<no title>

 





 





थोक बाजार में  खुलेंगीं दुकानें दस बजे से छः बजे तक- जिलाधिकारी 


सोशल डिस्टेंस्टिंग का कडाई से करना होगा पालन

भानु प्रताप सिंह

कानपुर। लॉक डाउन में जनता को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु कानपुर के डी एम डॉ ब्रह्म देवजिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बाजार खुलने के नियम में परिवर्तन करते हुए बताया कि कानपुर नगर की थोक मार्केट के संबंध में यह  स्पष्ट करना  चाहता हूं कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को कठोरता से लागू करने के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित रहे, इसके लिए कलक्टरगंज, बिरहाना रोड और नयागंज क्षेत्रों की आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की जो थोक  विक्रेताओं की दुकानें हैं उनकी व्यवस्था और समय में परिवर्तन किए गए हैं। यह थोक दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच में खुलेंगी और दूसरा की अल्टरनेट व्यवस्था के अंतर्गत एक दुकान को छोड़कर दूसरी दुकान 1 दिन और शेष दुकानें अगले दिन खुला करेंगी। यह व्यवस्था पहले से चली आ रही आवश्यक वस्तुओं की क्षेत्र की थोक विक्रेताओं के संबंध में ही की गई है शेष वस्तुएं और सेवाएं जो आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं है, उनकी पहले से चली आ रही व्यवस्था यथावत जारी रहेगी ।

पुत्र के बाद पिता भी संक्रमित, तीन संक्रमित साथ संख्या हुई 210

कानपुर शहर में हर रोज बन रहे हैं नए

हॉटस्पॉट 

बृज भूषण यादव उर्फ राजेश

कानपुर में गुरुवार को तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हॉटस्पॉट इलाके बेकनगंज के तलाक महल निवासी पुत्र के बाद पिता में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती भी संक्रमित है। इसके अलावा हॉटस्पॉट बादशाही नाका निवासी 20 वर्षीय एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक-युवती भी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सील किए गए रास्ते स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनके संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में अब तक 210 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बेकनगंज के रहने वाले युवक की रिपोर्ट तीन-चार दिन पहले पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उसके पिता, मां और बहन का सैंपल लिया गया। गुरुवार शाम 70 वर्षीय पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं बादशाहीनाका निवासी संक्रमित युवक करीब दस दिन पहले पॉजिटिव मिले एस-10 सदस्य से जुड़ा बताया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की कोविड लैब ने गुरुवार शाम 118 सैंपल की रिपोर्ट जारी की। इनमें हैलट के सभी 66 सैंपल निगेटिव रहे। 52 सैंपल सीएमओ द्वारा भेजे गए। इनमें तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इससे पहले सुबह जारी की गई 71 सैंपलों की रिपोर्ट भी निगेटिव रही। इसके अलावा 121 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हॉटस्पॉट इलाकों में सैंपल इकट्ठा करने में तेजी आयी है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की कोविड लैब ने सुबह जिन 71 सैंपलों की रिपोर्ट जारी की है, वे जाजमऊ, कुली बाजार, जनरलगंज, मेडिकल कालेज क्षेत्र, चुन्नीगंज आदि क्षेत्रों से एकत्र किए गए थे। इन क्षेत्रों में कोरोना के रोगी मिलने के बाद संक्रमण की चेन बन गई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि सैंपल इकट्ठे करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। 

मजदूर दिवस पर ऐआईडीईएफ ने मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का लिया संकल्प


रचना यादव

कानपुर। कोरोनावायरस के बहाने आर्थिक संकट का सारा बोझ मेहनत कश के कंधों पर डालने के खिलाफ ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉय फेडरेशन ने संघर्ष का संकल्प लिया मजदूर दिवस के अवसर पर कानपुर की समस्त रक्षा निर्माणोओं यथा फील्ड गन फैक्ट्री स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री आयुध पैराशूट फैक्ट्री तथा ओईएफ में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडारोहण किया गया तथा मई दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी के द्वारा संकल्प लिया गया की महामारी के समय सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस से संघर्ष करेंगे जिससे हम और हमारा देश सुरक्षित रहे 8 घंटे के कार्य दिवस को बरकरार रखने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे पूंजीवाद और उनकी सरकारों द्वारा सारा आर्थिक बोझ मेहनतकशों के कंधों पर डालने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि हम इनके तरीकों और कारगुजारीओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सौरव सिंह चौहान ने कहा की संकट की घड़ी में हम सब कोरोनावायरस से संघर्षरत हैं लेकिन सरकार उनका ओटी काट कर उनका आर्थिक नुकसान किया जा रहा है जो अन्याय है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश चंद्र यादव दुर्गादास राठौर आलोक सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

पीपी ई किट एव इक्कीस हजार का चेक डीएम को सौपा

 भानु प्रताप सिंह

कानपुर। अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक नगर इकाई के तत्वावधान मे टीम के सदस्यो ने जिलाधिकारी उनके आवास मे जाकर पीपीई किट एव 21 हजार की चेक सौपते हुए कोरोना की जंग से शीघ्र ही निजात मिल सकेगी। अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, गणेश दीक्षित एवं कल्याणपुर सचिव अनुपम दुबे ने  जिलाधिकारी को पीपीई किट सौपतेंं हुए बताया हमारी टीम गरीब असहाय लोगो को प्रतिदिन 500 लोगोंं के लिये खाना बनवाकर उनके घर जाकर लंच पैकेट बांंटती है जिससे कोई भूखा न सोयें। इस अवसर पर संस्था के शहर अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, गणेश दीझित, संजय भाटिया व अनुपम दूबे मौजूद रहे।

बीमारी से ऊबकर युवक ने फांसी लगा दी जान

दिव्या मिश्रा

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ शुक्रवार तड़के  19 वर्षीय युवक नूर आलम पुत्र अशरफ अली ने फाँसी लगाकर जान दे दी।परिजनो के अनुसार नूर आलम कई सालो से मधुमेह की बीमारी से ग्रसित था।

               नारामऊ निवासी 20 वर्षीय नूर आलम के परिजनों ने बताया कि वह करीब छः साल से मधुमेह की बीमारी से ग्रसित था। इलाज से कोई फायदा न मिलने पर वह निराश रहता था। कस्बे में ही बाइक सॢवस सेंटर चलाने वाले पिता अशरफ ने बताया तीन बेटों में नूर आलम सबसे बड़ा था। उसने इंटर तक पढ़ाई की थी। शुक्रवार तड़के नूर आलम ने घर की बकरियों को चारा देने के लिए मां शमशुलजहां से कमरे की चाबी ली। थोड़ी देर बार बकरियों की आवाज सुनकर जब शमशुलजहां कमरे के पास गईं तो कमरा अंदर से बन्द था। खिड़की झांककर देखा तो नूर आलम का शव टिन शेड में लगे एंगल में दुप्पट्टे के सहारे लटक रहा था। इसके बाद अशरफ के छोटे बेटे ने कमरे की कुण्डी को कड़ी मशक्कत से तोड़ने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा और फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बिठूर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया बीमारी से ऊब कर युवक ने फांसी लगाकर जान दी है।


,मजदूर दिवस पर चिन्हित कर सैकड़ों मजदूरों को वितरित की खाद्य सामग्री

दिव्या मिश्रा

 कानपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया की अगुवाई में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों को 1 हफ्ते की खाद्य सामग्री दी गई मर्तोलिया  ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है जिसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों के ऊपर पड़ रहा है रोज कमाने रोज खाने का जीवन बिताने वाले ऐसे मजदूरों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं

सरकार भी उन मजदूरों का सहयोग कर रही है जिनका श्रम कल्याण विभाग से रजिस्ट्रेशन है लेकिन शहर में लाखों मजदूर ऐसे भी हैं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है तो क्या उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए? हम लोगों ने लेबर कमिश्नर से मिलकर इन मजदूरों को उनका हक देने की बात कही है ज्ञापन देकर यूनियन के नेताओं ने मांग रखी कि इन मजदूरों को भी जीवन यापन के लिए मदद मिले।  राशन वितरण के अवसर पर श्याम देव सिंह, राजीव द्विवेदी,तुफैल अहमद खान नरेंद्र चंचल कुशवाहा, विवेक पांडे, अतुल कुशवाहा, लकी ठाकुर, अनवर अली, विकास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।