फीलडगन फैक्टरी ने पुलिस की कार्यशैली व सजगता पर किया मिष्ठान वितरित
कनपुर। फ़ील्ड गन फ़ैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने अर्मापुर थाने में सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित किया और कहा कि इस महामारी मैं पुलिस जिस तरह देश की सेवा में तत्पर है उनके इस जज़्बे को वह सलाम करते है जिस तरह हम सभी घर के अंदर रहकर इस महामारी से लड़ रहे है उसी प्रकार पुलिस ,डॉक्टर और मीडिया अपने अपने क्षेत्रों मैं कर्तव्यों का पालन कर देश सेवा मैं अग्रसर है।
इसमें मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक पी०एस० बंधोपाध्याय, दिनेश सिंह, राजीव जैन, सतीश यादव, विमल कांत, अभिषेक कुमार आदि लोग थे।