कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने उड़ाई प्रशासन की नींद
कानपुर।नगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन की नींद ऊड़ी है। पिछले दो दिनो में नगर में कोरोना मरीजों ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है इसको देखते हुये जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में हॉटस्पॉट व लॉकडाउन क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुबह से ही समस्त एसीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए भ्रमण कर रहे हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
जिस के क्रम में थोक बाजारों में संबंधित मजिस्ट्रेट भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी करा रहे हैं आज सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलेक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, उसी क्रम में आज भी जाजमऊ, नौबस्ता, बाबू पुरवा, किदवई नगर,ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर, शाम तथा रात्रि को भी लगातार की जा रही है । जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है । मास्क लगाकर रहे।
अर्मापुर से मसवानपुर मार्ग पर ताला बढ़ा रहा परेशानी
कानपुर। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने अर्मापुर, आवास विकास तीन, रावतपुर, मसवानपुर को जोड़ने वाले बाहर के गेट पर लगा ताला क्षेत्रवासियों की नाराजगी की वजह बन गया है। इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। अर्मापुर रावतपुर से जोड़ने वाले कैलाशनगर पुलिया मार्ग रविवार को बंद कर दिया गया था। मार्ग बंद हो जाने से आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों नेे कहा करोना संकट में सब साथ हैं लेकिन आने जाने के लिए एक रास्ता तो होना चाहिए। अर्मापुर स्टेट प्रशासन ने बताया मसवानपुर और रावतपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद इन रास्तों को बंद किया गया है। मसवानपुर मार्ग रावतपुर, मस्वानपुर, आवाज विकास तीन, केशव पुरम और जाने वाली इकलौती मार्ग है। इस रास्ते से अलग-अलग निर्माणी के काम करने वाले कर्मचारी आते जाते हैं ऐसे में इनके सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। अर्मापुर बाजार मैं ब्यूटी पार्लर की दुकान में चोरी भी हुई थी। आवाज विकास तीन की रहने वाली मंजू दुबे ने बताया हमारी दुकान में चोरी हुई हैं। अर्मापुर प्रशासन ने दुकान पर जाने भी नहीं दिया। स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के मजदूर नेता निर्भय सिंह ने बताया रावतपुर में रहते हैं हम लोगों को अर्मापुर स्टेट में नहीं जाने दिया जा रहा है। निर्भय ने रास्ता बंद करने से विरोध जताया। अर्मापुर में डोर-टू-डोर डिलीवरी वालों को भी नहीं जाने दिया गया। दवाइयों और राशन की भी दुकान बंद है जितने भी दुकानदार हैं सब रावतपुर, मसवानपुर और आवाज विकास तीन के हैं इसलिए दुकान नहीं खोल सकते। ऐसे में ऑर्डिनेंस कर्मचारियों को बहुत परेशान हो रही है।
रेड जोन क्षेत्रों को किया गया सेनिटाइज
कानपुर। कुली बाजार से नजदीकी रेड जोन मे कोरोना के बचाव के लिये हटिया, रज्जन बाबू पार्क, सूत बाजार, जैन मन्दिर चौराहा, जनरलगंज बजाज, लाठीमोहाल, सिरकी मोहाल मे हाई प्रेशर सेनिटाइज मशीन से नगर निगम द्वारा सेनिटाइज किया गया।
जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी की मागँ पर हुआ। कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के सयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई,विनय सिंह, सन्तोष बाजपेयी, अरुण अग्रवाल, विजय ओमर, पुस्कर विश्नोई, शंशाक सिंह, कृतग तिवारी,सनी श्रीवास्तव,अमित गुप्ता आदि रहे।
वार्ड बॉय के कोरोना पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप, कुल संक्रमित की संख्या हुई 201
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण ने आज शहर में 200 का आंकड़ा पार कर लिया। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कानपुर में हॉटस्पॉट इलाके भी बढ़ाए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 201 हो गई है।जिसमें मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल का एक वार्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। वार्ड बॉय पिछले कई दिनों से लगातार मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के मरीजों की देख भाल कर रहा था। लगभग 26 लोग इस वार्ड बॉय के संपर्क में आए थे और सभी को क्वारन्टीन किया गया है।इसी के साथ कानपुर में अब मौत का आंकड़ा बढ़ कर 4 पर पहुँच गया है। एक और कोरोना पीजिटिव महिला की मौत हो गई। मृतक महिला क्लेक्टरगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इलाके को सील कर दिया गया है।
मंहगाई भत्ता दो साल तक न देने का प्रस्ताव कर्मचारी विरोधी: विजय सिंह मारतोलिया
केंद्र सरकार द्वारा लगभग पचास लाख केंद्रीयकर्मचारियों का मंहगाई भत्ता दो साल तक न देने का प्रस्ताव कर्मचारी विरोधी है यह बातअसंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन उ प्र, के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया ने कहीं उन्होंने बताया की हर 6 महीने में कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता दिया जाता है वह केंद्र सरकार को देना चाहिए केंद्र सरकार द्वारा उनके भत्ते को न देने का प्रस्ताव इनके साथ अन्याय है और इंटक इसका विरोध करता है देश में कोरोना महामारी के चलते जो लॉक डाउन किया गया है जिसके कारण आर्थिक स्थिति गड़बड़ हुई है उसके लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने बहुत दान दिया है ऐसे में इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता न देना इनके साथ अन्याय होगा हमारा संघ केंद्र सरकार के इस आदेश का विरोध करता है विरोध करने वालों में प्रमुख विजय सिंह मार्तोलिया श्याम देव सिंह नरेंद्र चंचल विशाल त्रिपाठी विवेक पांडे अतुल कुशवाहा विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे
राहगीरों व जररुतमन्दो को राशन
बाटते हुए जय वाजपेई
कानपुर।जिस दिन से लॉकडाउन लगा है,तो वही लगातार राहगीरों ,जररुतमन्दो, रोड पे रह रहे गरीबो को खाने का सामान जय बाजपेई ने वितरण किया , ब्रह्मनगर स्थित अपने घर से ही जय बाजपेई ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोंगो से अपील करते हुए कहा कि जिस किशी जर्रूरतमन्द को राशन की जर्रूरत हो तो मेरे घर से ले जा सकता है, राहगीरों ,जररुतमन्दो, रोड पे रह रहे गरीबो को खाने का सामान भी वितरण किया,और लोंगो से अपील की है, कि किशी को कुछ भी चाहिये वो सीधे मेरे पास आ जाये हम हर प्रकार से उसकी मदद करेंगे और सभी से निवदेन किया है,की ज्यादा से ज़्यादा लोंग घर पर ही रहे,बाहर न निकले क्योंकि जब हम सब लोंग खुद मिलकर अपने आप को सैफ करेंगे तभी हम इस कोरोना जैसी बीमारी से लड़ पायेंगे और इस कोरोना को कानपुर से भगायेंगे और सभी लोंग गरीबो के लिये कुछ न कुछ करते रहिये,जिससे जो हो पाए वही पूरे शहर में सभी लोंग जनता के लिये कुछ न कुछ कर करिये तो कही कुछ समाजसेवीयो ने भी अपने अपने क्षेत्र में राशन बाटा।