पुलिस की गांधीगिरी
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की उतारी आरती वितरण किया प्रसाद
कानपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले से आजिज आई कानपुर पुलिस ने अनोखा तरीका खोज लिया है. कानपुर की सड़कों पर जो लोग कोई न कोई बहाना बनाकर सड़क पर निकल रहे थे. जिससे तंग आकर पुलिस ने इन लोगों की आरती उतार कर प्रसाद भी वितरण किया है। किदवई नगर थाना क्षेत्र में सुबह से ही पुलिस वाले सड़क पर निकल आए। लोगों को रोक कर उनके घरों से निकलने का कारण पूछा गया। जब लोग वाजिब कारण नही बता पाए तो पुलिस ने उनकी आरती उतार कर प्रसाद देना शुरू कर दिया जिसका बकायदा वीडियो भी बनाया गया जो कि वायरल हो गया। दरअसल शहर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब लॉकडाउन के पालन में सख्ती बरती जा रही है।
- लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस
इससे पहले सुबह 11 बजे तक लोगों को आवश्यक कामों के लिए छूट दी जा रही थी। लेकिन अब प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है। जिसके चलते सुबह से ही लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस सख्त नजर आयी। चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी गयी। कुछ जगहों पर लोगों को हिदायत देकर घरों को वापस लौटा दिया गया. वहीं कई जगहों पर लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आयी।
शहर में विभिन्न थानों में लॉक डाउन तोड़ कर बाहर निकलने वालो को पुलिस अपनी अपनी तरह से समझा रही है। पिछले दिनों स्वरूप नगर थाना पुलिस ने आर्य नगर चौराहे पर लोगों पुलिस ने मुर्गा बनाया। इस दौरान पुलिस ने उनसे नारे लगवाए कि हम समाज के दुश्मन हैं, घर में नही रहेंगे। पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क के बेवजह निकल रहे लोगों की गाड़ियों के चालन भी काटे। कोरोना वायरस कानपुर को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. मंगलवार तक 79 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जिससे शहर में नए हॉट स्पॉट एरिया बनाए गए हैं। साथ ही साथ शहर में लॉकडाउन के पालन के लिए सख्ती बढ़ा दी गयी है। डीआईजी अनंतदेव तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन का शहर में सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
अग्निकंड में मृत बच्चों के परिवारको मंत्री ने दी सरकारी मदद
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के गांव गोपालपुर में रविवार घर में आग लगने से मासूम भाई बहन की झुलस कर मौत की सूचना पाकर मंगलवार दोपहर प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण उनके आवास पहुंची। झुलसी जुड़वां बेटियों को सरकारी खर्च पर इलाज के साथ स्वजनों के आंसू पोंछ मंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के पिता को देवीय आपदा के तहत आठ लाख रुपये एवं पड़ोसी को मदद का आरटीजीएस प्रमाण पत्र सौंपा।संतराम संखवार पत्नी राधा के साथ रविवार सुबह फसल की कटाई करने गया था और उसके चार मासूम बच्चे घर में मौजूद थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार वर्षीय बड़े पुत्र गोपाल की मौके पर एवं सबसे छोटी डेढ़ वर्षीय अनीता उर्फ रीता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। बुरी तरह झुलसी तीन वर्षीय जुड़वा बहनें गीता व सीता हैलट में जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी ने संतराम को आठ लाख रुपये एवं छप्पर जल जाने के चलते पड़ोसी राम भरोसे को भी दैवीय आपदा के तहत आरटीजीएस प्रमाण पत्र सौंपा।
बेगमपुरवा बना 19वां हॉट स्पॉट, 2000 हजार संदिग्ध लोगों की तलाश
कानपुर। शहर में रोशन नगर के बाद अब बेगमपुरवा 19वां हॉटस्पॉट हो गया है। इस तरह शहर में 17 और दो घाटमपुर में हाॅटस्पॉट एरिया को पुलिस सील कर चुकी है। यहां पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है और होम डिलीवरी की जा रही है। सभी गलियों में बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की गई और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मंगलवार को रोशन नगर को जिले का 18वां हॉट स्पॉट घोषित किया गया। इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आने जाने के लिए 11 रास्ते हैं, जिन्हें बैरीकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। इसी तरह कुलीबाजार में सर्वाधिक 29 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। जाजमऊ के अशरफाबाद स्थित मदरसे के छह छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सोमवार को उसे हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया। यहां कोई बाहरी अंदर नहीं आएगा और न ही इस क्षेत्र के निवासी बाहर
जा पाएंगे।
बुधवार को महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद बेगमपुरवा अब जिले का 19वां हॉट स्पॉट घोषित हो गया है। सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए कतई ढील नहीं देने की ताकीद की है। प्रशासन ने संक्रमित लोगों से मिली ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 2000 लोगों को चिह्नित कर लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है ताकि उन सभी की जांच कराई जा सके।
कोरोना का कोहराम, हॉटस्पॉट में मिले दो और आंकडा पहुंंचा 79
कानपुर। कोरोना वायरस का कहर फैलने लगा है। शहर में 2 नए केस मिले। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से सामने आए दोनों केस दोनों चमनगंज के रहने वाले है अब संक्रमित की संख्या 79 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह शहर में एक्टिव केस की संख्या 70 है, जो हैलट और सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की आंच के दायरे में दो अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब भी आ गई है।
मंगलवार को कुल 135 नमूने लिए गए। साथ ही सोमवार को लिए गए नमूनों में से 70 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 69 निगेटिव निकले हैं। बुधवार को सीएमओ ने बताया कि चमनगंज के रहने वाले 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही रेलबाजार थाने में तैनात महिला दारोगा के 62 वर्षीय पिता भी पॉजिटिव पाए गए है इटावा की सैफई तहसील की लरखौर पंचायत के एक गांव निवासी हैं। कैंसर पीड़ित होने के चलते फार्च्यून अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भारतीय मजदूर संघ ने कोरोना फाइटर्स को किया सम्मानित
कोरोना से मृत व्यक्तियों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर। भारतीय मजदूर संघ कानपुर नगर के तत्वाधान में लॉक डाउन की अवधि में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया इसके अलावा कोरोना वायरस से पूरे हिंदुस्तान में मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस महामारी में जहां लॉक डाउन है लोग अपने घरों में रह रहे हैं वहीं पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं हमारा संघ ऐसे लोगों के साहस को सलाम करता है इन लोगों का सम्मान इनके उत्साह में वृद्धि करेगा इसके अलावा पूरे देश में कोरोनावायरस से मृत व्यक्तियों के प्रति संघ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
ये हुए सम्मानित राजकुमार सिंह चौकी इंचार्ज एकता परेड, एस आई राम मिलन सिंह, कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल महिपाल सिंह, महिला कांस्टेबल शारदा सिंह, महिला कांस्टेबल राजलक्ष्मी मीडिया कर्मी आशीष मिश्रा, एसके मणि, सुनीत पांडे, भानु प्रताप सिंह, राजीव शुक्ला, राजेश कश्यप, शैलेश पांडे, राजेश त्रिवेदी (मेडिकल ) तथा बिजली विभाग से विजय तिवारी और शंभू सिंह।
आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी- वीरेन्द्र
कानपुर। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र राम का अनशन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रोक दिया और ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया। सरकार की उपेक्षा के विरोध में लाक डाउन व समाजिक दूरी का पालन करते हुए वीरेन्द्र कुमार ने अपने निवास बर्रा मे अनशन की घोषणा किया था| अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम आर पी वर्मा ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आस्वाशन दिया है। वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना के चलते लाक डाउन में सरकार ने दैनिक वेतन भोगीयो सहित सभी प्रकार के कर्मचारियों को बिना काम के वेतन देने की घोषणा की है। लेकिन सीजनल अमीनो व अनुसेवको को इससे वंचित किया गया है। जिससे सीजनल अमीनो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये है | वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी को कई बार ई-मेल के जरिये इसकी जानकारी दी गयी लेकिन आज तक सीजनल कर्मचारियों को सरकार ने किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी। उन्होंने कहा की सीजनल अमीनो व अनुसेवको की नियमावली संशोधन, संम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली एक वर्ष से भी ज्यादा समय से शासन के राजस्व विभाग मे लम्बित है।चार बार मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बार बार मुख्यमंत्री के आदेशो की अवहेलना हो रही है और सीजनल कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। पूरे प्रदेश के सीजनल अमीन व अनुसेवक 4 मई को आपने अपने घरो में अनशन करके मागो को पूरा करने की माग करेगे। आज ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,संजय श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,प्रवीण वाजपेई शामिल थे।