शहर के घोषित रेड जोन इलाकों की निगरानी ड्रोन से शुरू
बाहर दिखाई देने पर वसूले जाएंगे पांच लाख
कानपुर। शहर में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सात क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा रेड जोन घोषित किया गया है जिनकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है यदि कोई भी व्यक्ति बाहर दिखाई देता है या ड्रोन में उसकी तस्वीर दिखाई देती है तो उस व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी पांच लाख तक का जुर्माना भी वसूला जा सकता है नगर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी अनंत देव तिवारी, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम अनिल कुमार और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से बाहर न निकलने को कहा अफसरों का मानना है कि इन इलाकों में लोगों की आवाजाही से संक्रमण फैल सकता है बचाव के लिए इलाके सील करने के साथ सैनिटाइजेशन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं इस अवसर पर डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव राम तिवारी ने कहा कि अलर्ट घोषित कर दिया गया है इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति बाहर निकला तो 5 लाख रुपए के मुचलके में पाबंद किया जाएगा सभी क्षेत्र के एसपी और सीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।
समस्त स्कूलों में तीन माह की फीस नहीं जमा होगी अप्रैल में
कानपुर। पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन जारी है जिस कारण सभी लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है इसको दृष्टिगत रखते हुए कानपुर नगर के डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समस्त स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है की प्रति वर्ष की भांति अप्रैल के महीने में अप्रैल मई-जून महीने की फीस इकट्ठे जमा कराई जाती थी वह अब जमा नहीं कराई जाएगी उन्होंने आदेशित करते हुए कहा की इस फीस को आगे समायोजित किया जाएगा स्कूलों के समस्त प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्य को यह आदेश दिया जाता है
कि आगे फीस जमा करने का भी एक चार्ट तैयार करें और अभिभावकों को अवगत कराएं क्योंकि इस समय महामारी के समय लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है जिस कारण 3 माह की फीस एक साथ जमा करना सामर्थ्य के बाहर है कई दिनों से अभिभावकों द्वारा फीस जमा करने की समय अवधि को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी इस पर डीएम ने आदेशित करते हुए कहा है कि समस्त स्कूल फीस जमा करने की समय अवधि आगे बढ़ाएं और अगले महीनों की फीस जमा करने का एक चार्ट अभिभावकों को उपलब्ध कराएं किसी भी परिस्थिति में अध्ययनरत छात्र का नाम कक्षा से ना काटा जाए डीएम द्वारा जारी आदेश अपर जिलाधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर को प्रेषित किया गया।
देश सेवा करने के लिए शहर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे है- जिलाधिकारी
कानपुर। कोविड- 19 कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सावधानी ही बचाव है, लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करे, अपने घरों पर ही रहे, साबुन से 20 सेकेण्ड तक हाथों को धीए, घर में सफाई रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इस महामारी से बचने के लिए उक्त बातों का सभी को विशेष ध्यान रखना है ।
देश सेवा करने के लिए शहर के लोग खुले दिल से मदद कर रहे है इस महामारी से लड़ने के लिए जिस तरह से शहरवासी तन मन धन से सेवा कर रहे है। मैं समस्त शहरवासियों को बहुत बधाई देता हूं यह सच्ची देश सेवा ही है।इसी क्रम में शहर के "वरिष्ठ समाजसेवी" एवं फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड कम्पनी के चेयरमैन कुन्दन लाल भाटिया ने कोरोना संक्रमण (Covid- 19) से बचाव हेतु 55 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष मे, 10 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश , 5 लाख सदभावना समिति द्वारा जिलाधिकारी को एवं 4 लाख रुपये सदभावना कोष कानपुर देहात को दिए एवं उन्होंने बताया कि हमारी कम्पनी में रेलवे के विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे कि बोगी, कपलर, मालगाड़ी के डिब्बे एवं सवारी गाड़ी में प्रयोग होने वाले कपलर इत्यादि का निर्माण करती है साथ ही फैब्रिकेटेड बोगी का निर्माण भी करती है। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर चरण दास भाटिया, सुभाष भाटिया, चेतन भाटिया, कपिल भाटिया एवं चन्दन भाटिया एवं मनु भाटिया आदि उपस्थित रहे। कम्पनी द्वारा पिछली 23 मार्च से प्रतिदिन हज़ारों जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया कर रही है ।
इसके अतिरिक्त लोगों के द्वारा यह भी बताया गया है कि फ्रंटियर एलॉय के चेयरमैन तमाम ऐसी संस्थाओ से जुड़े हुये है, जिन्हे समय-समय पर उनके द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करके उस संस्था की उन्नति कराने में बड़ा योगदान रहता है। जैसे कि आवासीय विघालय तथा कई इंटर कालेज साथ ही छोटे छोटे उघोगों को चलाने में उनका बड़ा योगदान रहता है ।
आरएसएस ने 40 परिवार को 4 दिन का राशन दे, रात 9 बजे 9 मिनट पर दीया जलाने की अपील की
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जरूरतमंद 40 परिवारों को कोरोना वायरस के चलते उनके घर पर पहुंचकर राशन पहुंचाया। इस अवसर पर संघ से कानपुर पश्चिम जिले के जिला प्रचारक प्रवीण द्वारा सभी से अपील भी की गई कि हम सबको प्रधानमंत्री के द्वारा 5 अप्रैल रविवार को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती दीया टॉर्च की लाइट मोबाइल की लाइट आदि के माध्यम से हम सभी को एक संदेश देना है और प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना है इसमें हम सबकी भागीदारी बहुत ही आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने कहा हम सभी को अपने अपने कार्य में रहना चाहिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए जिससे इस बीमारी पर हम सभी लोग विजय प्राप्त कर पाएंगे इस अवसर पर भाजपा नेता मंजू, अभिषेक वर्मा ने सभी से कहा हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई अपील का पालन करना चाहिए, हमारी टीम के द्वारा आज शहर के रावतपुर और काकादेव आदि स्थानों पर पहुंचकर हमारी टीम के द्वारा 4 दिन का राशन पहुंचाया गया और लगातार हमारी टीम जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं राशन की व्यवस्था करती रहेगी उन्होंने कहा इस कार्य में हमारी टीम के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर कई परिवारों को भोजन मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी नजर आई इस अवसर पर भाजपा के मंजू अभिषेक वर्मा ने कहा हम सभी को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है और लगातार अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहने की जरूरत है एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें और सरकार के निर्देशों का भी पालन करें इस अवसर पर नगर शारीरिक प्रमुख यशपाल राठौर ने भी लोगों से कोरोनावायरस के प्रति जागरूक रहने की बात कही इस कार्यक्रम में सहयोगी डी. वी पाल, सीमा गर्ग, मधुमिता सरकार, अंजलि कुलकर्णी, अंकुर पाठक, राहुल मिश्रा, बजरंग दल से पवन सविता, धीरज वर्मा, पवन कटियार आदि का भी इस कार्य में सहयोग प्राप्त हो रहा है।
रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन ने नर्सों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का किया अभिनंदन
कानपुर। कोरोना वायरस के कारण देश में बनी गंभीर स्थिति के समय देशवासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन आठवले की ओर से अभिनंदन किया गया। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत ओईएफ के संयुक्त चिकित्सालय कानपुर में नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन एवं सफाई कर्मचारियों का फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया पांडे ने कहा कि जिस प्रकार देश की सेना का जवान पूरे देश की सुरक्षा करता है।
उसी प्रकार आज मेडिकल स्टाफ का हर व्यक्ति देशवासियों की सुरक्षा में लगा है। इस सच्ची सेवा के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दी सम्मानित किए जाने वालों में प्रिया पाल रितु कुमारी नीलम श्रीवास्तव लैब टेक्नीशियन आरबी यादव सचिन सक्सेना आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन रिपब्लिकन मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल अंबावाडेकर ने किया आलोक यादव पुष्प कुमार केसकर नागेंद्र यादव मौजूद रहे।
सुकून विंग्स सेनेटरी नैपकिन ने वितरित की भोजन सामग्री
सुकून विंग सेनेटरी नैपकिन द्वारा लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए छोटे तबके के लोग जैसे रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर चार पहिया ठेला वालों को मुफ्त भोजन सामग्री वितरित की सामग्री में आटा चावल तेल दूध चाय पत्ती शामिल रही भोजन सामग्री का वितरण मदर टेरेसा स्कूल समाधि पुलिया की गरीब बस्तियों में किया गया भोजन सामग्री वितरण में प्रमुख रूप से नीमा त्रिवेदी सुमित अवस्थी प्रशांत त्रिवेदी संतोष अवस्थी अरविंद त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे।