पारस प्रेम कानपुर न्यूज़
फीलडगन फैक्टरी ने पुलिस की कार्यशैली व सजगता पर किया मिष्ठान वितरित

कनपुर। फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक  अनिल कुमार ने अर्मापुर थाने में सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित किया और कहा कि इस महामारी मैं पुलिस जिस तरह देश की सेवा में तत्पर है उनके इस जज़्बे को वह सलाम करते है जिस तरह हम सभी घर के अंदर रहकर इस महामारी से लड़ रहे है उसी प्रकार पुलिस ,डॉक्टर और मीडिया अपने अपने  क्षेत्रों मैं कर्तव्यों का पालन कर देश सेवा मैं अग्रसर है।

वरिष्ठ महाप्रबंधक ने कहा की आज से फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी ज़िला प्रशासन को जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतिदिन 500 पैकेट खाने के लिए दिए जाएँगे जिससे ज़रूरतमंद लोगों पेट भर सके।  उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन के सहयोग के लिए फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी हमेशा तैयार है।

इसमें मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक पी०एस० बंधोपाध्याय, दिनेश सिंह, राजीव जैन, सतीश यादव, विमल कांत, अभिषेक कुमार आदि लोग थे।