समाजसेवी द्वारा सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
बृज भूषण यादव उर्फ राजेश
कानपुर वरिष्ठ समाजसेवी जय बाजपेई द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने में महती भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें कोरोना से बचाव के लिए बचाव किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जय बाजपेई ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोविड-19 वायरस की चपेट में है भारत भी इससे अछूता नहीं है और कानपुर में भी इस महामारी ने अपने पैर पसार लिए हैं इसलिए पूरे देश में लॉक डाउन है लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं लेकिन सफाई कर्मी इस महामारी में भी कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं और हमारे शहर को स्वच्छ बनाने में अथक मेहनत कर रहे हैं आज उन्हें सम्मानित कर हमें संतुष्टि और गर्व हो रहा है क्योंकि इन्हीं के परिश्रम का प्रतिफल है कि हमारा शहर साफ रहता है और बीमारियों से बचाव होता है आज इन कोरोना वारियर्स को राशन किट मास्क सैनिटाइजर प्रदान किया गया है
जिससे यह लोग अपने को सुरक्षित रखते हुए शहर को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकें। जय बाजपेई द्वारा कानपुर में लॉक डाउन होने के समय से ही प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों को राशन वितरण किया जाता रहा है और उनका कहना है कि जब तक शहर में लॉक डाउन चलेगा तब तक उनके द्वारा राशन वितरित किया जाता रहेगा।