जमाती पकड़ाओ दस हजार पाओ- आई जी मोहित अग्रवाल
आर्ईजी ने हॉटस्पाट कुलीबाजार इलाके का किया निरीक्षण
कानपुर। जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों के चलते 20 अप्रैल से मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है। सोमवार को एक बार फिर से नए पॉजिटिव केस सामने आते ही प्रशासन में खलबली मच गई। कोरोना केस बढ़ते देख प्रशासन और भी ज्यादा सख्त हो गया है। जिसके चलते छिपे जमातियों की जानकारी देने पर इनाम की घोषणा के बाद अफसरों ने शहर के हॉट स्पाटों की निगरानी के साथ निरीक्षण शुरु कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने जमातियों की सूचना देने पर 10 हजार का इनाम घोषित किया। बताते चले कि यह जानकारी हॉटस्पॉट एरिया कुली बाजार और अनवरगंज क्षेत्रों में पहुचे। उन्होंने यहां पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश ड्यूटी पर तैनात मातहत व पुलिस कर्मियों को दिए। उन्होंने मौके का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी अनवरगंज और क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज समेत भारी पुलिस बल के साथ कई गलियों में घूम—घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने इलाकों में रहने वालों को ताकीद दी कि अपने घरों में रहकर जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। खाने की वस्तुओं की आवश्यकता के लिए परेशान न हो, हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी देकर डोर—टू—डोर खाद्य सामग्री आप तक पहुंचाई जाएगी। शनिवार की देर रात से सोमवार सुबह तक जनपद में 43 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यह सभी शहर के अलग—अलग क्षेत्रों के हैं। लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन में बैचेनी बढ़ा दी है। जिले में कुल 74 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग- जिलाधिकारी
कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में समस्त सीएचसी, पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों व जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों की डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है व जांच की जा रही है।
जिसके क्रम में आज थाना ककवन में कार्यरत पूरे पुलिस स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग सीएचसी ककवन के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई। जिसमें लगभग 35 पुलिस कर्मियों तथा लगभग 200 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर लोगों से यह जानकारी एकत्र की गई कि उनके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है या उनके घर में किसी को खासी जुखाम बुखार आदि के लक्षण तो नहीं सभी को अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया। तथा 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए उन्हें बताया भी गया। उक्त थर्मल स्क्रीनिंग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।
पूर्ण लॉकडाउन पुलिस हुयी सख्त कार की डिग्गी दूध के डिब्बे तक किये चेक
कानपुर। कोरोना वायरस के चलते सरकार द्वारा घोषित 3 मई तक लॉकडाउन के दौरान पूर्ण बंदी का आदेश जारी कर दिया गया। पूर्ण लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा दिखा,लोंग घरों में ही कैद रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। वहीं सिविल लाइन में कार की डिग्गी खोलकर चेक करते सिविल लाइन चौकी इंचार्ज शिव कुमार शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है सड़क पर फालतू घूम रहे लोगो को पुलिस ने सबक सिखाया।
पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कई लोगों को बीच सड़क से वापस भी किया वही कार रुकवाकर आगे बैठे दो लोंगो की पीछे बैठने के लिए कहा ।और जो लोग घर से निकलकर फालतू घूम रहे उन लोंगों को फटकार लगाते हुए वापस किया। इन लोगों से नियम न तोड़ने की शपथ दिलाई गई। इस समय शहर में पूर्ण लॉकडाउन लागू है। शहर के कालपी रोड पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। गुरुदेव चौराहे पर भी सन्नाटा रहा।कल्याणपुर सब्जी मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या मैं सब्जी के ठेले लगते थे लेकिन आज एक भी नहीं दिखा। वहीं कल्याणपुर क्रॉसिंग पर आने.जाने वलों से पुलिस पूछताछ करती दिखी। नौबस्ता क्षेत्र में गली गली घूमकर पुलिस ने सुबह से ही दुकानें बंद कराई और राहगीरों को सड़क पर निकलने से रोका। गोविंद नगर में जनरल मर्चेंट की दुकानें बंद रहीं। वहीं गुमटी स्थित बंबा रोड सब्जी मंडी में कोई दुकान नहीं खुली। सरेश बाग़ इण्डस्ट्रियल एरिया मैं सन्नाटा पसरा रहा। वहीं इमरजेंसी सेवाओं में तैनात लोग आते-जाते दिखे।
पुलिस ने मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानों को भी बंद कराया। पुलिस ने गली-गली घूमकर मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानों को भी बंद कराया। घाटमपुर में साप्ताहिक बाजार के दिन भी पूर्ण लॉकडाउन की वजह और प्रशासन की सख्ती के बाद सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। घाटमपुर को रेड जोन घोषित किया गया है।पूर्ण लॉकडाउन के चलते सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से शहर की निगरानी हो रही है।
शहर बना रेड जोन एक दिन में मिले 26 पॉजिटिव
जिले में पॉजिटिव संख्या हुई 74
कानपुर। कोरोना वायरस कानपुर को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। रविवार को पहली बार एक ही दिन में 26 नए मामले मिलने के बाद सोमवार की सुबह 17 और में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद अब जिले में मरीजों की संख्या 74 पहुंच गई है। रविवार रात आई जांच रिपोर्ट में अकेले 12 पॉजिटिव मरीज कुली बाजार के हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों से 103 संदिग्धों के नमूने की जांच में 17 में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक मिले 74 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सात संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तीसरी और चौथी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सातों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसमें अमेरिका से लौटे एक बुजुर्ग हैं और बाकी छह जमाती शामिल हैं। जबकि एक संक्रमित मरीज रेडीमेड कारोबारी की मौत हो चुकी है, उसके मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके घर के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है, जिनकी जांच में चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 66 हैं, जिन्हें कोविड-19 अस्पताल और सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
आइसोलेशन वार्ड में भेजे 26 पॉजिटिव।
शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है, अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 23 मार्च को पहला केस मिलने के बाद 16 अप्रैल तक 25 दिनों में 27 मामले सामने आए थे। वहीं, बीते तीन दिनों में ही 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिल गए। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से रविवार को आई दो जांच रिपोर्ट में कुल 26 नए संक्रमित मरीज मिले। पहली रिपोर्ट में 14 संक्रमित हैं। इनमें जमातियों के संपर्क में आए कुलीबाजार क्षेत्र के एक मदरसे के सात छात्र, एक परिवार में 43 वर्षीय महिला समेत तीन, एक परिवार में दो 14 वर्षीय किशोर, एक अन्य 27 वर्षीय युवक और कर्नलगंज क्षेत्र का एक युवक शामिल है।
दूसरी रिपोर्ट में 12 संक्रमित मिले, जिसमें ग्वालटोली के मछलीवाला हाता स्थित डीएस टॉवर में रहने वाली महिला, जो कर्नलगंज के दिवंगत संक्रमित रेडीमेड कारोबारी की रिश्तेदार हैं, भी शामिल हैं। उनके अलावा कर्नलगंज के चार, जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसा के छह छात्र और कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बर्फखाना का एक युवक भी संक्रमित है। 13 संक्रमित मदरसा छात्रों में बिहार के पूर्णिया जिले के चार, अररिया के दो, दरभंगा, बेगूसराय, सलामनगर, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार और झारखंड के नागौर के एक-एक छात्र हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कुलीबाजार, जाजमऊ, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन लोगों के थ्रोट व नेजल स्वाब के नमूने शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए थे। दो बार में आई रिपोर्ट में कुल 26 पॉजिटिव और 187 निगेटिव मिले हैं। सभी को हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सतर्कता के साथ सैनिटाइजेशन भी तेज करा दिया गया है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या ने बताया कि सीएमओ ने आइसोलेशन वार्ड में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती कराए गए हैं। इससे अब यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है।
वहीं एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) के कोविड आइसीयू में भर्ती कोरोना के संदिग्ध गंभीर मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार कराया गया।
पुलिस ने मजदूरों को नहला कर कराया भोजन
कानपुर। इस समय कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है जिससे आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त हैं सबसे ज्यादा परेशानी शहर में फुटपाथ पर रह रहे उन लोगों की है जिनके पास ना खाना बनाने को बर्तन है और न नहाने धोने की कोई व्यवस्था इसको दृष्टिगत रखते हुए मूलगंज पुलिस ने एक अनोखी पहल की और अपने थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर रहने वाले गरीब मजदूरों को अपने हाथों से नहलाया और फिर उन को भोजन कराया इसके साथ साथ उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक लॉक डाउन चलता है तब तक उन्हें भोजन और नहाने की सुविधा थाने से प्राप्त होगी इस बारे में जब मूलगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के निर्देशन में इन बेसहारा मजदूरों को कांस्टेबल रवि कुमार के द्वारा समरसेबल पंप से नहलाया गया और उसके बाद भोजन कराया गया इस समय इन बेसहारा लोगों का जीवन यापन बहुत कठिनाई में बीत रहा है हमारा प्रयास है कि इन की विषम परिस्थिति को देखते हुए यथासंभव मदद की जाए।
जररूतमंदो व असहाय लोंगों को वितरित किया भोजन
कानपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रचारक दीपेंद्र सिंह ने लॉक डाउन के चलते शहर की मलिन बस्तियों में मजदूरों चार पहिया ठेला वालों ई रिक्शा वालों को भोजन वितरित किया दीपेंद्र सिंह ने कई मलिन बस्तियों में जाकर भूखे लोंगो को अपने हाथ से लंच पैकेट दिए और कहा कि जिससे क्षेत्र की जनता में कोई भूखा न रहे।और सभी लोंगो से अपील की है,कि किशी को कुछ भी चाहिये वो सीधे मेरे पास आ जाये हम हर प्रकार से उसकी मदद करेंगे और सभी से निवदेन किया है,की ज्यादा से ज़्यादा लोंग घर पर ही रहे,बाहर न निकले क्योंकि जब हम सब लोंग खुद मिलकर अपने आप को सेफ करेंगे तभी हम इस कोरोना जैसी बीमारी से लड़ पायेंगे और इस कोरोना को कानपुर से भगायेंगे और सभी लोंग गरीबो के लिये कुछ न कुछ करते रहिये,जिससे जो हो पाए, वही पूरे शहर में सभी लोंग जनता के लिये कुछ न कुछ कर रहे है। भोजन वितरण में दीपेंद्र सिंह का आशीष मिश्रा एसके मणि सुनीत पांडे भानु प्रताप सिंह राजीव शुक्ला विवेक पीटर राजेंद्र कुमार ने सहयोग किया