिया गया है।
पुनर्नवा फाउंडेशन एवं डब्लू डब्लू डब्लू फाउंडेशन की संरक्षक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ पर्व विभागाध्यक्ष स्त्री व प्रसूति विभाग मेडिकल कॉलेज कानपुर डॉ मीरा अग्निहोत्री ने बताया कि इसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना है। जिस हेतु प्रतिमाह मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाना है। इसके अंतर्गत प्रति माह मलिन बस्तियों में शिविर लगाते हुए डॉक्टरों की एक टीम तैयार की गई है। देश इस समय कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। लॉक डाउन के इस विषम समय में जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही है। इसी श्रंखला में महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा कानपुर नगर जिला प्रशासन को ₹ 51000 मूल्य के नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए गए हैं ,संस्था का प्रमुख उद्देश्य महिला रोजगार महिला स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाना है। संस्थापक मनीषा बाजपेई ने बताया कि उक्त नैपकिन लखनऊ जेल में महिला बंदियों द्वारा बनाई जाती है और उन महिलाओं तक विभिन्न माध्यमों की सहायता से संसाधन पहुंचाया जाता है। मलिन बस्तियों में महिलाएं धन के अभाव में सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग नहीं कर पाती हैं। संस्था की संरक्षक डॉ मीरा अग्निहोत्री एवं संस्थापक मनीषा बाजपेई ट्रिपल डब्लू अर्थात वूमेन हेल्थ वूमेन वैलनेस और वेलफेयर ऑफ फैमिली पर कार्य हेतु कटिबद्ध है इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉ0 सुधीर एम0 बोबडे, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी तथा डीआईजी एसएसपी अनंत देव उपस्थित रहे।
जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत छह की हालत गंभीर
कानपुर। लॉकडाउन में तस्कर आबकारी और पुलिस से मिलीभगत कर धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेच रहे हैं । ये किसी से छिपा नहीं है। तस्कर से खरीदी जहरीली शराब पीने से घाटमपुर के मवई भच्छन गांव में स्वास्थ्यकर्मी और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। गांव के प्रधान सहित छह गंभीर हालत में हैलट में भर्ती हैं। गांव का ट्रक ड्राइवर अनूप सचान शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वहां से देर शाम शराब लेकर लौटा। गांव के प्रधान रणधीर यादव, पूर्व प्रधान विपिन सचान के बेटे फतेहपुर के अमौली में स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान और गांव के रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवेक शर्मा व लालजी ने एक साथ शराब पी।
देर रात ही सभी शराब पीने वालों की हालत खराब होने पर परिजन और ग्रामीण आनन फानन सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। शनिवार को अनूप और अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों के मौत की जानकारी गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया। हैलट में भर्ती प्रधान सहित छह लोगों की हालत गंभीर बनी है । कानपुर डीआईजी अनंत देव तिवारी का कहना है की शराब पीने से दो लोगो की मौत हुयी है और छै लोगो की हालत गंभीर बनी हुयी है | मेडिकल कालेज के सीएमएस आर के मौर्या का कहना है कि सभी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है,इसके सेग्मेंट डेवलप होते रहते है इसलिए चौबीस घंटे बाद ही पता चल सकेगा |
जहरीली शराब बिक्री का हब है कानपुर और आसपास का क्षेत्र जहरीली शराब की बिक्री का कानपुर और आसपास का क्षेत्र हब बना हुआ है यहां पर भारी मात्रा में जहरीली शराब की बिक्री होती रहती है और मौतें भी होती रहती हैं इससे पहले भी एक राजनीतिक परिवार के संरक्षण में जहरीली शराब की बिक्री का मामला सामने आया था जिसमें सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मर गए थे बाद में शासन द्वारा सख्ती की गई और कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया लेकिन जहरीली शराब का धंधा पूर्ण रूप से बंद नहीं हो सका यह घटना किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को बयां करती है।
हाथ धुलने को जल कल विभाग ने रखवाये ड्रम
टैंकर से भरा जायेगा प्रति दिन पानी
कानपुर। कोरोना महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लॉक डाउन घोषित हैं कानपुर में जहां जहां कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं उस क्षेत्र को तथा जहां पर जमाती आकर रुके उन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है कोरोनावायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में बाबू पुरवा क्षेत्र में जल निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर हाथ धुलने के लिए ड्रम रखबाये ।जलकल विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई थी जहां पर ड्रम रखवाए जाने थे विभाग द्वारा बेगम पुरवा ईदगाह गेट के पास क्रम संख्या बेगम पुरवा पार्षद मोहम्मद इरफान के घर के पास ड्रम संख्या अट्ठासी एनएलसी चौकी के पार्क के पास ड्रम संख्या113 बैंक आफ बड़ौदा के पास ड्रम, 83 मुंशी पुरवा चौराहे के पास जहाँ से बाबू पुरवा इलाका सील किया गया है ड्रमो में प्रति दिन विभाग के टैंकर द्वारा पानी भरवाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के निवासियों को हाथ धुलने में परेशानी ना हो और इस महामारी को रोकने में मदद मिल सके।
समाजवादी युवजन सभा के कायकर्ता 13 अप्रैल को रात 8 बजे दीप प्रज्वलित करे - अरविंद गिरी
कानपुर। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने निर्देशित करते हुए कहां कि आरक्षण के प्रेरणा बीपी मंडल की पुष्पतिथि पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता अपने घर, गांव और बस्ती में उचित दूरी बनाते हुए परिवार सहित 13 अप्रैल को रात 8:00 बजे दीप प्रज्वलित करेंगे।उसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने घर से ही सोसल डिस्टेंस बनाकर उनकी पुण्यतिथि मनाये।
इस दौरान विरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हम युवजनसभा सभी कार्यकर्ता 13 अप्रैल को अपने साथियों के साथ घर पर दीप प्रज्वलित करेंगे और जरूरतमंदों को व असहाय लोगों को खाने की सामग्री भी वितरित करेंगे और हम जनता से यही अपील भी करते हैं कि घर पर रहे और अपने हाथ हर 15 मिनट में साबुन से धोते भी रहे, क्योंकि जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी सभी सपा कार्यकर्ता से कहा था कि वो अपने अपने क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमंदों की मदद करें हम कार्यकर्ता उन्ही की राह पर चल रहे है,और हम लोग से जो भी हो सकेगा वो हम करते रहंगे।
चौकी इंचार्ज व सफाई नायक को पार्षद ने किया सम्मानित
कानपुर नगर- वार्ड 60 रावतपुर गांव के पार्षद जितेंद्र गांधी कुशवाहा व उनके सहयोगियों ने कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे रावतपुर गांव चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा व चौकी के अन्य सिपाही तथा सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए रविवार को वार्ड 60 के पार्षद जितेंद्र गांधी ने सम्मानित किया तथा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया वार्ड 60 के पार्षद जितेंद्र गांधी निरंतर अपने वार्ड में और वार्ड की जनता को हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयासरत हैं तथा वार्ड की पत्ती गली को सैनिटाइज करवा रहे हैं तथा भोजन व्यवस्था गांव का चारा मार्क्स वगैरह का वितरण भी कर रहे हैं तथा क्षेत्रीय जनता को कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करने के लिए उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं पार्षद द्वारा निरंतर जनता की सेवा की जा रही है तथा पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी निरंतर जनता की सेवा में लगे हुए हैं करोना महामारी के चलते सभी एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं इस सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल जी पंडित ,दीपक शुक्ला अंश त्रिपाठी, तनय त्रिपाठी, विपिन कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे
गरीबों को भोजन कराने का लिया संकल्प
कानपुर। कोविड- 19 की महामारी के चलते देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे पिछले कई दिनों से गरीबों की बस्तियों तथा झुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन (आटा, चावल, दाल, नमक, तेल आदि) देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी हमारी संस्था ने आज बर्रा नौबस्ता की झुग्गी झोपडियों में जाकर भोजन वितरित किया। इस अवसर पर संस्था की सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सौरभ सोनकर, सुमन शर्मा, ज्योति तिवारी, मो० अनीष, मो. इरशाद खान, मो० नावेद व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।