पारस प्रेम कानपुर न्यूज़
2 दिनों में ही महीने भर का राशन वितरण करने वाला पहला जिला बन

बिल्हौर में पीडीएस की दुकानों के निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर निलंबित किया






कानपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पीडीएस की दुकानों का निरीक्षण किया जाना था जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा विभिन्न सरकारी राशन की दुकानों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मनावा बिल्हौर विकासखंड कक्वन की सरकारी राशन विक्रेता शीला चंदेल की दुकान पर मानक के अनुरूप न होने पर तथा कई अनियमितता पाई गई जो निम्न मिली। जिसमें दुकान पर साइन बोर्ड प्रदर्शित ना किया जाना।


स्टाक बोर्ड व रेट बोर्ड अद्यतन न किया जाना, अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों की सूची दीवार पर प्रदर्शित न किया जाना। टोल फ्री नंबर प्रदर्शित नहीं किया जाना। स्टॉक रजिस्टर त्रुटिपूर्ण भरा हुआ पाया जाना, राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न बाल्टी से नाप कर दिया जाना एवं निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न दिया जाना एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जाना व कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल न दिए जाने जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गई। यह  कार्य उत्तर प्रदेश  आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन ) आदेश 2016 एवं अनुबंध पत्र की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन  किया जाना उक्त कमियों को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने उक्त दुकान को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसन्त अग्रवाल की मॉनेटरिंग में जनपद कानपुर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में नंबर वन बन गया है मात्र 2 दिनों में ही महीने भर का राशन वितरण करने वाला पहला जिला कानपुर रहा। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने कानपुर की प्रशंसा  करते हुए अन्य जनपदों को इसी  तर्ज पर ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।जनपद कानपुर में पिछले 2 दिनों में  292653 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया जबकि यह वितरण पूरे माह में किया जाता था केवल 1 अप्रैल व 2 अप्रैल में जनपद कानपुर  में इतना वितरण किया गया। कानपुर में कुल कार्ड धारक 685487 है।

 

लॉकडाउन में अनावश्यक दुकान खोलने पर छह दुकानदारों व धारा 144 पर एफआईआर दर्ज

कानपुर। लॉकडाउन मे पुलिस ने नौबस्ता व चकेरी के छह दुकानदारों व धारा 144 में विभिन्न थानो में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दुकानदारों पर आरोप है कि उन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से भीड़ जुटाई। अन्य पर बेवजह घूमने का आरोप है। गिरफ्तार 28 व्यक्तियों को थाने से जमानत दी गई।


नौबस्ता के दारोगा योगेंद्र सिंह के मुताबिक सब्जी मंडी में थोक विक्रेता सतीश कश्यप अपनी दुकान में कई लोगों को बैठाए थे। किसी के पास मास्क भी नहीं था। इस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सब्जी विक्रेता चंद्रकांत साहू, जूही गौशाला के रोहित विश्वकर्मा, राजीव विहार निवासी मुख्तयार अहमद, नारायणपुरी के उमाशंकर मिश्रा की दुकानों में भी यही हाल था। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। बाद में थाने से जमानत मिली। चौकी प्रभारी चकेरी राकेश दीक्षित ने हरजेंदर नगर चौराहे में मिठाई दुकानदार दिलीप अग्रवाल के खिलाफ निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने व भीड़ लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। बेकनगंज के दारोगा अरुण कुमार ने धारा 144 के उल्लंघन पर नया चौक निवासी मो. जुबैर, कर्नलगंज निवासी मो. वकार, चमनगंज के अदनान नफीस, मो. इरफान, मो. अहमद, रियाज अहमद व ताबिस, कुलीबाजार के सानू आलम, स्वरूपनगर के अमन, पटकापुर के मो. अदनान, बजरिया फूलमती तिराहा के गुफरान को पकड़ा। बाद में निजी मुचलके पर छोड़ा। अनवरगंज पुलिस ने भगत सिंह मार्केट पर खड़े 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी। सिविल लाइंस के नौशाद, इफ्तिखाराबाद के वसीम अहमद, कर्नलगंज के लईक को गिरफ्तार कर थाने से जमानत दी। अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने विमान नगर के अजय यादव, मनोज, मनीष यादव, शिवपुरी के अवनीश, विजय, पटेलनगर के बद्री सिंह, घाऊखेड़ा के ऋषभ, रोहित, दीपक सिंह को धारा 144 के उल्लंघन में पकड़ा। पांच लोग भाग निकले। बेकनगंज पुलिस ने तलाक महल केले वाली गली स्थित गोदाम के बाहर गंदगी मिलने पर गोदाम संचालक मो. चांद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दारोगा अरुण कुमार के मुताबिक आरोपित को निजी मुचलके पर छोड़ा गया। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

 

ब्लूवर्ल्ड द्वारा नगर निगम को मिली अत्याधुनिक सैनिटाइजर मशीन

कानपुर। वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिये ब्लूवर्ल्ड के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्रा ने ब्लूवर्ल्ड निदेशक ने सैनेटाइज करने के लिये डीएम डा0 ब्रहमदेव राम तिवारी को दो दिन पूर्व एक आधुनिक सैनिटाइजर मशीन सौपीं थी जिसको आज सुचारू रूप से काम पर लगा दिया गया। 

 कानपुर के प्रतिष्ठित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के निदेशक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी ने निपटने के लिये कानपुर जिलाधिकारी डा0 ब्रहमदेव राम तिवारी की उपस्थिति में दो दिन पूर्व नगर निगम कानपुर को लाॅकडाउन की अवधि के लिये एक अत्याधुनिक सेनेटाइजर स्प्रे मशीन शहर को सैनेटाइज करने के लिये सौंपी।


यह मशीन 50 फिट दूर तक सैनेटाइज कर सकती है। 180 डिग्री मूवमेंट वाली यह मशीन 200 माइक्रो हाई स्पीड नोजल तकनीक से लैस है। मशीन से शहर में लाकडाउन के दौरान सैनिटाइज करवाया जायेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लूवर्लड के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त भानू प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अजय कमार संख्वार समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

शहर काजी नूरी पहुंचे जनता के बीच जरूरतमंदों को पहुंचाया जरूरत का सामान

कानपुर।मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने अपनी टीम के साथ शहर की घनी आबादियों  का दौरा किया साथ ही आउटर पर बसने वाले लोगों तक राशन और जरूरत की चीजें पहुंचाई ज्ञात हो कि लॉक डाउन के चलते पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों में शहर काजी की अपील पर लोगों ने अपने आस पड़ोस अपने अपने इलाके में लोगों के लिए खाने की व्यवस्था व राशन वितरण किया  जरूरतमंद लोग लगातार शहर काजी के संपर्क में है और वे अपनी अपनी जरूरत बता रहे हैं जहां तक के हो सकता है शहर काजी  अपने लोगों को लगा कर उन तक राशन और जरूरत की चीजें मोहिया कराई जिसको लेकर आज शहर काजी ने खुद राशन लेकर लोगों के बीच पहुंचे और सभी धर्म के लोगों तक राशन वितरण किया शहर काजी ने बताया कि जब से लॉक डाउन लागू हुआ है।


शहर के जरूरतमंदों की मदद के लिए फौरन आगे आए और बहुत ही बढ़ चढ़कर इस नेक काम में  हिस्सा लिया जिस बिना पर हद तक के जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हुई लेकिन सवाल बस यह रहा की हमको देखना चाहिए जो लोग फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं उनको तो खूब खाना और सामान मिल रहा है वही दूसरी ओर जिनके पास बहुत पैसा है उनको भी कोई कमी नहीं है लेकिन जो मध्यमवर्ग के लोग हैं वह शर्म के मारे ना तो किसी से कह पा रहे हैं और ना भीड़ में जाकर अपनी जरूरत का सामान ले पा रहे हैं हमको  ऐसे लोगों को चिन्हित करके चुपचाप उन तक जरूरत की चीजें पहुंचा देनी चाहिए बेगमगंज  परम पुरवा जूही डिपो राखी मंडी ग्वालटोली मकबरा आदि इलाकों में आज लगभग 1 हफ्ते का एक फैमिली को सामान मोहिया कराया गया राशन किट में5 किलो आटा 1 किलो तेल 3 किलो चावल एक 1 किलो 2 मेल की दाल 1 किलो शक्कर दो पैकेट दूध आदि सामान था मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी कारी अब्दुल मु त्तलिब आमिर मुमताज खान जुनैद मुमताज खान महबूब आलम खान कारी सगीर आलम हबीबी इस्लाम खान आजाद मोहम्मद सरताज हाफिज दानिश अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे।

 

17 अप्रैल तक अप्रतिबंधित इनकमिंग सेवाएँ दी जायेगी

कानपुर। कोविड-19 संकट से प्रभावित कम आय वर्ग के ग्राहकों की सहायता के लिए विशेष उपायों की घोषणा की।एयरटेल ने 17 अप्रैल, 2020 तक 80 मिलयन से अधिक ग्राहकों के लिए प्री-पेड पैक की वैधता बढा दी है। इन सभी ग्राहकों को अपने प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद भी अपने एयरटेल मोबाइल नंबरों पर इनकमिंग कॉल मिलते रहेंगे।

एयरटेल इन सभी 80 मिलियन ग्राहकों के प्री-पेड खातों में अतिरिक्त 10 रुपये का टॉकटाइम देने का भी फैसला किया है, ताकि वे कॉल करने या एसएमएस भेजने में सक्षम हो सकें और इस प्रकार अपने व प्रियजनों के साथ जुड़े रह सकें ।