शहर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या हुई 77
कानपुर।शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते मामले को देखते हुए शहर के कई इलाके सील कर दिये गये हैं। शहर में सोमवार को कोरोना के 19 केस सामने आये थे। इसके बाद आज सुबह एक नया केस सामने आया है। वहीं, रोशन नगर के प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है, इससे पहले रेडीमेड कारोबारी की मौत हुई थी। अबतक शहर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 77 हो गई है। इसमें एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं। इस तरह दो की मौत और सात लोगों के ठीक होने के बाद शहर में एक्टिव केस 67 हैं, जोकि हैलट और सरसौल के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब मंगलवार भोर आई जांच रिपोर्ट में किदवई नगर की 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। उनका इलाज हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है। सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाएंगे और नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। महिला के संपर्क में आए उनके स्वजनों को मेडिकल टीम भेजकर क्वारंटाइन कराएंगे।
रोशन नगर के प्रॉपर्टी डीलर की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला है, उसे सीने में दर्द की शिकायत में रविवार को उसे कॉडियोलॉजी लाया गया था, जहां निमोनिया बताने के बाद उसे भी काकादेव के पनेशिया भेजा गया था। अस्पताल का दावा है उसे गेट से ही वापस भेज दिया गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्डियोलॉजी के इमरजेंसी कक्ष को बंद कर एचडीयू ¨वग में नई इमरजेंसी बनाई गई है। साथ ही रोशन नगर को हॉट स्पॉट घोषित कर मृतक प्रापर्टी डीलर के घर जाने वाली 11 सड़कें बंद कर दी गई हैं। जिले में अब 18 हॉट स्पॉट क्षेत्र हो गए हैं।सोमवार आई हैलट की रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें 12 संक्रमित कुलीबाजार और पांच अनवरगंज क्षेत्र के हैं। वहीं, एक संक्रमित की पुष्टि निजी लैब की रिपोर्ट से हुई है। अनवरगंज निवासी यह कानपुर में तैनात महिला दारोगा के रिश्तेदार है। डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुली बाजार, अनवरगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से 115 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए जीएसवीएम की कोविड-19 लैब में भेजे थे। इसमें 103 की जांच हुई और रविवार रात 1.30 बजे रिपोर्ट मिली। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के अनुसार 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 86 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। औरैया के हालेपुर गांव की भी एक महिला कोराना संक्रमित मिली है। यहां संक्रमित की संख्या दस हो गई है।
रहें सावधान, फेसबुक अकाउंट हैक कर पैसे की डिमांड
कानपुर। शहर में इस समय फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज एवं कॉल करके हैकर फेसबुक दोस्तों से रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। ऐसा ही कानपुर शहर के कई मामले सामने आया है। उनकी फेसबुक आइडी को हैक कर 5 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक मांगे जा रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक के ट्विटर, इंस्टाग्राम और मैसेंजर अकाउंट के हैक होने की खबर है। इस हैकिंग को हैकिंग ग्रुप अवरमाईन ने अंजाम दिया है। हालांकि अब सभी अकाउंट को री-स्टोर कर लिया गया है। फेसबुक अकाउंट हैक करने के लिए सबसे अधिक फिशिग का उपयोग किया जाता है। इसमें एक फेक पेज बनाकर उस व्यक्ति के पास ईमेल के जरिये भेजा जाता है जिसका अकाउंट हैकर्स हैक करना चाहते हैं जब वो व्यक्ति उस ईमेल में दिए लिक पर क्लिक करता है तो उसके अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और बाकी सारी जानकारी हैकर्स के पास आ जाती है। इसलिए अपना फेसबुक अकाउंट किसी अन्य कंप्यूटर पर लॉगइन न करें। ऐसे ईमेल को अनदेखा करें जो आपको नए टैब में फेसबुक अकाउंट ओपेन करने को कहें। कभी भी स्पेमी लिक को ओपेन न करें बेशक वो आपके किसी दोस्त द्वारा ही क्यों न भेजा गया हो। हमेशा क्रोम ब्राउजर का ही उपयोग करें क्योंकि क्रोम ब्राउजर फिशिग पेज को पहचानता है। अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का इस्तेमाल करें। फेसबुक अकाउंट ओपेन करने पर चेक कर लें कि आप फेसबुक डॉट कॉम पर ही हैं न कि किसी और पेज से अकाउंट ओपेन किया हो। अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने ईमेल एड्रेस या अन्य निजी जानकारी केवल अपने तक ही सीमित रखें। फेसबुक अकाउंट में सिक्योरिटी से जुड़े सवाल और जवाब कठिन से कठिन रखें ताकि कोई इसे आसानी से न तोड़ सके। आमतौर पर लोग अपने मोबाइल फोन में फेसबुक पासवर्ड को रीसेट करते हैं ऐसे में हैकर्स मॉनिटर एप्स की मदद से आपके सभी एसएमएस पढ़ सकते हैं और कुछ ही सेकेंड में आपका फेसबुक पासवर्ड रीसेट कर उसे हैक कर सकते हैं। कभी भी अननॉन एप्स को फोन में इंस्टॉल ने करें। हमेशा चेक करते रहें कि फोन में कोई संदिग्ध एप तो नहीं है। फेसबुक मैसेंजर पर कोई पैसे मांगे तो पहले उस व्यक्ति से जरूर बात कर लें ताकि सच्चाई पता लग सके।
लॉकडाउन के निर्देश का पालन करने की डीएम ने की अपील
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन अवधि में दिए गए निर्देशों का खास कर अपने घरों में ही सीमित के सम्बन्धित निर्देशो का और बाहर न निकलने के निर्देशों का पूरा अनुपालन करें बहुत अपरिहार आवश्यकता की स्थिति में ही घर से बाहर निकले और आवश्यक वस्तुवें या सेवाएं होम डिलेवरी या डोर टू डोर डिलेवरी के माध्यम से प्राप्त करें अनावश्यक रूप से बाहर निकलना लॉक डाउन को तोड़ना महामारी अधिनियम के अन्तर्गत एक अपराध है। और यदि आप जानबूझकर उल्लंघन करते हैं तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। शहर की ड्रोन कैमरो के माध्यम से और वीडियो कैमरे के माध्यम से सघन मॉनेटरिंग की जा रही है। यदि आप इसका उल्लंघन करते पाए जाएंगे आपके ऊपर कार्यवाही की जा सकती है। यह हमारे पूरे शहर की सुरक्षा के लिए कोविड 19 की महामारी के प्रयास को रोकने के लिए, लॉक डाउन का पूरा और पूरी कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और उसमें सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है आप किसी भी बाइक पर यदि अपरिहारता निकलना पड़े तो यथा संभव एक ही व्यक्ति निकले चार पहिया वाहन में निकलना हो तो दो व्यक्ति ही निकले और इसका उल्लंघन करने पर आप दंड के भागीदार हो सकते है। आप समझदारी का परिचय दें घरों में रहें सुरक्षित शहर को सुरक्षित रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
एसडीएम नरवल ने मजदूरों को वितरित किया भोजन व नये वर्तंन
बच्चों को वितरित किया दूध व फल
कानपुर। इस समय कानपुर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण रेड जोन में चला गया है लॉक डाउन के कारण सारी आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां ठप हैं इसका सबसे बड़ा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है ऐसे में उन मजदूरों का पेट भरना मुश्किल है जिनके पास बर्तन तक नहीं है इसको दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम नरवल रिजवाना शाहिद ने एमजीए कॉलेज राम कली इकबाल बहादुर आईटीआई और अपोलो कॉलेज में मजदूरों को नए बर्तन खाना खाने और खाना बनाने के लिए दिए इसके अलावा एमजे कॉलेज में 180 मजदूरों रामकली इकबाल बहादुर आईटीआई में 88 मजदूरों और अपोलो में 140 मजदूरों को भोजन वितरित किया इसके अलावा मजदूरों के बच्चों के लिए फल और दूध भी वितरित किया इस अवसर पर रिजवाना शाहिद ने कहा कि इस समय पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है और इसका संक्रमण भारत में भी है कानपुर भी इससे अछूता नहीं है लॉक डाउन के कारण मजदूर बेसहारा हो गए हैं इन्हें बर्तन मुहैया कराना और भोजन करवाना हमारा एक छोटा सा प्रयास है मैं समाजसेवी संस्थाओं से अपील करती हूं की इन असहाय लोगों की मदद करते रहें कोई भी शहर में भूखा ना सोए।
अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों से प्रधानमंत्री करेंगे बात
कानपुर । जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के ऐसे 2-3 प्रधानों से बात की जानी है जिन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना,पीएम श्रमिक कल्याण योजना में लाभार्थियों के जन धन खातों में पैसे पहुंचाने में सक्रियता दिखाई हो। राज्य की किसी ऐसी ही योजना का लाभ जैसे वर्तमान समय में निराश्रितों को दी जा रही 1००० की मदद में सहयोग किया हो। लॉक डाउन के समय में खाने का व राशन का प्रबन्ध ग्रामों में कराया हो। सामूहिक रसोई की व्यवसथाएं कारवाई हो एवं अन्य कोई विशेष कार्य जो सराहनीय हो। ऐसे ग्राम प्रधानों से प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बात करेंगे।
महिला संगठन ने गरीब परिवारों को राशन बांटा
कानपुर। कोविड- 19 की महामारी के चलते हमारे देश में लॉकडान चल रहा है ऐसी त्रासदी की स्थिति में हमारी संस्था आशा वेलफेयर सोसाइटीे तथा फरिश्ते से जुडी संस्थाएं (जैसे श्री साईं नैना फाउन्डेशनए खुशबू वेलफेयर सोसाइटी आदि) गरीबों की बस्तियों तथा झुग्गी झोपड़ियों में जा जाकर उन्हें भोजन तथा राशन (आटा, चावल, दाल, नमक, तेल आदि) देकर उन्हें खुशियाँ प्रदान कर उनका पेट भर रही है और आगे भी उनकी सहायता करती रहेगी
हमारी संस्था ने आज कर्बला रावतपुर गाँव, अम्बेडकर पुरम आवास विकास आदि जगहों पर बनी जुग्गी झोपडियों में जाकर राशन (आटा, चावल, दाल, नमक, साबुन, मसाले तेल आदि) वितरित किया तथा इसी के साथ फ्रूटी, मैगी, बिस्किट, म्युनेस इत्यादि बच्चों को देकर उनके चेहरे पर खुशियाँ बिखेरी।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका/सचिव मिनी सक्सेना, मीनू शर्मा, पूनम शर्मा, सुमन शर्मा, दीप्ती शर्मा (श्री साईं नैना फाउन्डेशन), दीप्ती दुबे, श्रीमति चंद्रलता, मिश्रा, स्नेहलता शुक्ला, सौरभ सोनकर, ज्योति तिवारी, मो० अनीष, मो० इरशाद खान व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।