पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर

नगर निगम कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
 बृज भूषण यादव उर्फ राजेश


कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान में 7 मई 2020 को 12:00 बजे वार्ड संख्या 7 एवं 93  निराला नगर वार्ड कार्यालय के सामने सफाई कर्मचारियों को  माक्स,  दवा व सिरफ़ तथा बिस्किट एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया इस मौके पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रमिला निरंजन शुक्ला एवं जोनल स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौरसिया उपस्थित थे।


संगठन की ओर से संघ के महामन्त्री रमाकान्त मिश्र, सयुक्त मंत्री मुन्ना हजारिया, दिनेश गुप्त एवम वार्ड लिपिक  मनोज कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित था संघ के महामंत्री रमाकांत मिश्र ने कहा कि ऐसा करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है कोरोना जैसी महामारी महामारी में सफाई कर्मचारी पूरी तन्मयता से मेहनत कर रहे हैं ऐसी सफाई इसके पहले कभी भी नहीं दिखी इस मौके पर आम जनमानस से अपील किया गया की सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें और हौसला बढ़ाएं किसी तरह की अभद्रता और मारपीट न किया