कानपुर कोविड-19 नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक
कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
कानपुर। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 नितिन रमेश गोकर्ण ने कोविड- 19 संक्रमण के बचाव हेतु नगर निगम में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया l निरीक्षण में उन्होंने कंट्रोल में उपस्थित अधिकारियों से नागरिकों की कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की l निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जो भी शिकायतें हैं कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण अच्छी प्रकार से किया जा रहा है तथा पूर्व में प्राप्त हो रही शिकायतों की संख्या में कमी आई है , जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया l प्रमुख सचिव ने नगर निगम में स्थापित की की गई टेलीमेडिसिन सेवा का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक डॉ कीर्तिवर्धन सिंह एवं डॉ अमित सिंह से उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा के द्वारा नागरिकों को बीमारी से संबंधित परामर्श एवं चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी करते हुए टेलीमेडिसिन सेवा के कार्य की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की l
उन्होंने केडीए में स्थापित भोजन वितरण के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर खाद्यान्न एवं पका भोजन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की l निरीक्षण के दौरान उन्होंने धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भोजन वितरण किए जाने की व्यवस्था एवं कम्युनिटी किचन के अंतर्गत भोजन तैयार किए जाने के संबंध में सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण से विस्तार से जानकारी प्राप्त की lनिरीक्षण के दौरान बताया गया कि 66 स्वयंसेवी सेवी संस्थाओं के द्वारा तथा अन्य जिला प्रशासन के द्वारा भोजन के वितरण की व्यवस्था नागरिकों को की जा रही है तथा 8 कम्युनिटी किचन से भी गरीब एवं निर्धन तथा बाहर से फंसे हुए मजदूरों को भोजन एवं खाद्यान्न आदि का वितरण गुणवत्ता युक्त तरीके से किया जा रहा है l निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉटस्पॉट एवं अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने तथा संक्रमण से बचाव हेतु टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाए जाने के संबंध में जोर दिया निरीक्षण के दौरान एडीजी जय नारायण सिंह , जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / डीआईजी अनंत देव, नगर आयुक्त मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश, दुकाने नही खुलेगी- जिलाधिकारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्रों में संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे।जिसके क्रम में सुबह 6बजे से प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान लॉक डाउन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिक कार्रवाई की गई क्षेत्राधिकारी सीसामऊ तथा एसीएम 3 द्वारा अपने क्षेत्र सीसामऊ में 6 बजे सुबह से अभियान चलाया गया लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि समाचार पत्रों में दुकानें खोलने के संबंध में जो खबर प्रकाशित हुई है वह कानपुर नगर में कोरोना पॉजिटिव के ज्यादा केस आए है इस कारण शासन के लिए गए निर्णय के क्रम में कानपुर नगर में लागू नहीं है और कानपुर नगर में 3 तारीख तक लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर डिलीवरी या होम डिलीवरी के माध्यम यथावत जारी रहेगी और कोई नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी ।
सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता द्वारा कलक्टरगंज, नयागंज, एक्सप्रेस रोड पर भ्रमण किया गया विगत दिनों से कई बार मना करने के बाद भी सब्जी फल बेचने वाले के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था बार बार समझाने के बाद नही मानने पर आज उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हुए 3 ठेले जप्त करने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार एसीएम 2 अमित राठौर व क्षेत्राधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बाबू पुरवा तथा रेल बाजार हॉट स्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों द्वारा उल्लंघन करने पर 88 वाहनों के चालान किये गए तथा एक दुकान खुली होने पर 188 में मुकदमा दर्ज किया गया।
संक्रमण के लक्षण ना मिलने वाले भी संक्रमित
थर्मल स्क्रीनिंग भी फेल
कानपुर। कोरोना वायरस चोरी छिपे शरीर में घर बना रहा है। खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के बिना ही यह न सिर्फ लोगों को शिकार बनाता है, बल्कि संक्रमितों की जरिए दूसरों तक भी पहुंच रहा है। संदिग्धों की पहचान के लिए सबसे कारगर मानी जा रही थर्मल स्क्रीनिंग भी फेल साबित हो रही है। अब तक शहर में मिले कोरोना संक्रमित मामलों की केस स्टडी के मुताबिक 92.7 फीसद संक्रमितों में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी भी है जो अब तक लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि अभी भी एहतियात नहीं बरती तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
वायरस की चेन तोडऩे के लिए स्वास्थ्य महकमे के अफसर अधिक से अधिक जांच कराने के लिए नमूने एकत्र कर रहे हैं। अब तक जहां-जहां संक्रमित मरीज मिले हैं, उन्हें हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। शहर में अब तक 14 टीमों ने 1949 संदिग्धों के नमूने एकत्र किए हैं। इनमें से 83 पॉजीटिव केस और 1493 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हैरानी की बात ये है कि संक्रमित 83 लोगों में महज 6 मरीजों में ही लक्षण मिले हैं। अन्य 77 लोगाें की जांच ट्रैवल हिस्ट्री और संक्रमितों के संपर्क में आने पर की गई और उनमें पहले से कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं थे।संक्रमित पाए गए किदवईनगर क्षेत्र के गल्ला व्यापारी और रामा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन बिजनौर के दो जमातियों में 26 से 28 दिन बाद वायरस मिला, जबकि क्वारंटाइन अवधि महज 14 दिन की है। प्रदेश में 75 फीसद बिना लक्षणों के उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों की मानें तो अब तक प्रदेश भर में मिले कुल कोरोना संदिग्धों में से 75 फीसद में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले हैं।
शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई एक सौ पचास
छऔर नए मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कानपुर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 150 हो गई है कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि 6 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे अब मरीजों की संख्या 150 हो गई है और यह सभी मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आए हैं।
परशुराम जयंती के अवसर पर वितरित किया राशन और खीर
कानपुर। परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में नारी जागृति एवम समस्या निदान केंद्र की टीम ने कुशवाह स्वीट हाउस करही में भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करपूजा की और जरूरत मन्द लोगों को राशन और खीर तथा मास्क का वितरण किया इस अवसर पर प्रबंधक सीमा त्रिपाठी ने बताया कि वो 27 दिन से लगातार जरूरत मंदों को भोजन ,मास्क ,साबुन आदि जरूरत का सामान बांट रही है इस समय देश में लॉक डाउन घोषित है जिसके कारण भगवान परशुराम की जयंती पर कोई बड़ा कार्यक्रम संभव नहीं था इस कारण सिर्फ मंच के लोगों द्वारा ही जयंती का आयोजन किया गया है हमारा संगठन अपने शुरुआती दौर से ही समाज सेवा में लिप्त रही हैजिसमे हमारा सहयोग शिवम तिवारी,अजय, जूली,अनिता,दिनेस,राज नारायण, लष्मीकांत, रोहित कर रहे हैं। महामंत्री जूली तिवारी ने बताया कि जरूरत मन्द की मदद के लिए हमारी संस्था में धीरे धीरे लोग जुड़ रहे हैं आज संगीत तिवारी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की है ।
नर सेवा, नारायण सेवा का संघ का मूल मंत्र जिसको लेकर हर स्वयंसेवक सक्रिय है - शिवकुमार
कानपुर। कोविड -19 से संपूर्ण विश्व प्रभावित है | 28 लाख से भी अधिक मनुष्य कोरोना से इस समय प्रभावित हैं | यह आंकड़ा अभी कहां तक पहुंचेगा, इसके संबंध में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता | लगभग 195000 लोगों की मृत्यु संपूर्ण विश्व में हो चुकी है | नियंत्रण के सफलतम प्रयासों के बाद भी अपने देश में भी लगभग 24000 मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं | 750 मरीज अब तक काल के गाल में समा चुके हैं |
लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन कमाकर खाने वाले अथवा उद्योगों में कार्य करने वाले मजदूर सभी के सामने उनकी रोजी - रोटी का प्रश्न खड़ा हो गया | दूसरे राज्यों में काम के लिए जाने वाले प्रवासी मजदूरों के भी भोजन की व्यवस्था करना आवश्यक कर्तव्य हो गया | संपूर्ण देश में सेवा भारती (सेवा संस्था) के नाम से व्यवस्थित प्रयास हुआ | ऐसे गरीब क्षेत्रों का चयन जहां पर जरूरतमंदों को भोजन की आवश्यकता है उनका निर्धारण किया गया | चिन्हित क्षेत्रों में प्रतिदिन भोजन पहुंचाने का कार्य सुचारू रूप से चला | किट बनाकर कच्ची भोजन सामग्री भी परिवारों में पहुंचाई गई | संपूर्ण देश में लगभग 51लाख भोजन पैकेट एवं 12 लाख कच्चे राशन की किट सेवा भारती के द्वारा वितरित हुई |
संंघ के पूूर्व प्रचारक व भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवकुमार ने बताया कि हर पार्टी व संंगठन लोग संघ पर मुस्लिम समाज का विरोधी होने का आरोप लगाते हैं | जबकि कश्मीर घाटी में सेवा भारती के कार्यकर्ता देवदूत बनकर वहां मुस्लिम समाज की भी सेवा कर रहे हैं | मुस्लिम समाज के बंधुओं एवं मुस्लिम बहनों को लगता है कि संकट की घड़ी में संघ ही हमारे साथ खड़ा है | दलित विरोध का आरोप लगाने वालो को अनुसूचित एवं मजदूरों की बस्ती के बीच जाने से ज्ञात होगा कि इस संकट में उनको सहायता करने के लिए संघ के स्वयंसेवक ही उनके बीच में गए हैं | लगभग 1 लाख प्रवासी मजदूरों को भोजन सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया है | घुमंतू परिवारों में सहायता पहुंचाने का कार्य भी सेवा भारती के कार्यकर्ता कर रहे हैं । 10 लाख से अधिक फेस कवर सेवा भारती के माध्यम से वितरित हुए है। स्थान स्थान पर स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता सम्मान, पुलिस बलों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान करने का कार्य भी किया है। रक्तदान, वृद्धों को दवाइयां पहुंचाने सहित सभी कार्य सेवा भारती के कार्यकर्ता कर रहे हैं। लेकिन समाज में अनेक सामाजिक, व्यवसायिक एवं धार्मिक संस्थाएं जो इस संकट की घड़ी में स्वतंत्र रूप से सेवा के लिए आगे आई हैं उनको संचालित करने वाले अनेक लोगों के पीछे भी संघ प्रेरणा एवं संघ संस्कार ही दिखाई देंगे |कोरोना संक्रमण मेें जमातियों ने जिस तरह से जाहिलता का परिचय दिया वह जग जाहिर है कि
क्वॉरेंटाइन होने पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अश्लील व्यवहार किया। थूकने से लेकर रोहिंग्या से संबंधों के कारण संपूर्ण जमात के प्रति देश में अविश्वास का वातावरण निर्माण हुआ है।वहीं संघ ने बेंगलुरु में होने वाली अपनी अखिल भारतीय बैठक को स्थगित कर दिया जो संघ के इतिहास मे पहली बार हुआ | उसका कारण संघ देश के सुख में सुखी एवं दुख के समय दुख बांटने के लिए सक्रिय रहता है।हम सभी जानते हैं कि संघ हिंदू समाज का संगठन करता है | संकट के समय संघ के स्वयंसेवक मानवता की सेवा के लिए सक्रिय होते हैं और सेवा करते समय वह यह विचार नहीं करते कि सेवित व्यक्ति किस धर्म, जाति, क्षेत्र का है | वह नर सेवा, नारायण सेवा का मंत्र लेकर सक्रिय हो जाते हैं । उसका मूल कारण उनका आदर्श है सर्वे भवन्तु सुखिन: (सभी सुखी हो)। आज संपूर्ण देश में पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, ग्राम विकास जैसे अनेक आयामों के माध्यमों से संघ व्यवस्था परिवर्तन में लगा है ।
पति पत्नी के हुए विवाद में युवक ने लगाई फांसी हुई मौत
कानपुर। चौबेपुर क्षेत्र के रौतापुर कलाँ गांव के निवासी रामगोपाल उर्फ मोनू वर्मा उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र रमाकांत वर्मा ने आज पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर फांसी लगा कर आत्म लीला समाप्त कर ली।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है, कि मोनू वर्मा की शादी करीब ढाई माह पूर्व पेम क्षेत्र के गुसाईंन पुरवा गांव के निवासी रामचन्द्र वर्मा की बेटी पूजा के साथ हुई थी । कल रात खाना को लेकर पति पत्नी में आपसी झगड़ा होने के कारण युवक ने घर से रात में निकल कर खेतों पर जाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली , सुबह खेत पर गेहूं काटने जा रहे किसानों ने देखा और परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवारजनों द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अजहर इसरत उपनिरीक्षक कुँवर पाल सिंह ने पंचायत नामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।वहीं चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।