पारस प्रेम फर्रुखाबाद न्यूज़

 सुनील ने रामलीला ग्राउंड में  गरीबों को बाटा राशन


राशन वितरित  करने में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया


कमालगंज  सुनील कुमार और सुनील दत्त ने एक हफ्ते से लगातार जरूरतमंदों को राशन की उचित व्यवस्था किए हुए हैं और अपनी टीम के साथ लगातार लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे है वाही रात दिन एक किये हुए है कि कोई भी   जरुरत मंद व्यक्ति भूखा न सोये उनकी यह पहल लोग के दिल को छू गई और लोग उनको दुआएँ देने लगे शुक्रवार रात लगभग आठ बजे पुलिस प्रशासन की मदद से राम लीला मैदान में सैकड़ों लोगो को राहत सामिग्री वितरण की और सबसे अहम् बात की सुनील कुमार उर्फ सुनील दत्त ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही राशन बितरण किया एक मीटर की दुरी पर बैठे लोगों ने एक एक करके राहत सामिग्री ली और अपने घर गए वही थानाध्यक्ष अजय नारायण भी मैके पर मैजूद रहे।