<no title>

ब्लाक कमालगंज में सफाई कर्मियों का किया गया स्वागत मनोज कुमार



फर्रुखाबाद कमालगंज कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉक डाउन में  44 में दिन  टीम मिशन   मोदी अगेन ने आज ब्लॉक परिसर कमालगंज में सफाई कर्मियों का फूल माला पहनाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका सम्मान किया तथा सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई किया लग्न से कर रहे कार्य सफाई कर्मियों पर फूल बरसाए गए जिसमें टीम मिशन मोदी के प्रमुख अनुज कटियार निलेश राजपूत कौशल कटिहार तरुण कटियार अमित राजपूत द्वारा स्वागत किया गया अनुज कटियार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सैनिक सैनिटाइजर तथा  मास्क का प्रयोग कर तथा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लगाया गया लॉक डाउन उसका पालन करें घर पर रहे घर से बाहर आवश्यक कार्य के लिए ही निकले बेवजह बाहर ना निकले नियमों का पालन करने से देश सुरक्षित रहेगा हम सब मिलकर कोरोना को भगा देंगे