पारस प्रेम कानपुर न्यूज़

नरायणा हॉस्पिटल  का जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी  ने किया निरीक्षण     

सभी मरीजो को बेहतर इलाज मिले- डीएम

कानपुर।मंगलवार को पनकी स्थित नरायणा हॉस्पिटल  का जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी  ने निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी मरीज है, सभी को बेहतर ईलाज मिले तथा उनके खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था हो यह सुनिश्चित कराया जाये। सभी को मौषमी फल जैसे एक किलो सन्तरा , एक दर्जन केला अवश्य प्रतिदिन दिया जाये तथा 5 लीटर पानी तथा खाना भी समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाये, किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टाफ स्टॉफ व  पुलिस सिपाहियों को भी खाने पीने की कोई कमी नही होनी चाहिए, उनको भी संतरा , केला पानी ,बिस्कुटतथा खाना   प्रतिदिन  समय से दिया जाये इसमे भी कोई कमी न हो। सभी मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मियों के लिए पी पी ई किट भी उन्हें दी  जाए इसने कोई कमी न हो । जिलाधिकारी  ने यहां के मेडिकल स्टाफ के लिए पी 0पी0 ई0 किट   मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी पी पी ई किट दी।         

 

पूर्ण लॉक डाउन का महापौर ने सड़क पर निकल कर लिया जायजा







कानपुर।7 अप्रैल से कानपुर प्रशासन द्वारा कानपुर नगर को पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित कर दिया था।पहले 4बजे से ग्यारह बजे की जो छूट नागरिकों को मिलती थी अब वह भी समाप्त कर दी गई,लॉक डाउन के प्रभाव को देखने के लिए कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय  ने सड़क पर निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया और जगह-जगह खड़े होकर आने जाने वालों से पूछताछ की और उनके पास भी चेक किए परेड चौराहे पर महापौर प्रमिला पांडे ने सड़क पर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर पुलिस वालों के साथ चेकिंग की  महापौर ने बताया की कानपुर में कोरोना के कई पॉजिटिव केस पाए गए हैं, इस कारण शहर को पूरी तरह लॉक डाउन किया गया है,मैं कानपुर की जनता और कानपुर के अधिकारियों को धन्यवाद देती हूं,उन्होंने कोरोना को हराने के लिए सरकार के प्रयासों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया और लॉक डाउन को सफल बनाया है जनता को होने वाली परेशानियों के बारे में उन्होंने बताया कि भोजन वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है,और होम डिलीवरी की सुविधा अच्छी तरह संचालित की जा रही है किसी को भी किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी इस समय इस महामारी से लड़ने के लिए हम सब को कंधा से कंधा मिला  कर चलने की जरूरत है।                 

ग्रामीण क्षेंत्र में बाहर से आये कोरेनटाइन मजदूरों का जिलाधिकारी ने लिया हालचाल

कानपुर। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्म देव  राम तिवारी, डीआईजी/ एसएसपी अनन्त देव ने  पतारा  गांव का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के रहने वाले युवाओं को  प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है  यह ग्रामीण भीलवादा राजस्थान में  कार्य करते थे जो कोरोना वायरस के कारण गांव वापस आए है जिनको गांव के प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन के लिए कोरेनटाइन में रखा गया है, जिलाधिकारी ने यहां रुके लोगो से बात कि आपको खाना पानी समय से मिल रहा है,या नही, इस पर उन्होंने बताया कि खाना समय से मिल रहा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को खाना , फल आदि सभी चीजें समय से मिलती रहे इस बात का विशेष  ध्यान रहे । उन्होंने कहा कि यदि आप लोगो को फिर भी कोई समस्या हो तो तत्काल उप जिलाधिकारी घाटमपुर या मुझे अवश्य बताए आप लोगों को कोई समस्या नही होने दिया जायेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी अनन्त देव घाटमपुर तहसील में  पहुचे जहाँ पर सभी समुदायों के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी से कहा की सरकार आपके स्वास्थ्य के लिए चिंतित है क्योंकि यह वायरस बहुत ही खतरनाक है,आप लोगो को सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से पालन करना है, इसके लिए कल से आपका क्षेत्र पूर्ण रूप से लॉक डाउन रहेगा आप लोगों को आवश्यकता की वस्तुयें होम डिलेवरी के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगा जिसके लिए 22 दुकानों का चयन किया गया है सरकार ने मजदूरों के खाते में 1000 हजार रुपये, किसान सम्म्मन निधि तथा राशन सभी को उपलब्ध करा रही है केवल सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे  और अपने घरों में रहे। यदि आपको कोई समस्या हो तो टोल फ्री नम्बर 18001805159 पर 24 घण्टे अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते है तत्काल उसका निस्तारण किया जायेगा। डीआईजी ने कहा कि रेड जोन घोषित कर दिया गया है सभी लोग पूर्ण रूप से अपने घरों पर रहे लॉक डाउन का पालन करें और विदेश से आने वाले लोगों की सूचना सरकार को दे और यदि किसी को खासी ,बुखार जुखाम हो और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री रही हो तो तत्काल सूचना दे जान से बढ़कर कोई समस्या नहीं होती है । यदि आपको लॉक डाउन में कुछ समस्या हो रही है तो यह आपकी सुरक्षा के लिए है सरकार का पूर्ण सहयोग करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी डीआईजी बरीपाल गांव में पहुचें। वहां ग्रामीणों से कहा कि यदि आपके गांव में अभी भी कोई व्यक्ति बाहर से आया हो तो उसकी जानकारी दे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घाटमपुर वरुण पांडेय, एसपी ग्रामीण उपस्थित रहे। 

 

जौहर एसोसिएशन 34 हजार लोगों को खिला चुकी है भोजन

कानपुर।एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 17 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा।


इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे एसोसिएशन के 30 पदाधिकारी 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 15 महिलाएं रोटियां बेलती है।यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मोहम्मद इलियास गोपी, जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी, आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।

 

जिलाधिकारी ने होम डिलीवरी के लिये शुरू की वेबसाइट

डिलेवरी के लिए डीएम ने 1388 दुकानों का किया चयन                     

कानपुर। वेबसाइट सर्च कर  दिया जा सकता है,ऑर्डर कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत वर्तमान स्थिति को देखते हुए 7 अप्रैल से शहर को पूर्ण रुप से  लॉक डाउन   किया गया है ।केवल होम डिलीवरी के ही माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की जा सकेगी । जिला प्रशासन द्वारा आन लाइन डिलेवरी के लिए 1388 दुकानों का चयन किया है।जिनकी सूचना kanpur.nic. in (Kanpur municipal corporation) साईड पर  कोई भी व्यक्ति सर्च कर अपने थाने, क्षेत्र का नाम दर्ज कर होम डिलेवरी की दुकान सर्च कर दिये गए मोबाइल नम्बर से बार कर  आवश्यक वस्तुवें मंगवा सकता है। इसके अतरिक्त 102 दुकानें मेडिकल स्टोर का भी चयन किया गया है।उक्त डिलेवरी के लिए जीएसटी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है  जो होम डिलेवरी में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करेगी ये टीमें फील्ड में रह कर आने वाली समस्याओं को निस्तारित करायेंगे।