पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर संपादक ब्रज भूषण यादव उर्फ राजेश

 





 





 


नोडलअधिकारी कानपुर ने चकरपुर मंडी तथा काशीराम हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

सभी प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद


कानपुर। नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण, एडीजी जय नारायण सिंह ने चकरपुर मण्डी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी में आने वालों को सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया जाए अनावश्यक कोई मण्डी में न घूमे यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी दुकानदार आने  वाले  ग्राहकों को साबुन से हाथ धुलवाए फिर उसे सैनेटाइजर दे बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति न आए यह भी सुनिश्चित किया जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रहे कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति न आए और सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कड़ाई से पालन हो तथा जिनकी भी टेस्टिंग होनी है वह पॉजीटिव केस के सम्पर्क में आया हो सभी को कोरन टाइम कराते हुए तेजी से उनकी टेस्टिंग हो।

तत्पश्चात् उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर सचेंडी का भी औचक निरीक्षण किया जहां पर राजमे की सब्जी बनने की तैयारी चल  रही थी तथा पूड़ी बनाई जा रही थी उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को देखा जो अच्छी मिली उन्होंने कहा कि खाना समय से बने यह सुनिश्चित किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने काशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के डॉक्टरों केसाथ समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां रुके सभी मरीजों को खाने की व्यवस्था बेहतर रहे इसी समय मरीजों के लिए खाना आया उसकी गुणवत्ता उन्होंने देखी जो बहुत बेहतर थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक शुक्ला समेत अन्य सम्बन्धित डॉक्टर उपस्थित रहे।

3 मदरसों में 40 बच्चे मिले बीमार

कानपुर। इस समय सारा विश्व कोरोना के कहर से कराह रहा है भारत भी इस महामारी  से लड़ रहा है  लेकिन देश में कोरोना जिस तरह से फैल रहा है उसको नियंत्रण करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है  कानपुर में कुछ दिनों से कोरौना को लेकर सुर्खियों में है  लेकिन  कुछ लोग  अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।कानपुर के तीन अलग-अलग मदरसों से 40 बच्चे  बीमार मिले हैं इनके नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गये हैं  36 बच्चे अनवरगंज के कुली बाजार वाले इलाके के हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच की है।


दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जमाती शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में ठहरे थे। ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे। मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनके सम्पर्क मे रहने वाले लोगों की जांच की गई। इनमें बड़े पैमाने पर मदरसा छात्रों में कोराना संक्रमण पाया गया।

पेंशनरो के मंहगाई भत्ते पर लगी रोक पर पुर्नविचार कर जारी आदेश केा निरस्त करने की मांग

कानपुर। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0, जो पूरे प्रदेश में लाखो पेंशनरो का प्रतिनिधि संगठन है। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2020 से जून 2021 तक कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता तथा पेंशनर्स के महंगाई राहत पर रोक लगाने और 18 महीने का ऐरियर जब्त करने के फैसले को एक तरफा एवं अनुचित बताया तथा सरकार से इस पर पुर्नविचार किये जाने की अपील की।


     बढती मंहगाई के साथ पेंशनभोगी एवं कर्मचारी की साल में दो बार जनवरी व जुलाई को 12 महीनो के अखिल भारतीय मूल्य सूंचकांग के आधार पर मंहगाई भत्ता राहत भतता की दरों से भरपाई के लिए बढोत्तरी की जाती है। अब दिसम्बर 2019 की दरो पर जुलाई 2021 तक गुजर बसर कर पाना अधिंकाश कर्मचारियों, पेशंन धाकरो के लिए बहुत कठिन होगा, विशेषकर समूह ग एवं घ के अन्य वेतन, न्यूनतम वेतन, पेंशन पाने वाला इस समाज का बहुत बडा वर्ग बुरी तरह प्रभावित होगा। संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव कीआरे से कानपुर नगर के महामंत्री बीएल गुलाबिया ने बताया कि सरकार अपने फैसले पर पुर्नविचार करे और पेशनरो के मंहगाई भत्ते पर लगायी गयी रोक को समाप्त करने का कष्ट करेंं।

मंत्री ने नर्वल  तहसील का किया औचक निरीक्षण 

फसल काट रहे किसानों से खेत में जाकर पूँछा हालचाल

कानपुर। औध्योगिक मंत्री सतीश महाना ने किसानों से सीधे संवाद करने के लिए नर्वल तहसील का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान  उन्होंने फसल काट रहे बृजपाल से उनके खेत में जाकर बात की उन्होंने उनसे पूछा फसल काटने में कोई समस्या तो नहीं हो रही है इस पर उनके द्वारा बताया गया कि कोई समस्या नहीं हो रही है फसल कटने के बाद थ्रेसर  मशीन मंगाने में लॉक डाउन की वजह से समस्या होगी इस  पर मंत्री  ने उन्हें कहा कि कोई समस्या नहीं होगी इसके लिए सरकार ने किसानों को छूट दे रखी है आपको केवल संबंधित थाने को अवगत कराना है उसी के माध्यम से आप के खेतों तक थ्रेसर पहुंचाने हेतु पास दिया जाएगा ताकि आपको कोई समस्या ना हो यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उप जिला अधिकारी को बताएं सरकार ने किसानों की मदद के लिए काफी इंतजाम किये हैं   फसल कटने के बाद आप अपने पास के क्रय केंद्र में आसानी से अपने गेहूं को भेज सकते हैं इसके लिए सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था की है गेंहू बेचने में कोई समस्या नहीं होगी । उन्होंने खेतों में कार्य कर रहे किसानों से अन्य कोई समस्या के विषय मे  जानकारी  की तो किसानों द्वारा बताया गया कि गाँव मे कुछ लोगो के राशन कार्ड बनने  को रह  गए है  इस पर उन्होंने शेष रह गए लोगों के भी राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात  महाना ने नर्वल तहसील के  कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया जहां पर प्रतिदिन ढाई हजार लोगों का खाना बनाया जा रहा है जिसके तहत  महाना ने  बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता को देखा और उन्होंने कहा कि इसी तरह लगातार खाना बनता रहे और लोगों को आसानी से उपलब्ध होता रहे। तत्पश्चात श्री महाना ने गेहूं क्रय केंद्र सेमरझाल का निरीक्षण किया ।क्रय केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक काटा बोरे,पर्याप्त मात्रा में रुपये क्रय केंद्र में थे , केंद्र में  प्रभारी का मोबाइल नंबर केंद्र के बाहर बड़े बोर्ड पर अंकित मिला ।उन्होंने वहां गेहूं बेचने आए किसानों से बात की और पूछा उन्हें कोई समस्या तो नहीं है इस पर उपस्थित किसानों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडलायुक्त व एसीपी से भी बात की कि क्रय केंद्रों में कोई कमी ना हो ।तत्पश्चात महाना  ने अधिकारियों के साथ बैठक की ।बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत किसानों में जागरूकता की कोई कमी ना रहे ,इसके लिए लगातार उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में बताया जाए और सभी किसानों को सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया जाए  निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नर्वल रिजवाना शाहिद ,सुरेन्द्र अवस्थी ,विनय मिश्रा, रमेश कुशवाहा ,रानू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सघन आबादी क्षेत्रो में कोरोना की जांच शुरू 

कानपुर, जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच शुरू कर दी है,इसी क्रम में कर्नलगंज के तिकोनिया पार्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 50 व्यक्तियों की जांच की जिससे करोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उसका उपचार किया जा सके।

 विदित हो कि पिछले कई दिनों से नगर के सघन आबादी क्षेत्रों में कोरोना का कहर अपने शबाब पर है,जिसके कारण पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं,कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सघन आबादी क्षेत्रों में ही जांच शुरू कर दी है,जिससे क्षेत्र के निवासियों को कोई शंका ना रहे और क्षेत्र की जनता भी भयमुक्त रहे। कोरोना की जांच तो जिला प्रशासन ने किया लेकिन क्षेत्रीय निवासियों ने भी स्वास्थ विभाग को टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और स्वास्थ विभाग का पूरा सहयोग किया।