पारस प्रेम न्यूज़ कानपुर संपादक बृजभूषण यादव उर्फ राजेश

 





 





तीन हॉटस्पॉट से 9 पाजिटिव


राज्य पोर्टल एवं जिले के आंकडे में आठ की भिन्नत

भानु प्रताप सिंह

कानपुर। कोरोना से जूझते शहर में शुक्रवार को इस खतरनाक वायरस ने फिर से अपना असर दिखाया। शुक्रवार को कानपुर में नौ और केस पॉजीटिव मिली। इसी के साथ कानपुर में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के और करीब पहुंच गया है। शहर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 299 पर पहुंच गई है लेकिन सीएमओ का दावा है कि शहर में कुल मरीजों की संख्या अभी 293 है।


 आज भी जो मामले आए, वो हॉटस्पॉट से जुड़े हुए हैं. शुक्रवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की रिपोर्ट में नौ और कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें बेगमपुरवा के प्रापर्टी डीलर की पांच वर्षीय पुत्री, कर्नलगंज के जगइया पार्क की आठ वर्षीय बच्ची, हैलट के कोविड आइसीयू में दम तोडऩे वाली चुन्नीगंज की कोरोना पॉजिटिव महिला के पति व बेटी-दामाद, चमनगंज के पेशकार रोड के दो, कुलीबाजार एवं कर्नलगंज के एक-एक लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की लैब् से 169 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें यह नौ केस पॉजीटिव मिले हैं।

सीएमओ बोले अभी कुल संख्या 293 पर पहुंची

कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में उहापोह अभी भी काम हैं। कुछ रिपोर्टस के अनुसार शहर में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 299 पर पहुंच गई हैं। वहीं सीएमओ डॉ. एके शुक्ल की माने तो यह संख्या अभी 293 पर पहुंची है। इन मरीजों में छह की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 51 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

वही राज्य पोर्टल के रोजाना जारी आंकड़े और जिले में आंकड़े में आठ का अंतर है अपर निर्देशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव की संख्या 295 है जबकि राज्य मुख्यालय के पोर्टल के अनुसार जिले की संख्या 301 है। इन भिन्नताओं को लेकर मण्डलायुक्त बोवडे ने एडी हेल्थ को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। सीएओ ने जिले के आंकडे में अंतर में सुधार करने के लिये कहा था जिसमें सात पाजिटिव को दो बार फिडिंग हो गई है जिससे अंतर आ रहा है।


जिले में हॉटस्पॉट की संख्या घट कर रह गई 20


मंडलायुक्त के कैम्प कार्यालय मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता  में कोविद 19 की बैठक में डी आई जी डी एम तथा डब्ल्यू एच ओ के विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय हुआ कि जनपद में अभी 34 हॉट स्पॉट थे लेकिन जिन हॉटस्पॉट से पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं निकला है वह खत्म कर दिए जाएंगे इस तरह अब जिले में हॉटस्पॉट की संख्या  घट कर 20 राह गई।इसमे 18 रेड जोन तथा 02  ऑरेंज जोन ,शेष ग्रीन जोन होंगे।

     बैठक में मंडलायुक्त एवं नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने  निर्देशित किया कि इंदौर ,सूरत एवं अहमदाबाद से आने वाले श्रमिको की जांच में अत्यंत सतर्कता बरती जाय ।  क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी सजगता की जरूरत होगी। इन तीनो स्थानो से आये श्रमिकों का लगातार फॉलो अप जरूरी होगा। बैठक मे एडीजी जयनारायण सिंह आईजी मोहित  अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



खाकी पर कोरोना संकट,1 और सिपाही चपेट में

हॉट स्पॉट में ड्यूटी पर लगा एक और सिपाही हुआ संक्रमित

दिव्या मिश्रा

कानपुर। जिले ताबड़तोड़ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब कर्नलगंज थाने का एक सिपाही कोरोना की चपेट में आ गया है। कल्याणपुर निवासी सिपाही की ड्यूटी हॉट स्पॉट रहमानी मार्केट वाली गली में लगी थी। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के बाद सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। जिले में अब तक कुल 25 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।


कोरोना वायरस की अदृश्य बीमारी से 22 मार्च से लॉक डाउन पार्ट 1 से पार्ट 3 में भी  सभी पुलिस कर्मी दिन रात लोगो के लिए संकट मोचन का कार्य कर रहे है  अपने परिवार से दूर अपने फर्ज में लगे इन योद्धाओं ने लाकडाउन के 47 दिन हो चुके है लेकिन जिस तरह से यह कोरोना जैसी महामारी में लोगो की हर संभव मदद कर रहे है कोई भूखा न सोये उसे भोजन पहुंचना, जरूरतमंद बुजुर्ग मरीजो को मेडिसिन पहुंचाना ,इमरजेंसी केस में अपनी गाड़ी से मरीज को अस्पताल तक पहुंचना ।वैसे तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे है लेकिन लेकिन कोरोना माहमारी के इस संकट में पुलिस ने जो कर दिखाया है।शहर में कोरोना की इस लड़ाई में 25 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है।

रेड जोन में अब पुलिसकर्मी भी निरन्तर कोरोना वायरस के चपेट में आ रही है।अबतक कोरोना पॉजिटिव में 1 आरआई 1 इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेविल व 2 सब इंस्पेक्टर में महिला इंस्पेक्टर एलआईयू भी शामिल है। इन 25 मे एसएसपी पीआरओ, महिला एलआईयू इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर एक हैड कांस्टेविल समेत 19 पुलिसकर्मी है इनमे से 7 पुलिसकर्मी एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात है।

कानपुर प्रभारीआयुक्त एवं निदेशक ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

रिचा अग्निहोत्री

कानपुर। प्रभारी आयुक्त एवं निदेशय  गोविंद राजू एन0एस0 द्वारा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत उन्होंने  सबसे पहले  उर्सला  अस्पताल में स्थापित कंट्रोल रूम  का निरीक्षण किया । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण हो और  निस्तारित शिकायतों का रिकार्ड भी रहे । उन्होंने उर्सला के  डाटा फीडिंग कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया जहां पर सभी प्रकार  की फीडिंग की जा रही थी उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि   बहुत ही सावधानी के साथ फील्डिंग की जाए ताकि मॉनिटरिंग करने में समस्या न हो। तत्पश्चात उन्होंने नगर निगम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्तमान में आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी  की

उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं आए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए ,  निस्तारण इस प्रकार का हो कि संबंधित व्यक्ति पूर्ण रूप से संतुष्ट हो इस बात का भी विशेष ध्यान रहे। तत्पश्चात उन्होंने नगर निगम में ही स्थित टेलीमेडिसिन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभी तक कुल कितने मरीजों को टेलीमेडिसिन की  सुविधा दी गई इसके विषय में जानकारी कि तो उपस्थित कर्मी द्वारा बताया गया कि कुल 1310 लोगों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से सलाह दी गई, इस पर उन्होंने कहा कि जो सलाह दी जाती है उसकी दवा का नाम भी उन्हें व्हाट्सएप व टेक्स मैसेज के द्वारा  भेजी जाए ताकि मेडिकल स्टोर में उसे कोई असुविधा ना हो इस पर  उपस्थित कर्मी ने बताया कि जो दवा डॉक्टर द्वारा बताई जाती है वह व्हाट्सएप व टेक्स  मैसेज के द्वारा संबंधित को भेजा जाता है। उन्होंने इस समय डॉक्टर की उपस्थित न होने के विषय में जानकारी की तो कर्मी द्वारा  बताया कि अब सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक का समय है इस पर श्री गोविंद द्वारा पूछा गया कि क्या वर्तमान समय पर भी डॉक्टर उपलब्ध होंगे  इस इस पर उपस्थित तल कर्मी ने कहा हां उन्होंने टेलीमेडिसिन का नंबर लेकर कॉल करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने टेलीमेडिसिन की व्हाट्सएप कॉलिंग की जिस पर डॉक्टर श्री अमित सिंह द्वारा फोन अटेंड किया गया और जिलाधिकारी  को  उनके द्वारा पूछी गई सलाह के विषय मे  डॉ0 अमित सिंह द्वारा उनको जानकारी दी गई। तत्पश्चात उन्होंने केडीए में स्थापित भोजन वितरण व्यवस्था की जानकारी  करने हेतु निरीक्षण किया इस समय  इस्कॉन मंदिर द्वारा बनाए गए उनके कम्युनिटी किचन के भोजन पैकेट जो केडीए में पहुचे ही थे को देखा और उसकी  गुणवत्ता को देखा जो बहुत ही अच्छी थी। उन्होंने पूछा कि यह किस प्रकार वितरण किया जाता है इस पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी  द्वारा बताया गया कि संबंधित थानों द्वारा इस भोजन को वितरण करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने केडीए में एकत्रित सूखे  राशन को भी देखा । तत्पश्चात उन्होंने रेलवे लोको प्रशिक्षण केंद्र  का निरीक्षण किया ।जिसमें  कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है  यहां की कैंटीन को देखा जहां पर कोरोंटिन में रहने वालों के लिए रेलवे की  कैंटीन में ही भोजन बनाया जाता है कैंटीन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कैंटीन  बहुत ही साफ मिली । तत्पश्चात उन्होंने  चमनगंज हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया

शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर महिलाओं का फैसले पर सरकार से पुुुनः विचार आग्रह

कानपुर । लाॅक डाउन के चलते घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाली शराब की दुकानों को खोले जाने को लेकर शहर भर की महिलाओं का गुस्सा योगी सरकार के प्रति फूट पड़ा है, महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए शराब की दुकानों को खोले जाने का फैसला वापस लेने की मांग की है।

 प्रसपा महिला सभा कानपुर नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि जब देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी को लेकर अदालतें, स्कूल, माॅल, जिम, व्यापार, रेस्तरां मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर, सब बन्द है, तो सरकार ने शराब बिक्री की अनुमति देकर साबित कर दिया है कि शराब बिक्री भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है जिसके बल पर सरकार ने 5 टिॢलियन की अर्थव्यवस्था की परिकल्पना की होगी! अब तो कहना पड़ेगा कि शराब पिएगा इंडिया, तभी तो जिएगा इंडिया , सरकार का यह निण॔य भयावह  स्थिति पैदा कर सकता है, रेड जोन में भी शराब बिक्री की अनुमति दी गई है, जो उचित नहीं है, अब लोग सैकड़ो की तादाद में भीड़ लगा कर शराब की खरीद दारी कर रहे हैं खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है, खरीद दारो के ना तो मुॅह में मास्क है ना ही हाथ में ग्लब्स, ना ही सेनेटाइजर, आगे कहा कि जिसके पास रुपया पैसा वह शराब खरीद लेगा जिसके पास नहीं है  वह अपनी गृहणियों पर प्रताड़ित कर अत्याचार करेगा! जिससे घरेलू हिंसा बढ़ेगी ! उक्त फैसले कोवापस लिया जाए।

  समाजवादी पार्टी कानपुर/नगर ग्रामीण पूर्व महिला सभा अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी ने कहा कि शराब की दुकानें खोलना उचित नहीं है इससे हिंसा को बल मिलेगा! सरकार का किया धरा सब मिट्टी में मिल गया! शराब की दुकानो में भारी भीड़ देखकर कोरोना महामारी का खतरा और अधिक बढ़ गया! अगर शराब की दुकानें जल्द बन्द नही कराई गई तो सरकार गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें! उन्होंने कहा कि 45 दिनों से शहर का जन मानस अपने अपने घरों में कैद होकर सरकार की मुहिम का जबर्दस्त पालन कर रहा था! वही सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति देकर महिलाओं पर महा हिंसा की बाढ़ खड़ी कर दी है, जिससे सरकार के प्रति महिलाओं में आक्रोश फूट पड़ा है! नमामि गंगे प्रदेश सहसंयोजक किरन निषाद का कहना है कि सरकार का यह फैसला जल्द बाजी भरा है, इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।

शहर कांग्रेस कमेटी ग्रामीण महिला सभा अध्यक्ष श्री मती उषा रानी कोरी ने कहा कि एक ओर काफी दिनों से लाॅक डाउन के चलते घर के पुरुष वर्ग को शराब छोड़ने का एक अच्छा अवसर मिला था! वही दूसरी ओर शराब की दुकान खुलते ही वह हिंसा करने पर आमादा हो गयें है, लाॅक डाउन के रहते आमदनी तो ठप पड़ी है, और खर्चे चार गुना हो गये हैं, और बचत तो हम महिलाएं नोटबंदी के दौर में ही गंवा चुके हैं।

कानपुर पूर्व बसपा महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद का कहना है कि राज्य में तम्बाकू तथा निकोटिन युक्त पान मसाला के निर्माण भण्डारण तथा बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रखना चाहिए, जब सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहाँ था कि लोग गुटका और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों, और सार्वजनिक स्थानो में थूकते है जिससे कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता है, यह सब नशे की दुकानें खोल कर सरकार क्या साबित करना चाहती है! जिन दुकानों को खुलवाना चाहिए वह तो सब बन्द कराये है उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार आई हैं तब से जनता को सिर्फ परेशान लाइन में खड़े होने के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है कभी मोमबत्ती जलवाते है, तो कभी थाली कटोरी शंख बजाने को जन हित में संदेश जारी करते हैं, एक तो नोटबंदी से वैसे ही व्यापार सारा चौपट हो गया है, लाॅक डाउन में शराब की दुकानें खोल कर घरेलू हिंसा को दावत दे दी है।