ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाआपदा में शराब बिक्री पर जताई सख्त नाराजगी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
विषम आपदा में सब कुछ बंद कराकर शराब के ठेके खोलना देश की जनता के साथ खिलवाड़-शिवमंगल सिंह
शराब के ठेके खोलने से कोरोना महामारी के साथ-साथ भारी संख्या में बढ़ेंगे अपराध जनता होगी तवाह- शिवमंगल सिंह
बृज भूषण यादव उर्फ राजेश संपादक
कानपुर देशव्यापी गैर राजनैतिक अभियान "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने कोविड-19 महाआपदा के समय केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकांश प्रदेशों में शराब की बिक्री पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर, तुरंत शराब की बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने पत्र में लिखा,कि 2011 से समाज हित में चलाए जा रहे गैर राजनैतिक व सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे"ऑपरेशन- विजय" के अनुसार सभी सामाजिक बुराइयों की जड़ नशा जिसके कारण समाज में एक पिता अपनी बेटी से व भाई अपनी बहन से भी दुराचार करने में पीछे नहीं रहा, ऐसी समाज की सबसे खतरनाक बुराई नशा को इस विषम आपदा में सब कुछ बंद करा कर शराब के ठेकों को खोलना देश व समाज के लिए खतरनाक है। जिसके कारण देश के अंदर कोरोना संक्रमण के साथ-साथ, अपराधों में भारी बढ़ोतरी एवं घरेलू कलह के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाॅक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ेगी।
उन्होंने लिखा कि यदि देश व समाज हित में "ऑपरेशन-विजय" के इस सुझाव पर उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो लॉक डाउन के बाद "ऑपरेशन-विजय" अपनी विचारधारा वाले गैर राजनीतिक एवं समाजसेवियों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा
अंत में उन्होंने लिखा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से केंद्र एवं प्रदेश सरकारें "ऑपरेशन-विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के सुझावों को समाज हित में मानती रही हैं, उसी तरह इस अति महत्वपूर्ण सुझाव को भी मानकर देश की अधिकांश नाराज जनता को एक अच्छा संदेश देकर, अपना और "ऑपरेशन-विजय" का विश्वास कायम रखेंगी।