पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर संपादक बृज भूषण यादव उर्फ राजेश

 





 





 नोडल अधिकारी ने चकरपुर मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों से वार्ता की


भानु प्रताप सिंह

 कानपुर। शहर की मुख्य सब्जी एवं फल मण्डी चकरपुर जहाँ किसान व दूसरे प्रदेशो से फलों कै ट्रकों द्वारा अवाक होती है लॉकडाउन -एक के दौरान यहा सौशर डिस्टेंसिंग का पालन न हो पाने को देखते हुये डीएम ने ऑड - इवेन  के अनुसार दुकान खोलने का आदेश दिया था। शासन ने इस व्यवस्था को बनाने के लिये प्रशासन की पीठ थपथपाई और इस फार्मूले को देखने के लिये शासन से सचिव स्तर के नोडल  अधिकारी कानपुर अनिल गर्ग ने चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी की व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि वर्तमान समय में ऑड-इवेन व्यवस्था लागू की गयी है उसी के आधार पर मण्डी संचालित हो रही । इस पर  अनिल गर्ग ने यहां के व्यवसाइयों के वार्ता की तो  सुनील कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कोई समस्या तो नही हो रही है अब मण्डी में भीड़ भी नही लगती है आने वाले व्यापरियों को आसानी से फल, सब्जियां उपलब्ध हो रही है। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने अन्य व्यापारियों से भी इस विषय में वार्ता की तो सभी के द्वारा संतोषजनक  उत्तर मिला। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  निर्देशित करते हुए कहा  कि जो भी व्यवसाई आपकी दुकान में आता  है उन सभी के हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए साथ ही आने वाले व्यापरियों को सैनेटाइजर  अवश्य दिया जाए और आने वाले सभी लोग मास्क लगाकर आए , इसका कड़ाई से अनुपालन  सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अंनत देव , जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी , नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण, मण्डी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

नाला सफाई में लगे कर्मचारियों को किया सम्मानित

दिव्या मिश्रा

कानपुर। बुध पूर्णिमा के अवसर पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तौलिया ने भगवान बुध के विचारों को व्यक्त करते हुये कहा कि सभी धर्म और जातियों का एक मूल मंत्र इंसानियत जिसके द्वारा हर उस व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए जो काम को पूजा समझ कर करता है।


लॉकडाउन के कारण जहां लोग अपने घरों में रह रहे हैं वही कोरोना महामारी से लड़ने वाले कोरोना फाइटर्स की अगली पंक्ति में खड़े यह सफाई कर्मी अद्वितीय हैं जो शहर को साफ सुथरा रखने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। असंगठित मजदूर द्वारा नाला सफाई के कार्य में लगे सफाई कर्मियों को विजय सिंह नेे माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने इन लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर माला पहनाकर सम्मानित किया और जनता से अपील की के कि ऐसे कर्मठ लोगों का सबको सम्मान करना चाहिए विजय सिंह मार्तोलिया द्वारा लॉक डाउन लगने के समय से स्वर्गीय इंदिरा गांधी कैंटीन से निराश्रित और असहाय लोगों को भोजन सामग्री तथा लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार के फैसले पर उठाई उंगली

रिचा अग्निहोत्री

कानपुर। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण हिंदुस्तान में 17 मई तक लॉक डाउन घोषित है, जिसके कारण समस्त व्यापारिक  वआर्थिक गतिविधियां थमी हुई हैं, लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद हैं प्रदेश में  30 जून तक सभी प्रकार के सामाजिक समारोहों पर रोक लगा दी गई है। 


ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने का आदेश 2 दिन पहले जारी किया गया था और शराब की दुकानों के खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का सुरा प्रेमियों ने जमकर मजाक उड़ाया था अब सरकार ने पान मसाले की बिक्री और उत्पादन से प्रतिबंध समाप्त कर दिया है शराब बिक्री चालू करवाने पर ही विपक्ष और समाजसेवी सरकार की आलोचना करने लगे थे लेकिन पान मसाला पर प्रतिबंध समाप्त करने के बाद उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने सरकार के फैसले पर उंगली उठाई है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि लॉक डाउन जनता के जीवन स्वास्थ्य और अच्छे के लिए है तो फिर शराब बीड़ी सिगरेट गुटखा पान पराग आदि नशीले पदार्थों पर छूट क्यों इससे पहले शराब बिक्री पर कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी भी सरकार को इसे पुनः प्रतिबंधित करने के लिए पत्र लिख चुके हैं उनका कहना है कि शराब की दुकानों पर खरीदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया यदि ऐसा ही चलता रहा तो आज तक जितने प्रयास किए गए हैं वह सब निरर्थक साबित होंगे।

संस्कृतभारती ने किया एक दिवसीय तकनीकि कार्यशाला आयोजन

पाँच राज्यों के संस्कृत विद्वानों, शिक्षकों और छात्रों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की सहभागिता

रचना यादव

 कानपुर। लॉकडाउन के कारण जहाँ एक ओर हजारों की संख्या में लोगों को संस्कृतभारती घर पर ही ऑनलाइन तथा वाट्सएप द्वारा संस्कृत सिखा रही है वहीं नयी तकनीकि के प्रयोग से संस्कृत सिखाने के लिये शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर रही है।


इसी क्रम में संस्कृतभारती, कानपुरप्रान्त के द्वारा एक दिवसीय तकनीकिकार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रशिक्षक संस्कृतभारती के प्रान्तीय वेबसाइट प्रमुख और आई0 आई0 टी0 कानपुर से अभियन्ता श्री सर्वज्ञशुक्ल थे जिन्होंने बड़े व्यवस्थित और सरल पद्धति से सभी प्रशिक्षुकों का मार्गदर्शन किया और पी0 पी0 टी0 (पॉवर प्वाइण्ट प्रिजेण्टेशन) का निर्माण तथा ज़ूम/स्काईप या अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के सहयोग से पी0 पी0 टी0 द्वारा ऑनलाइन संस्कृतकक्ष्या के  सञ्चालन का प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस तकनीकि कार्यशाला में पाँच राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के पुणे, कोटा, इन्दौर, ग्वालियर, देहरादून, आगरा, काशी, मिर्जापुर, लखनऊ, प्रयाग,  महोबा, फतेहपुर, इटावा, औरैया इत्यादि 20 जनपदों के 60 से अधिक संस्कृत विद्वानों, शिक्षकों और छात्रों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सहभागिता की। ध्येयमन्त्र के साथ स्वागत परिचय प्रान्त मन्त्री आचार्य चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने किया।कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुऐ संस्कृतभारती के क्षेत्रीय संघटनमन्त्री डॉ संजीव ने काशी से बताया कि वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप तीव्र गति से बदल रहा है, साथ ही लॉकडाउन के कालखण्ड में संस्कृत भाषा को सीखने की इच्छा भी समाज में निरन्तर बढ़ रही है। अतः उसी गति से हमें ऐसे संस्कृत विद्वानों और शिक्षकों की भी आवश्यकता है जो ऑनलाइन कक्ष्या के माध्यम से नवीन प्रयोगों के द्वारा सुगमता से समाज को संस्कृत का ज्ञान करा सके। अतः संस्कृतभारती पूरे प्रदेश में इस प्रकार की कार्यशालाओं के द्वारा शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर रही है। संस्कृत के शिक्षक भी बड़ी उत्सुकता से नवीन तकनीकों को सीख रहे हैं। 

 कार्यशाला के समापन पर  शान्तिमन्त्र का पाठ और उपस्थित महानुभावों तथा प्रशिक्षक श्रीमान् सर्वज्ञ शुक्ल के प्रति आभार ज्ञापन महानगर मन्त्री नरेन्द्र शास्त्री ने किया।इस अवसर पर डॉ उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ सुधाकरभट्ट, डॉ ईशनारायणद्विवेदी, डॉ सन्ध्या ठाकुर, ओमदत्त द्विवेदी, अमोल आर्य,आदि ने पूर्ण सहभागिता की।

लॉकडाउन का पालन करते हुये मनाई नरसिंह भगवान की जयंती

दिव्या मिश्रा

कानपुर। जगन्नाथ गली स्थित श्री जगन्नाथ महाराज मन्दिर बिरजी भगत में भगवान नरसिंह जी की जयंती मनाई गई श्री हरि विष्णु जी नरसिंह रुप मे मां लक्ष्मी के साथ भव्य प्रतिमा स्थापित हैं। भगवान का पंचामृतस्नानं से वैदिक रिति से अभिषेक पूजन हुआ तत्पश्चात भगवान की आरती कर भोग लगा कर प्रसाद दिया गया लाँकडाउन के कारण मन्दिर भक्तों के लिये बन्द रहा सोशल डिस्टेंस का पूजन मे पालन किया गया। ऐसा मानना है की दैत्यराज राजा हिरण्यकश्यप भागवान व धर्म विरोधी था लेकिन उसका पुत्र भक्त प्रहलाद श्रीहरि विष्णुजी का अन्नया भक्त था। हिरण्यकश्यप भक्त प्रहलाद पर अत्याचार की सभी सीमाओं को लांघते जा रहे थे।


बालक प्रहलाद की रक्षा के लियें श्री हरि विष्णु जी ने पध्मपुराण के अनुसार सतयुग मे वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को प्रकट होकर नरसिंह रुप हिरण्यकश्यप का वध करके भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी।वैष्णवों संप्रदाय के लोग विपत्ति के समय रक्षा करने वाले देवता के रुप मे पूजते हैं। आज वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी हैं।आरती मे प्रबन्धन सर्वकार ज्ञानेन्द्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, अरुण अग्रवाल, पुस्कार गुप्ता आदि।

मलिन बस्ती में वितरित किया जरूरत का सामान व मास्क

 रिचा अग्निहोत्री

कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन  से बेरोजगार हुए लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से नारी शक्ति वुमेन एम्पावर संस्था कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए दिन रात पूरी लगन से लगी है। इस क्रम में संस्था ने मास्क, सेनेटरी पैड और सब्जी का वितरण पशुपतिनाथ मंदिर पत्रकार पुरम के पास के स्लम एरिया मे किया।


संस्था की प्रभारी कविता दीक्षित ने बताया कि संस्था प्रथम लॉकडाउन की शुरुआत से ही समय-2 पर ज्यादातर मलिन बस्ती व गरीबों में राशन सामग्री, लंच पैकेट व जरूरत के सामान बांट रही है। मोनिका सविता और सुनीता चौधरी व रेनु वर्मा ने मलिन बस्ती की महिलाओं को मास्क व सेनेटरी पैड देकर महिलाओं को कोरोना से बचने के उपाय और साफ-सफाई का ध्यान रखने के और सोशल-डिस्टेनसिंग का ख्याल रखने को कहा। इस अवसर पर संस्था प्रभारी कविता दीक्षित के साथ मोनिका सविता, सुनीता चौधरी, रेनु वर्मा, नीतू श्रीवास्तव, तनुज पंकज,अनिता पांडेय, और माँ भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी की सचिव अनुराधा सिंह ने विकास नगर मलिन बस्ती में और सड़क पर निकल रहे लोगों को भी मास्क व सब्जी वितिरत की।