कोरोना संदिग्ध महिला की हैलट अस्पताल में हुई मौत
2 दिन से भर्ती थी आईसीयू में।
कानपुर। हैलट अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में दिल्ली से आई पिछले 2 दिन से भर्ती कोरोना संदिग्ध महिला मरीज की गुरुवार को मौत हो गयी। इस दौरान महिला की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना पर हड़कंप मच गया। फिलहाल महिला के शव को सील कर अस्पताल प्रशासन ने अपने कब्जे में रखा हुआ है। आपको बताते चलें कि दिल्ली से आई 60 वर्षीय महिला 2 दिन पहले ही हैलट के मेडिसिन आईसीयू कोविड 19 वार्ड में भर्ती हुई थी परिजनों का मानना था कि महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद इसे संदिग्ध मानते हुए मेटरनिटी विंग में बने कोविड-19 में शिफ्ट कराया गया जहां इनका इलाज चल रहा था और आज उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद एक बार फिर से शहर में कोरोना की दहशत को लेकर अफरातफरी मची हुई है। इस मामले में हैलट के प्रमुख अधीक्षक आर के मौर्या ने बताया कि संदिग्ध कोरोना महिला यहां भर्ती थी और उसका इलाज किया जा रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका वहीं डॉ अशोक शुक्ला सीएमओ ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कोरोना की वजह से हुई है फिलहाल सैंपल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा की महिला की मौत का क्या कारण था। फिलहाल इस तरह से महिला की मौत की सूचना पर सभी के हाथ पांव फूल गए है और वह सभी महिला की रिपोर्ट का इंतजार में जुट गए है।